Movie prime

सरसों के बाजार में आज क्या है माहौल | तेजी रहेगी या मंदी देखें रिपोर्ट

सरसों के बाजार में आज क्या है माहौल | तेजी रहेगी या मंदी देखें रिपोर्ट
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

साथियो हमने कल की रिपोर्ट में भी बताया था कि सरसों के भाव को लेकर व्यापारियों के मन में थोड़ा असमंजस बना हुआ है। घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में ऐसी खबरें चल रही हो जो सरसों के भाव को उपर या नीचे करने का दम तो रखती हैं लेकिन ये सारी खबरें अनुमान भर हैं। अल नीनो के प्रभाव को लेकर कुछ भी सटीकता से नहीं कहा जा सकता। ऐसे ही मलेशिया और इंडोनेशिया में पाम तेल के उत्पादन को लेकर भी अलग अलग रिपोर्ट आ रही है। रिसर्च एजेंसियां अपनी सहूलियत के हिसाब से डाटा को उपर नीचे कर रही हैं। इन सब में पुख्ता तौर पर यही कहा जा सकता है कि भारत में त्योहारी सीज़न की डिमांड निकल रही है जिसके कारण भाव में सुधार बना है और यह सुधार आगे भी जारी रहने की उम्मीद है। आज की रिपोर्ट में हम सरसों के बाजर का बारीकी से विश्लेषण करेंगे।

ताजा मार्केट अपडेट
बढ़े हुए भाव पर तेल मिलों की मांग कम होने के कारण बुधवार को सरसों में जो तेजी का माहौल बनना चाहिए थे वह बनता नहीं दिखा। घरेलू बाजार में सरसों की कीमतों में स्थिरता से लेकर मामूली तेजी का माहौल देखने को मिला। । जयपुर में कंडीशन 42 लैब की सरसों के भाव 25 रुपये तेजी होकर 5800 रुपये प्रति क्विंटल पर पहुंच गए। जबकि भरतपुर में सरसों 30 रुपये तेज होकर 5460 रुपये प्रति क्विंटल हो गई। रेवाड़ी में सरसों का टॉप भाव 5500 का रहा जबकि च दादरी में 5650 तक के भाव रहे। गंगापुर मंडी में सरसों 60 रुपये तेज होकर 5481 पर बिकी। इस दौरान सरसों की दैनिक आवक 4.75 लाख बोरियों के पूर्व स्तर पर स्थिर बनी रही ।

प्लांटों पर तेज हुए सरसों के रेट
बुधवार को ब्रांडेड तेल प्लांटों के दिन में कई बार भाव में घट बढ़ की। शाम को घरेलू डिमांड को बढ़ते देख ब्रांडेड तेल मिलों ने सरसों के भाव में 50 से 75 रुपये प्रति क्विंटल का सुधार किया। सलोनी प्लान्ट पर सरसों के भाव 75 रुपये तेज होकर 6225 के स्तर पर पहुंच गए। आगरा में शारदा और बीपी प्लान्ट पर सरसों का रेट 6000 रुपये का रहा। गोयल कोटा प्लान्ट पर सरसों की खरीद 5700 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से की गई।

हाजिर मंडियों के ताजा भाव
हाजिर मंडियों के ताजा भाव की बात करें तो राजस्थान की नोहर मंडी में सरसों का रेट 5450 रायसिंहनगर मंडी में सरसों का रेट 5307, गजसिंहपुर मंडी में सरसों का भाव 5353, पीलीबंगा मंडी में सरसों का रेट 5206, घड़साना मंडी में सरसों का रेट 5254, श्रीगंगानगर मंडी में सरसों का रेट 5371, अनूपगढ़ मंडी में सरसों का भाव 5334, जैतसर मंडी में सरसों का भाव 5272 संगरिया मंडी में सरसों का भाव 5385 रावला मंडी में सरसों का भाव 5365, खेरली मंडी में सरसों का भाव 5450 केकड़ी मंडी में सरसों का रेट 5350 कोटा मंडी में सरसों का भाव 5200 सुमेरपुर मंडी में सरसों का भाव 5610 बीकानेर मंडी में सरसों का रेट 5150 गोलूवाला मंडी में सरसों का भाव 5145 का रहा। हरियाणा की मंडियों की बात करें तो आदमपुर मंडी में सरसों का रेट 5350, ऐलनाबाद मंडी में सरसों का रेट 5390, सिरसा मंडी में सरसों का रेट 5350, बरवाला मंडी में सरसों का रेट 5350 और रेवाड़ी मंडी में सरसों का टॉप भाव 5500 का रहा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि घरेलू बाजार में सरसों तेल की कीमतों में लगातार तीसरे दिन हल्का सुधार आया हुआ है जबकि सरसों खल के भाव में भी सुधार का रूझान बना हुआ है ।

विदेशी बाजारों की अपडेट
मलेशियाई पाम तेल के वायदा भाव में बुधवार को लगातार दूसरे सत्र में गिरावट दर्ज की गई। जानकारों के अनुसार स्थानीय मुद्रा मजबूत होने के साथ ही अमेरिकी सोया तेल की शुरुआती बढ़त कम होने से यह नरमी देखने को मिली है। बर्सा मलेशिया डेरिवेटिव्स एक्सचेंज (बीएमडी) पर अक्टूबर के पाम तेल वायदा अनुबंध में 0.07 फीसदी की गिरावट के बाद भाव 4,063 रिंगिट प्रति टन रह गए। इस दौरान शिकागो में सोया तेल की कीमतें 0.9 फीसदी तक कमजोर हुई। हालांकि, डालियान का सबसे सक्रिय सोया तेल वायदा अनुबंध 1.25 फीसदी तक तेज हुआ , जबकि इसका पाम तेल वायदा अनुबंध 1.72 फीसदी तक बढ़ गया । जानकारों के अनुसार सुबह के सत्र में मलेशिया में दाम तेज खुले थे, लेकिन शिकागो में सोया तेल के दाम कमजोर होने के साथ ही मजबूत रिंगिट और निवेशकों की बिकवाली बनी रहने से पाम वायदा कारोबार दिन के अंत में गिर गया। रिपोर्ट लिखे जाने तक आज मलेशियाई बाजार फ्लैट यानि कि बिना किसी तेजी मंदी के साथ कारोबार कर रहे थे। चीन के बाजार से भी लगभग ऐसा ही रूझान होने की रिपोर्ट मिली है।

सरसों में आज कितनी तेजी मंदी
साथियो आज के बाजार की बात करें तो सरसों के भाव में आज स्थिरता से लेकर मामूली गिरावट रहने के ही आसार हैं। अगर दिन में कोई बड़ी खबर नहीं आती है तो बाजार के लगभग स्थिर रहने की उम्मीद है। बाजार 20-30-50 के तेजी मंदी के दायरे में बना रहेगा। जानकारों का कहना है कि थोड़ी लंबी अवधि को लेकर चलें तो सरसों में यहां से आगे 200 रुपये प्रति क्विंटल का सुधार बन सकता है।

WhatsApp पर भाव देखने के लिए हमारा ग्रुप जॉइन करे 

👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट

👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव

👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें

About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट(Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों  को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।