सोया और पाम तेल की तेजी मंदी रिपोर्ट 02 अगस्त 25
साथियों खाद्य तेल बाजार में इस हफ्ते का माहौल थोड़ा दबाव भरा रहा। पाम तेल की बात करें तो मलेशिया और इंडोनेशिया में उत्पादन बढ़ने की संभावना ने बाजार पर भारी दबाव बनाया है, वहीं चीन से सस्ते सोया तेल की आमद और सनफ्लावर तेल की आपूर्ति भी पाम की चाल को थामे हुए है। हालांकि, अगस्त में निर्यात बढ़ने की उम्मीद से कुछ सहारा मिला और बर्सा मलेशिया एक्सचेंज पर अक्टूबर अनुबंध 0.36% की तेजी के साथ 4,245 रिंगिट प्रति टन पर बंद हुआ। घरेलू बाजार में कांडला पर ओलिन तेल 1 रुपये प्रति किलो सुधरकर 1195-1200 के आसपास रहा और आने वाले 8-10 दिन में 2-3 रुपये तक का और सुधार होने की संभावना है।
सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करें
सरसों तेल में जयपुर में भाव 1,655 पर स्थिर बना हुआ है जबकि अन्य मंडियों में हल्की घट-बढ़ का रुख है; बाजार फिलहाल वेट एंड वॉच मोड में है क्योंकि व्यापारी पहले से ही त्योहारी स्टॉक 60-65% तक तैयार कर चुके हैं। इस वजह से सरसों तेल अब सीमित दायरे में ही रह सकता है, लेकिन हर गिरावट पर खरीद करना और हर तेजी पर मुनाफ वसूली करना फायदेमंद हो सकता है। सोयाबीन तेल पर भी अंतरराष्ट्रीय दबाव बना हुआ है, जहां अमेरिका में अच्छी फसल स्थिति और चीन से व्यापार साफ न होने के कारण शिकागो में दिसंबर अनुबंध 0.26% गिरा। घरेलू बाजार में सोया तेल 1 रुपये प्रति किलो तक कमजोर हुआ, कांडला पर सोया रिफाइंड 1220 के आसपास रहा और यहां से धीरे-धीरे 1245 तक की उम्मीद है। वहीं
सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करें
मूंगफली तेल में भी भाव कमजोर होकर राजकोट में 1350 रुपये प्रति 10 किलो तक आ गया है और यहां से अब थोड़ी स्थिरता की उम्मीद है। बिनौले तेल गुजरात में 1,315 पर स्थिर है, जहां से मंदा नहीं दिखता लेकिन बड़ी तेजी की संभावना भी फिलहाल नहीं है। कुल मिलाकर, सभी तेलों में त्योहार से पहले के स्टॉक, अंतरराष्ट्रीय दबाव, और सप्लाई चेन की स्थितियों के चलते बाजार फिलहाल सीमित दायरे में चल रहा है, जिसमें फिलहाल किसी बड़ी तेजी या गिरावट की संभावना दिखाई नहीं दे रही। व्यापार अपने विवेक से करें।
👉व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े
👉 चावल के रियल टाइम में भाव और चावल व्यापार के लिए एप डाउनलोड करें
👉 सिर्फ सर्विस लेने वाले ही *WhatsApp करें – 9729757540*
👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट
👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव
👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें
About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।
