Movie prime

खाद्य तेलों के बाजार में क्या हुई हलचल | जाने विदेशों से क्या मिल रही है रिपोर्ट

जाने विदेशों से क्या मिल रही है रिपोर्ट
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

विदेशी बाजारों  से खाद्य तेल बाजार अपडेट

किसान साथियो और व्यापारी भाइयो, विदेशी बाजारों में इन दिनों जबरदस्त हलचल देखने को मिली है। अमेरिकी बाजार में CBOT सोया ऑयल ने 50 सेंट से ऊपर की ऊंचाई छू ली और सोयाबीन भी अपने महीने के सबसे ऊंचे स्तर पर बंद हुआ। वहीं KLC यानी मलेशिया का पाम तेल बाजार भी 3900 तक पिटने के बाद पिछले लगातार तीन दिन से 4000 रिंगिट के ऊपर टिका हुआ। बाजार के जानकारों का कहना है कि CBOT सोया ऑयल में आई तेजी फंडामेंटल मजबूती के बिना थी, इसलिए फंडों ने मुनाफा बुक करना शुरू कर दिया है और कल इसी लिए CBOT पर सोया तेल का रेट 0.52% गिरा है।

मलेशिया का निर्यात और घरेलू मांग
मलेशिया ने 1 से 25 अप्रैल के बीच करीब 1.15 लाख टन पाम तेल का निर्यात किया है, जो मार्च से थोड़ा ज्यादा है। लेकिन खाने के तेल के उपयोग में केवल 15000 टन की बढ़ोतरी हुई है। इसका मतलब साफ है कि भले ही दाम गिरे हों, उपभोक्ताओं ने ज्यादा खरीदारी नहीं की। इससे कमजोर भावों पर भी डिमांड कमजोर रहने का संकेत मिलता है।

सिर्फ ₹ 500 में 6 महीने तक रोज़ाना धान, चावल, सरसों, सोयाबीन और चना के लाइव भाव पाएँ। सिर्फ सर्विस लेने वाले ही *WhatsApp करें – 9729757540* ध्यान दें दोस्तों सिर्फ भाव पूछने के लिए कॉल/मैसेज न करें। धन्यवाद 🙏😊

बाजारों में क्या हुई हलचल
कल के बाजार की अगर बात करें तो मलेशिया में पाम तेल का जुलाई वायदा भाव 22 रिंगिट यानी कि 0.55% तेज होकर 4058 रिंगिट प्रतिदिन पर बंद हुआ। बात अमेरिका के बाजार की करें तो cbot पर सोया तेल के भाव 0.5% गिरकर 49.81 सेंट के रह गए।

रूस से निर्यात ड्यूटी की खबर
रूस ने सनफ्लावर ऑयल पर मई महीने के लिए निर्यात शुल्क 5 डॉलर घटा दिया है। अब नया शुल्क 4500 रूबल यानी करीब 48.94 डॉलर प्रति टन रह गया है, जो पहले 54 डॉलर था। इससे अंतरराष्ट्रीय तेल बाजारों में थोड़ी नरमी का माहौल बन सकता है।

सिर्फ ₹ 500 में 6 महीने तक रोज़ाना धान, चावल, सरसों, सोयाबीन और चना के लाइव भाव पाएँ। सिर्फ सर्विस लेने वाले ही *WhatsApp करें – 9729757540* ध्यान दें दोस्तों सिर्फ भाव पूछने के लिए कॉल/मैसेज न करें। धन्यवाद 🙏😊

भारत का व्यापारिक कदम
भारत के व्यापारियों ने KLC पर पाम तेल के निचले भाव के हालात को भांपते हुए मलेशिया से 30,000 टन JAS डील्स को रद्द कर दिया है और मुनाफा बुक कर लिया है। व्यापारी भाइयो का कहना है कि अगर आगे और गिरावट आती है तो नई खरीदारी की जाएगी।

भारत के तेल बाजार पर असर
विशेषज्ञों का मानना है कि अप्रैल महीने में भारत के वेजिटेबल ऑयल्स की कीमतों में जो तेज गिरावट आई, उसमें ट्रम्प के टैरिफ का और कुछ गलत आकलनों का भी हाथ रहा। फिर भी, CBOT का बाजार अब भी 2 अप्रैल के स्तर से ऊपर बना हुआ है। उधर, KLC में करीब 10% की भारी गिरावट आई है, जो मलेशिया में पाम तेल की सप्लाई बढ़ने की वजह से हुई है। इसी गिरावट का असर भारत के तेल बाजारों पर भी पड़ा है और RBD पाम तेल के दाम 10 रुपये किलो तक टूट गए हैं। इसकी वजह अंतरराष्ट्रीय बाजार में CPO फोब की कीमतों में 90 डॉलर प्रति टन की गिरावट बताई जा रही है।

👉 चावल के रियल टाइम में भाव और चावल व्यापार के लिए एप डाउनलोड करें

👉 सिर्फ सर्विस लेने वाले ही *WhatsApp करें – 9729757540*

👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट

👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव

👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें

About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों  को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।