सोयाबीन तेजी मंदी रिपोर्ट | 06 अप्रैल 25
किसान साथियो और व्यापारी भाइयों सोयाबीन, सोया तेल और सोयामील का बाजार टैरिफ वॉर के चलते भारी उठापटक के दौर से गुजर रहा है। अमेरिका के रेसिप्रोकल टैक्स जवाब में चीन ने भी अमेरिका पर 34% जवाबी टैरिफ लगाया है। इसके चलते चीनी मांग घटने की चिंता के कारण अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोयामील की कीमतों में गिरावट देखने को मिल सकती है। कुछ व्यापरियों को उम्मीद है कि चीन की डिमांड भारत की तरफ मुड़ेगी लेकिन चीन भारतीय सोयामील का प्रमुख खरीदार नहीं है, इसलिए भारतीय बाजारों पर इसका कोई बहुत अच्छा असर होगा इसकी उम्मीद नहीं है। कीर्ति सोयाबीन के रेट 13 मार्च को 4250 तक पिटने के बाद लगभग 4800 तक पहुंच गए थे। इसी तरह से भारतीय सोयामील के भाव भी 3000-3500 रुपये प्रति टन की तेज हुए थे। मंडी मार्केट ने पहले ही सोयाबीन में आयी तेजी का फायदा उठाने और स्टॉक को खाली करने के लिए करने का सुझाव दिया था। हमने बताया था कि सोयाबीन के भाव एमएसपी स्तर 4892 के उपर नहीं जाएंगे। उम्मीद है कि आने वाले समय में भी सोया तेल का आयात बढ़ना और सोयामील की सुस्त मांग सोयाबीन की तेजी को सीमित रखेगा। नेफेड ने अभी तक सोयाबीन की बिक्री फिर से शुरू करने की घोषणा नहीं की है इसलिए नीचे की तरफ कोई बहुत बड़ी गिरावट नहीं दिखती। अगर कीर्ति प्लान्ट पर सोयाबीन 4300-4400 की तरफ जाता है तो फिर से व्यापारियों के लिए खरीदारी का अवसर बन सकता है।
आगे क्या रह सकता है सोयाबीन का भाव | सर्विस केवल 500 रुपए में 6 महिनों तक की है सर्विस लेने के लिए 9729757540 पर मैसेज करे
👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट
👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव
👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें
About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।