सोयाबीन के बाजार की तेजी मंदी का क्या है समीकरण | बाजार तेज होगा या नहीं यहाँ जाने
किसान साथियो व्यपारी भाइयो सोयाबीन बाजार में फिलहाल स्थिरता बनी हुई है। सोया मील की कमजोर मांग के कारण बाजार से तेजी ने दूरी बना रखी है। महाराष्ट्र के कीर्ति प्लांट में कल सोयाबीन का भाव घटकर ₹4310 रह गया। विदेशी तेलों पर ड्यूटी बढ़ाने की चर्चा गर्म है, लेकिन अगर यह फैसला लागू भी होता है, तो भी सोयाबीन को इससे बहुत ज्यादा समर्थन मिलना कठिन रहेगा। सोया मील के निर्यात को बढ़ावा देना आवश्यक है ताकि किसानों को उचित भाव मिल सके। नोट :- अगर आपको धान, चावल, सरसों, सोयाबीन, और चना के लाइव भाव चाइये तो आप 500 रुपए दे कर 6 महीनो तक लाइव भाव की सर्विस ले सकते है | जिन्हे लेनी है वही व्हाट्सअप पर मैसेज करे 9518288171 इस नंबर पर खाली भाव पूछने के लिए काल या मैसेज ना करे |
मंडियों में क्या मिल रहे हैं टॉप रेट
प्रमुख भावों की बात करें तो, गोयल कोटा में ₹4150, जोबट मंडी में ₹3800, अलिराजपुर मंडी में ₹3900, इंदौर मंडी में ₹4200/4275, हरदा मंडी में ₹4050/4300, उज्जैन मंडी में ₹3975/4175, गदरवाड़ा मंडी में ₹3600/4000, सागर मंडी में ₹3500/4100, बीना मंडी में ₹3800/4050, अशोकनगर मंडी में ₹3800/4100, मंदसौर मंडी में ₹3800/4200, लातूर मंडी में ₹4000/4200, राजकोट मंडी में ₹4200/4500 और दाहोद मंडी में ₹4150/4175 पर कारोबार हो रहा है।
प्लांटों पर क्या है रुझान
सोया प्लांट्स की बात करें तो मध्य प्रदेश में ABIS बदनावर पर सोयाबीन कर भाव ₹4210, धानुका सोया नीमच ₹4240, नीमच प्रोटीन ₹4250, पतांजलि फूड ₹4180, सूर्या फूड मंदसौर ₹4250, सालासर हरदा ₹4255, मित्तल सोया देवास ₹4200, खंडवा आइल ₹4185, अवी एग्री उज्जैन ₹4225 पर बंद हुआ। महाराष्ट्र में दीसान और ओमश्री ₹4325, श्रीनिवास कैटलफीड ₹4270, सदगुरु सोलापुर ₹4300, बैतूल ₹4330, एकदंत (कुशनूर) ₹4300 और सन स्टार कोल्हापुर पर ₹4325 के रेट पर कारोबार हुआ।
आवक और औसत भाव
पुरे भारत में कुल सोयाबीन आवक 2,70,000 बैग्स रही। मध्य प्रदेश में 1,25,000 बैग्स की आवक के साथ मंडी भाव ₹3900/4200 और प्लांट भाव ₹4175/4300 दर्ज किया गया। महाराष्ट्र में भी 1,25,000 बैग्स की आवक हुई, जहां मंडी भाव ₹3900/4250 और प्लांट भाव ₹4200/4325 पर रहा। राजस्थान में 12,000 बैग्स की आवक के साथ मंडी भाव ₹3900/4150 और प्लांट भाव ₹4175/4275 दर्ज किया गया, जबकि अन्य राज्यों से 8,000 बैग्स की आवक देखी गई।
विदेशों से क्या हैं खबरें
अर्जेंटीना में अनुकूल मौसम की वजह से CBOT सोयाबीन में गिरावट दर्ज की गई है। आगामी दो सप्ताह में अर्जेंटीना में बारिश जारी रहने की संभावना है, जिससे फसल की स्थिति मजबूत बनी हुई है। इसी बीच, एगरूरल ने ब्राजील के सोयाबीन उत्पादन पूर्वानुमान को 171 मिलियन टन से घटाकर 168.2 मिलियन टन कर दिया है। हालांकि, यह कटौती बाजार में ज्यादा असर नहीं डाल रही क्योंकि यह अब तक की सबसे बड़ी ब्राजीलियन सोया फसल होगी।
सोया तेल पर क्या है अपडेट
