नरमा कपास के भाव कितने है तेजी आने के चांस | जाने पूरी जानकारी इस रिपोर्ट में
किसान भाइयों इस समय कपास की पहली चुगाई हो चुकी है और इस चुगाई के साथ-साथ मंडियों में नरमा कपास की आवक भी बढ़ने लगी है किसान भाई मंडियों में नई और पुरानी दोनों प्रकार की कपास को निकाल रहे हैं। इस समय नरमा कपास के भाव में भी बदलाव देखने को मिल रहा है। नरमा कपास की मंडी भाव रिपोर्ट में हम आपको बताएंगे कि नरमा कपास के भाव में क्या बदलाव आया है और इसके पीछे के कारण क्या हैं। साथ ही, हम आपको बताएंगे कि आगे नरमा कपास के भाव में क्या बदलाव आ सकता है। आज हमें नरमा कपास के भावों में आई तेजी मंदी पर विस्तार से चर्चा करेंगे, और यह जानने की कोशिश करेंगे की आने वाले समय में कपास के दामों में कितना अंतर होने की संभावना है। किसान भाइयों विश्वसनीय सूत्रों और प्राप्त ताजा आंकड़ों के अनुसार नरमा कपास के भाव में तेजी आने की उम्मीदें दिखाई दे रही है, इसके कई कारण हैं। कपास की खेती अधिकतर भारत के उत्तरी क्षेत्र में की जाती है। एक सर्वे के अनुसार इस साल नरमा कपास की बिजाई बहुत ही कम बताई जा रही है, और ऊपर से अधिक बारिश के कारण कपास की फसल में भारी नुकसान की संभावना बताई जा रही है, हांलांकि कपास में कीड़े और बीमारियों से नुकसान की संभावना बहुत ही कम बताई गई है। चावल के लाइव भाव देखने के लिए लिंक पर क्लिक करे
हमारी टीम के द्वारा किए गए एक सर्वे में हरियाणा और राजस्थान के कुछ क्षेत्रों में कपास की पहली चुगाई में कीड़े का नुकसान बहुत ही कम पाया गया है। किसानों का कहना है कि पहली चुगाई की कपास की क्वालिटी बहुत ही शानदार आ रही है जिसका मंडी में अच्छा भाव प्राप्त हो रहा है। दूसरी चुगाई के बारे में पूछने पर उन्होंने बताया कि कपास की दूसरी चुगाई में थोड़ी बहुत समस्या आ सकती है, लेकिन बरसात के कारण कपास की फसल में भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है, जिसके कारण कपास के उत्पादन पर बहुत अधिक असर पड़ता दिखाई दे रहा है। किसान भाइयों एक तो पहले से ही नरमा का स्टॉक काफी कम था और इस बार भी नरमा का उत्पादन बहुत ही कम बताया जा रहा है, जो नरमा कपास की मांग और आपूर्ति का संतुलन बिगड़ सकता है,इसलिए अनुमान लगाया जा सकता है कि कपास के भाव में तेजी की उम्मीद अधिक बनी हुई है, कुछ जानकारों का कहना तो यह है कि इस बार कपास का भाव 9000 रूपए प्रति क्विंटल के मूल्य को पार कर देगा, क्योंकि बढ़िया क्वालिटी की कपास का भाव लगभग 8000 के आसपास तो पहुंच ही चुका है। आईए जानते हैं देश की अलग-अलग मंडियों में नरमा कपास के आज के ताजा भाव क्या है।
हरियाणा की मंडी में क्या मिल रहे है भाव
किसान भाइयों हरियाणा की मंडियों में कपास की आवक बहुत ही कम हो रही है, लेकिन अभी यह बताना थोड़ा मुश्किल है कि कपास की आवक कितनी बढ़ सकती है। अगर हरियाणा की मंडियों में नरमा कपास के भाव की बात करें तो हिसार मंडी में 6920 रुपये प्रति क्विंटल,उचाना मंडी में 7200 रुपये प्रति क्विंटल, भट्टू कला मंडी में 7000 से 7350 रुपये प्रति क्विंटल,जींद मंडी में 7400 से 8000 रुपये प्रति क्विंटल, अटेली मंडी में 7100 से 7300 रुपये प्रति क्विंटल, फतेहाबाद मंडी में 7125 रुपए प्रति क्विंटल, डींग मंडी में 7466 रुपए प्रति क्विंटल, सिरसा मंडी में 7340 रुपए प्रति क्विंटल, और उकलाना मंडी में 7570 प्रति क्विंटल आज के टॉप के भाव रहे।
