Movie prime

खल के बाजार में मच सकती है खलबली | खल के बाजार का आगे कैसा रहेगा रुझान

खल के बाजार में मच सकती है खलबली | खल के बाजार का आगे कैसा रहेगा रुझान
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

किसान साथियो और व्यापारी भाइयो दुनिया का सबसे बड़ा सोयाबीन उपभोक्ता और खाद्य तेलों का अग्रणी आयातक देश चीन, इन दिनों तिलहन, तेल और ऑयल मील के मामले में वैश्विक व्यापार के केंद्र में है। 11 अप्रैल 2025 तक चीन के बंदरगाहों पर खाद्य तेल, तिलहन और ऑयल मील का कुल स्टॉक 50.79 लाख टन पहुंच गया है, जो 4 अप्रैल के मुकाबले 3.80 लाख टन अधिक है। यह लगातार बढ़ते हुए घरेलू खपत और वैश्विक आयात निर्भरता का संकेत देता है। हालांकि इस बढ़े हुए स्टॉक में कुछ प्रमुख उत्पादों की स्थिति उलटी रही। पाम तेल का स्टॉक 3.46 लाख टन से घटकर 3.39 लाख टन और सोयाबीन का स्टॉक 7.10 लाख टन से गिरकर 6.61 लाख टन पर आ गया। सबसे बड़ा झटका सोयामील के स्टॉक को लगा, जो 5.08 लाख टन से घटकर मात्र 2.43 लाख टन रह गया। यह कमी चीन की मील प्रोसेसिंग या पशु चारा सेक्टर में बड़ी चिंता बन सकती है।  अगर आप भी मंडी बाजार से जुड़े हैं और आपको रोजाना भाव और आगे का अनुमान साथ में आयात-निर्यात से संबंधित जानकारी चाहते हैं, तो हमारी प्रीमियम सेवा मात्र ₹500 में 6 महीने के लिए उपलब्ध है। इसके लिए 9518288171 पर संपर्क करें।

इसके विपरीत, साबुत सोयाबीन का स्टॉक 23.60 लाख टन से बढ़कर 30.50 लाख टन तक पहुंच गया है, जो ब्राजील से जारी भारी आयात की पुष्टि करता है। इसी तरह रेपसीड कैनोला तेल का स्टॉक भी 7.73 लाख टन से बढ़कर 7.86 लाख टन हो गया है। इस बीच, चीन ने कनाडा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए कैनोला और मटर के आयात पर 100% सीमा शुल्क लागू कर दिया है। यह शुल्क अब कैनोला तेल और मील पर भी लागू हो गया है। साथ ही, अमेरिकी सोयाबीन और अन्य कृषि उत्पादों पर भी ऊंचे स्तर का टैरिफ लगाया गया है। इन नीतियों के चलते कनाडा और अमेरिका से चीन को होने वाला आयात बुरी तरह प्रभावित होगा और चीन को अपने लिए वैकल्पिक स्रोतों की तलाश करनी होगी। अगर आप भी मंडी बाजार से जुड़े हैं और आपको रोजाना भाव और आगे का अनुमान साथ में आयात-निर्यात से संबंधित जानकारी चाहते हैं, तो हमारी प्रीमियम सेवा मात्र ₹500 में 6 महीने के लिए उपलब्ध है। इसके लिए 9518288171 पर संपर्क करें। भारत के लिए यह एक रणनीतिक अवसर बन सकता है। चीन में सोयामील का स्टॉक जिस तेज़ी से गिरा है, वह भारत के अच्छा संकेत है। इससे सरसों खली का रेट प्रभावित हो सकता है। बाकी व्यापार अपने विवेक से करे

👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट

👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव

👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें

About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों  को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।