सोया तेल बाजार में मुनाफावसूली के कारण कल सोया तेल के दाम 2 रुपये प्रति किलो तक गिर गए। अमेरिकी बाजार में CBOT सोया तेल (मई) 47 के प्रतिरोध स्तर को पार करने में असफल रहा, जिससे इसमें कमजोरी बनी हुई है। अमेरिका में सोया तेल का स्टॉक बढ़ा है और ताजा ट्रिगर की कमी के कारण बाजार में तेजी सीमित दिखाई दे रही है। मौजूदा फंडामेंटल्स को देखते हुए सोया तेल के 45 से 47 के स्तर के बीच कारोबार करने की संभावना बनी हुई है।
सोया मील की कमजोर मांग
वर्तमान में सोया मील की मांग में सुधार नहीं हो रहा है, जिसके कारण सोयाबीन में भी कोई बड़ी तेजी नहीं आ रही। कल महाराष्ट्र के कीर्ति प्लांट में सोयाबीन का भाव घटकर 4310 रुपये पर आ गया। बाजार में विदेशी तेलों पर ड्यूटी बढ़ाने की चर्चाएं जोरों पर हैं, लेकिन अगर यह फैसला लागू होता भी है तो सोयाबीन को इससे अधिक समर्थन मिलना कठिन होगा। सोयाबीन किसानों को उचित भाव दिलाने के लिए सरकार को सोया मील निर्यात को बढ़ावा देने के प्रयास करने चाहिए। जब तक सोया मील की मांग में सुधार नहीं होगा, तब तक सोयाबीन बाजार में मजबूती आने की संभावना कम रहेगी।
पाम तेल और मलेशिया बाजार अपडेट
मलेशिया पाम तेल बाजार (KLC) ने सोया तेल की मजबूती के चलते बढ़त के साथ शुरुआत की, लेकिन चीन के डालियान बाजार (DCE) में कमजोरी के कारण यह बढ़त ज्यादा देर तक टिक नहीं पाई। भारत और अन्य देशों से मांग सुस्त बनी हुई है, जिससे फंडामेंटल कमजोर दिख रहे हैं। केएलसी (मई) 4700 के प्रतिरोध स्तर को पार नहीं कर सका, जबकि 4500 का स्तर मजबूत सपोर्ट बना हुआ है। मौजूदा संकेतों को देखते हुए, केएलसी आने वाले दिनों में 4500-4700 के दायरे में कारोबार कर सकता है। आज KLC 66 रिंगित की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है ।
आगे के लिए क्या हैं संकेत
भारतीय बाजार में खाद्य तेल की कीमतों को समर्थन देने के लिए आयात शुल्क बढ़ाने की अटकलें जारी हैं, जिससे बाजार को मजबूती मिल सकती है। त्योहारी सीजन और शादियों की बढ़ती मांग के कारण बाजार में कुछ तेजी देखने को मिल सकती है। हालांकि, नए ट्रिगर की कमी और ऊंचे स्तरों से मुनाफावसूली की आशंका के चलते यह तेजी सीमित रह सकती है। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में लगातार उतार-चढ़ाव बना हुआ है, जिससे घरेलू बाजार को कोई ठोस दिशा नहीं मिल रही। नोट :- अगर आपको धान, चावल, सरसों, सोयाबीन, और चना के लाइव भाव चाइये तो आप 500 रुपए दे कर 6 महीनो तक लाइव भाव की सर्विस ले सकते है | जिन्हे लेनी है वही व्हाट्सअप पर मैसेज करे 9518288171 इस नंबर पर खाली भाव पूछने के लिए काल या मैसेज ना करे | वर्तमान में भारतीय बाजार किसी मजबूत फंडामेंटल्स या विदेशी बाजारों के सपोर्ट पर नहीं चल रहा है। सोयाबीन की कीमतों में सुधार के लिए सरकार को सोया मील निर्यात को प्रोत्साहित करना होगा। बाजार अब सट्टा गतिविधियों पर निर्भर हो गया है, जिससे निवेशकों को सावधानी बरतने की जरूरत है। मौजूदा स्थिति में सीमित स्टॉक रखना और जोखिम से बचना ही समझदारी होगी। बाकि व्यापार अपने विवेक से करे
👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट
👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव
👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें
About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।