राजस्थान की मंडी में क्या मिल रहे है भाव
दोस्तों राजस्थान की मंडियों की बात की जाए तो राजस्थान की मंडियों में नरमा कपास के भाव,श्री गंगानगर मंडी में 7381 रुपये प्रति क्विंटल, हनुमानगढ़ मंडी में 7450 रुपये प्रति क्विंटल,विजयनगर मंडीं में 6450 रुपये प्रति क्विंटल,अनूपगढ़ मंडी में 6300 से 6500 रुपये प्रति क्विंटल, संगरिया मंडी में 6528 प्रति क्विंटल, खाजूवाला में 6910 प्रति क्विंटल, और रावतसर में 6500 प्रति क्विंटल बढ़िया कपास के भाव रहे। चावल के लाइव भाव देखने के लिए लिंक पर क्लिक करे
पंजाब की मंडी में क्या मिल रहे है भाव
अगर पंजाब की मंडियों आज के नरमा भाव की बात की जाए तो,संगत मंडी में 7500 रुपये प्रति क्विंटल, मानसा मंडी में 7500 से 7800 रुपये प्रति क्विंटल, अबर मंडी में 7000 से 7380 रुपये प्रति क्विंटल, अहमदगढ़ मंडी में 6500 प्रति क्विंटल, फाजिल्का मंडी में 6550 प्रति क्विंटल, मलोत मंडी में 6450 प्रति क्विंटल, और अबोहर में 7300 प्रति कुंतल उत्तम क्वालिटी की कपास के भाव रहे। इसके अलावा गुजरात की राजकोट मंडी में 6250 से 8200 प्रति क्विंटल, उत्तर प्रदेश की कोसीकला मंडी में 6000 प्रति क्विंटल, तेलंगाना की मंडियों में 7000 से 7200 प्रति क्विंटल, तमिलनाडु की मंडियों में 6000 से 6500 प्रति क्विंटल, और कुक्सी मंडी में 7900 से 8000 टॉप बढ़िया क्वालिटी की कपास के भाव रहे।
आगे क्या रहा सकता है भाव
किसान भाइयों जिस प्रकार थोड़ा-थोड़ा करके कपास के भाव में तेजी बन रही है जिसके कारण किसान भाइयों ने कपास की फसल को रोकना शुरू कर दिया है मंडियों में कपास कि आवक बहुत ही कम हो रही है। कपास की आवक का सही अनुमान दूसरी चुगाई के बाद ही लगाया जा सकता है। किसान पुरानी कपास को भी सोच समझकर निकल रहे हैं, इसीलिए अभी यह कहना थोड़ा मुश्किल है कि इस बार कपास का उत्पादन कितना होने की उम्मीद है और आने वाले समय में बाजार में कपास की कितनी आवक बढ़ सकती है,कपास के उत्पादन का सही मूल्यांकन कपास के दामों में अहम भूमिका निभा सकता है। जैसे-जैसे कपास की फसल बाजार में आएगी वैसे ही कपास के भावों का रुख भी सामने आता चला जाएगा। ताजा जानकारी के अनुसार नरमा कपास के भाव में वृद्धि होने का अनुमान है, लेकिन बाजार में किसी भी कारणो से उतार चढ़ाव बन सकता है, इसीलिए किसान भाइयों को सलाह दी जाती है कि वह अपनी जरूरत के हिसाब से कपास को थोड़ा-थोड़ा करके निकलते रहे। किसान भाई फसल की खरीद बेच अपने रिस्क पर करें। कोई भी व्यापार करने से पहले विशेषज्ञों व सलाहकारों की सलाह अवश्य लें और व्यापार अपने विवेक और समझ से करें।
👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट
👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव
👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें
About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।