1 महीने में 600 रुपये तेज हुई सोयाबीन आगे क्या
साथियो सोयाबीन बाजार पिछले 1 महीने में लगभग ₹600 तेज हुआ है पहले जहां सोयाबीन का भाव एमएसपी से काफी नीचे चल रहा था अब भाव एमएसपी से ऊपर पहुंच चुके हैं, सोयाबीन में यह तेजी डीओसी कि अचानक मांग बढ़ने से आई है,हालांकि कल सोयाबीन के भाव में ₹50 की गिरावट देखी गई क्योंकि नाफेड ने हाल ही में भारी मात्रा में सोयाबीन स्टॉक बेचा है, जिसके चलते व्यापारियों ने भी मुनाफा वसूली शुरू कर दी और बाजार हल्का दबाव में आ गया। लेकिन अब सरकारी स्टॉक काफी हद तक खत्म होने की कगार पर है।इसलिए आगे बाजार में मजबूती के संकेत दिखाई दे रहे हैं,
सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव और रिपोर्ट पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करे |
इसके अलावा त्योहारी सीजन की शुरुआत और प्लांटों की जबरदस्त खरीद ने तेजी को और पुख्ता कर दिया है। कल इंदौर में सोयाबीन के भाव ₹4850, उज्जैन में ₹4825 हरदा में ₹4750, लातूर में ₹4900, अकोला में ₹5000 और नागपुर में ₹4800 प्रति क्विंटल के रहे, वहीं मध्यप्रदेश की अशोकनगर मंडी में करीब 1200 से 1500 बोरी की आवक के साथ भाव ₹4850 प्रति क्विंटल के बीच स्थिर देखे गए हैं, जो बताता है कि मांग बनी हुई है। महाराष्ट्र के कीर्ति प्लांट में तो सोयाबीन ने ₹5200 को टच भी किया। बाजार में यहां से अब जो भी तेजी आएगी, वो शुद्ध मांग और त्योहारी सपोर्ट के बल पर टिकेगी। इसलिए नई फसल आने तक जो भी उछाल मिले, उस पर मुनाफावसूली करते रहें।
सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव और रिपोर्ट पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करे |
सोया तेल की बात करें तो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शिकागो बोर्ड ऑफ ट्रेड में गिरावट आई है क्योंकि अमेरिकी स्टॉक बढ़ रहा है, लेकिन देश में बायोडीजल पॉलिसी से मांग को सपोर्ट मिल सकता है। कांडला पर रिफाइंड सोया तेल ₹1220 से नीचे आ गया है, क्योंकि आयात ज्यादा हो गया है और डोमेस्टिक डिमांड फिलहाल सुस्त है। हालांकि, आने वाले रक्षाबंधन और जन्माष्टमी जैसे त्योहारों से मांग में सुधार की पूरी उम्मीद है। कुल मिलाकर, बाजार में अभी किसी बड़ी गिरावट का डर नहीं दिखता, बल्कि अच्छी लेवाली और कम स्टॉक के चलते सोयाबीन की कीमतों में तेजी का बाजार और भी मजबूत दिखाई दे रहा है। व्यापार अपने विवेक से करें।
👉व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े
👉 चावल के रियल टाइम में भाव और चावल व्यापार के लिए एप डाउनलोड करें
👉 सिर्फ सर्विस लेने वाले ही *WhatsApp करें – 9729757540*
👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट
👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव
👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें
About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।
