ईरान इजरायल लड़ाई और बासमती बाजार पर अपडेट
किसान साथियों और व्यापारी भाइयों, बासमती चावल के निर्यात में इस समय भारत को कई मोर्चों पर चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। सबसे बड़ी चिंता लड़ाई के कारण ईरान की ओर से उठ रही है, जो भारत का तीसरा सबसे बड़ा खरीदार है। दिन में ईरान इजरायल संघर्ष घटने का माहौल बना था लेकिन दोनों देशों ने हमले जारी रखे । भारत ने इस साल की पहली तिमाही में ही ईरान को लगभग ₹6,374 करोड़ मूल्य का बासमती चावल निर्यात किया है, जो कुल बासमती एक्सपोर्ट का करीब 12.6% हिस्सा है। लेकिन अब लड़ाई के चलते ईरान की तरफ से आयात घटने के संकेत मिल रहे हैं।
सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करें
इसी कारण अंतरराष्ट्रीय खरीदारों की तरफ से मांग में भी ठहराव देखने को मिला है। एक महीने पहले जो बासमती चावल 1000 डॉलर प्रति टन (करीब ₹85,988) के भाव पर बिक रहा था, वह अब 900 डॉलर (करीब ₹77,390) तक गिर चुका है। यह गिरावट न सिर्फ निर्यातकों के लिए घाटे का सौदा बन गई है बल्कि आने वाले सीजन में किसानों को भी इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। कल के सौदों की बात करें तो कल 1718 सेला चावल के सौदे 6200 तक होने के समाचार मिले हैं। बाजार में गिरावट की गति थोड़ी कम जरूर हुई लेकिन दबाव अभी भी बना हुआ है। पिछले दिनों कुछ अंतरराष्ट्रीय खरीदारों ने भारी मात्रा में खरीद की थी जिससे थोड़ी देर के लिए भावों में तेजी आई, लेकिन ईरान इजरायल की लड़ाई ने इसमे अड़ंगा डाल दिया और यह तेजी स्थायी साबित नहीं रही।
सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करें
व्यापारियों का कहना है कि यदि आने वाले महीनों में स्थितियों में सुधार नहीं हुआ, तो भारत का बासमती सेक्टर बड़े नुकसान की ओर जा सकता है। कुछ एक्सपोर्टर्स को उम्मीद है कि फेस्टिव सीजन के दौरान मांग में सुधार हो सकता है, लेकिन इसके लिए जरूरी है कि अंतरराष्ट्रीय सहन्ति स्थापित हो और लेनदेन की व्यवस्थाएं बेहतर अगर ईरान जैसे बड़े बाजारों से खरीद में कटौती जारी रही तो बाजार पर दबाव रह सकता है। व्यापार अपने विवेक से करें
👉व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े
👉 चावल के रियल टाइम में भाव और चावल व्यापार के लिए एप डाउनलोड करें
👉 सिर्फ सर्विस लेने वाले ही *WhatsApp करें – 9729757540*
👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट
👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव
👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें
About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।