जल्द ही ग्वार में दिखेंगे 5500 के रेट जाने क्यों
दोस्तों मंडी मार्केट मीडिया पर हम ग्वार को लेकर कई दिन से अपनी रिपोर्टिंग कर रहे थे और हम अपनी हर रिपोर्ट में बता रहे थे कि ग्वार का बाजार जुलाई महीने में तेज हो सकता है। हमारी रिपोर्ट बिल्कुल सटीक साबित हुई है। जोधपुर मंडी में ग्वार का अगस्त डिलीवरी भाव कल 5390 के पार चला गया जबकि ग्वार गम का रेट ने 10000 के लेवल को पार कर लिया। NCDEX पर पिछले 5 दिन में ग्वार 250 रुपये तेज हुआ है। और एक हफ्ते में निचले स्तर से लगभग ₹300 तक तेज हो चुका है और इसमें और तेजी की संभावना बनी हुई है।
सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करें
हाजिर बाजार की बात करें तो आज बीकानेर मंडी में ग्वार का भाव 5225 तक बोला गया है। इसके अलावा जैसे आदमपुर मंडी में आज ग्वार का भाव 5070, सिरसा मंडी में 4950, ऐलनाबाद मंडी में 4900 जैतसर मंडी में 4971 लूणकरणसर मंडी में ग्वार का रेट 5100 सरदारशहर मंडी में 5100 और नागौर मंडी में ग्वार का भाव 5050 रुपये प्रति क्विंटल पर पहुंच गया है अगर आवक की बात करें तो राजस्थान की मंडियों में सरसों की आवक बढ़कर 1357 क्विंटल हो गई जबकि हरियाणा में यह 2270 क्विंटल से घटकर 1985 क्विंटल की रह गई। गवारगी बॉय की बात करें तो Early मानसून होने के कारण राजस्थान और गुजरात में बुवाई पिछले साल के मुकाबले बढ़ी है। निर्यात की बात करें तो मई 2025 में ग्वार गम का निर्यात 14 परसेंट तक बढ़ा है और इसका FOB प्राइस 1255 डॉलर प्रति टन रहा है तो यहां पर निर्यात में गिरावट देखने को मिली है। मई 2025 में 5337 टन ग्वार split का निर्यात हुआ है जिसका FOB प्राइस 444 डॉलर प्रति टन रहा है।
सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करें
अगर दोस्तों आगे की आउटलुक की बात करें तो ग्वार का बाजार यहां से आगे और मजबूत लग रहा है ग्वार की सीजनल चाल यही है कि जुलाई से लेकर सितंबर तक इसके भाव बढ़ते हैं। मानसून के जल्दी आने के कारण ग्वार की बुवाई की शुरुआत भले ही बेहतर हो लेकिन आगे चलकर इसमें कमी आ सकती है क्योंकि बढ़िया मानसून होने के कारण किसान दूसरी फसलों की तरफ अपना रुख कर सकते हैं । ग्वार के भाव पिछले कई साल से पिटे हुए हैं और लगातर कमजोर भाव रहने के कारण किसान इस फसल से अपना मुंह मोड़ सकते हैं । मंडी मार्केट मीडिया का मानना है कि ग्वार में जल्दी ही उतार-चढ़ाव के साथ पॉजिटिव दिशा बनी रहेगी और 5500 के भाव अब दूर नहीं लग रहे। व्यापार अपने विवेक से करें
👉व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े
👉 चावल के रियल टाइम में भाव और चावल व्यापार के लिए एप डाउनलोड करें
👉 सिर्फ सर्विस लेने वाले ही *WhatsApp करें – 9729757540*
👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट
👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव
👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें
About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।