Movie prime

चना के बाजार में आगे क्या हो सकता है | जाने पूरी जानकारी इस रिपोर्ट में

चना के बाजार में आगे क्या हो सकता है | जाने पूरी जानकारी इस रिपोर्ट में
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

किसान साथियो घटते भावों के कारण बिकवाली कमजोर पड़ने और लिवाली बेहतर होने से पिछले सप्ताह चना की कीमतों में तेजी का रुख रहा। हालांकि, सप्ताह के अंत में लिवाली कुछ शांत हो गई, जिससे कीमतों में हल्की नरमी दर्ज की गई। अबारेस ने अपनी नई रिपोर्ट में 2024-25 सीजन के दौरान 11 लाख टन चना के घरेलू उत्पादन का अनुमान लगाया है। अबारेस की रिपोर्ट में ऑस्ट्रेलिया में सभी शीतकालीन दलहन फसलों का बिजाई क्षेत्र पिछले साल के मुकाबले 17 प्रतिशत बढ़कर इस बार 25 लाख हेक्टेयर पहुंचने की संभावना व्यक्त की गई है। इसके तहत विशेष रूप से चना और मसूर के क्षेत्रफल में अच्छी वृद्धि होने का अनुमान है।

किसानों को इस वर्ष चना की तेजी से भारी लाभ प्राप्त होने की उम्मीद है। क्वींसलैंड और न्यू साउथ वेल्स जैसे प्रमुख उत्पादक प्रांतों में चना की बिजाई के लिए मौसम भी अनुकूल बना हुआ है। पिछले वर्ष की तुलना में इस बार वहां चना का उत्पादन 133 प्रतिशत बढ़ने का अनुमान है। इस सप्ताह ऑस्ट्रेलिया में चना के सीएंडएफ भाव 20 डॉलर बढ़कर रेडी 870 डॉलर और नवंबर-दिसंबर के लिए 880 डॉलर प्रति टन हो गए। दाल मिलर्स की मांग में सुधार होने से इस सप्ताह दिल्ली में चना की कीमतों में 75-100 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी दर्ज की गई। इस बढ़ोतरी के साथ भाव सप्ताहांत में मध्य प्रदेश लाइन 7125-7150 रुपए और राजस्थान लाइन 7175-7225 रुपए प्रति क्विंटल हो गए।

ताजा मार्किट अपडेट
दाल मिलर्स की मांग बढ़ने से इस सप्ताह राजस्थान में चना की कीमतों में 100-200 रुपए प्रति क्विंटल की वृद्धि देखी गई। इस वृद्धि के साथ, सप्ताहांत में जोधपुर में भाव 5650-6650 रुपए, जयपुर में 7200-7250 रुपए, बीकानेर में 6750-6800 रुपए, किशनगढ़ में 6600 रुपए, और कोटा में 6200-6525 रुपए प्रति क्विंटल हो गए। बिकवाली शांत रहने और लिवाली मजबूत होने के कारण इस सप्ताह मध्य प्रदेश में चना की कीमतों में भी 100-200 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी हुई। इस बढ़ोतरी के साथ, सप्ताहांत में अशोकनगर में भाव 6700-6850 रुपए, बीना में 6600-6750 रुपए, गंजबासोदा में 6500-6800 रुपए, कटनी में 7000-7075 रुपए, और इंदौर में 7150-7200 रुपए प्रति क्विंटल हो गए।

चना में आगे क्या होगा
साथियो देसी चने की आवक राजस्थान, मध्य प्रदेश एवं महाराष्ट्र की मंडियों में काफी कम हो जाने से दिल्ली के पड़ते नहीं लग रहे हैं। मध्य प्रदेश में चने की आवक आधी रह गई है तथा राजस्थान में भी आवक का दबाव नहीं बन पा रहा है। दालमिलों की मांग निकलने से 6850 रुपए से बढ़कर तीन दिन में 7230 रुपए भाव हो गए हैं। उत्तर भारत में माल की कमी से व लोकल एवं चालानी मांग निकलने लगी है तथा सरकार की दहशत से व्यापार कमजोर है, लेकिन आज की तारीख में उत्पादक मंडियों से चना मंगाने पर यहां 150/175 रुपए महंगा पड़ रहा है, इन परिस्थितियों को देखते हुए बाजार में फिर से तेजी आने की सम्भावना है। बाकि व्यापार अपने विवेक से करे

👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट

👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव

👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें

About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों  को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।