सोयाबीन की कीमतों में आया उछाल | क्या और बढ़ सकते है भाव | देखे इस रिपोर्ट में
किसान साथियो आवक की कमी और सोयाबीन डीओसी तथा सोयाबीन तेल में मजबूती से सोयाबीन में तेजी देखने को मिली है। सोयाबीन की कीमतों को मजबूत अमेरिका के शिकागो मे सीबीओटी सोयाबीन वायदा का भी समर्थन मिला । इसके आलावा ब्राजील में सूखे की चिंताओं के कारण सोया तेल बढ़ रहा है। उद्योग में आम धारणा यह है कि चालू सीजन में उत्पादन 100 से 105 लाख टन के बीच है क्योंकि अनियमित मानसून ने उपज को प्रभावित किया है। अल नीनो के बढ़ते प्रभाव के कारण ब्राज़ील को भीषण गर्मी और शुष्क जलवायु का सामना करना पड़ रहा है। WhatsApp पर भाव देखने के लिए हमारा ग्रुप जॉइन करें
प्लांटो में क्या हल चल है
महाराष्ट्र कीर्ति प्लांट के रेट 180 रुपये से बढ़कर 5,060-5,150 रुपये हो गए हैं. जबकि एमपी प्लांट धानुका ने दरों में 275 रुपये की बढ़ोतरी की है। पिछली साप्ताहिक रिपोर्ट में हमने कहा था कि आने वाले महीनों में सोयाबीन की कीमतें 400-500 रुपये तक बढ़ सकती हैं। हालाँकि, कीमतें उम्मीद से पहले बढ़ी हैं क्योंकि आवक घटने लगी है। साथियो अब तक 9.50 लाख बैग रोजन आवक की उच्चतम दैनिक आवक दर्ज की गयी है | जिसके बाद अब आवक में गिरावट देखी जा रही है। आने वाले महीनों में सोयाबीन डीओसी निर्यात मांग की उम्मीद के चलते सोयाबीन के प्लांट भाव बढ़ा कर खरीदारी कर रहे हैं।
सोयाबीन के भाव बढ़ेंगे या घटेंगे
सितंबर मिंहने में सोयाबीन डीओसी निर्यात 74.50 % बढ़कर 1.05 लाख टन हुआ। आने वाले दिनों में सोयाबीन डीऔसी की मांग में सुधार और सोयाबीन तेल की कीमतों में स्थिरता की सँभावनाओं से सोयाबीन की कीमतों को समर्थन मिलेगा। क्योकि इस सीज़न में कुल स्टॉक पिछले साल के मुकाबले में कम है, जानकारों का मानना है कि आने वाले दिनों में कीमतें मजबूत रहेंगी। महाराष्ट्र कीर्ति प्लांट (लातूर) 5100 के रेजिस्टेंस स्तर के करीब है, जिसके ऊपर टिकने हम 5350 का स्तर देख सकते हैं। व्यापारीयो का कहना है की स्टॉकिस्ट मौजूदा स्तरों पर स्टॉक होल्ड कर सकते हैं और कोई भी करेक्शन मिलने पर खरीदारी भी कर सकते हैं। बाकि व्यापार अपने विवेक से करें।
👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट
👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव
👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें
About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।