Movie prime

नाफेड की बिकवाली में क्या हुआ | आखिर क्यों गिरे सरसों के भाव | जाने आज की तेजी मंदी रिपोर्ट में

SARSO TEJI MANDI REPORT

साथियो हमने अपनी शनिवार की रिपोर्ट में बताया था कि दो ही ऐसे फैक्टर हैं जो कि सरसों पर दबाव बना सकते हैं। दोनों ही फैक्टरों ने सरसों के भाव पर दबाव बनाने का काम किया है। विदेशी बाजारों में मंदी और नाफेड द्वारा सरसों की बिकवाली के चलते सरसों में फिर से कमजोरी बन गई है। सोमवार को दोनों ही फैक्टर सरसों में तेजी के विपरित जाते दिखाई दिए।  एक तरफ जहां विदेशी बाजारों में तेल तिलहन के भाव एकदम से धड़ाम हो गए वहीं दूसरी तरफ नाफेड की नीलामी में भी सरसों की बिड MSP के रेट तक भी नहीं पहुंच पायी। साथियों सरसों के भाव पर दबाव बनाने वाले यह दोनों ही फैक्टर सरसों में और कितनी गिरावट ला सकते हैं आज की रिपोर्ट में हम इसी मुद्दे का विश्लेषण करेंगे। WhatsApp पर भाव देखने के लिए हमारा ग्रुप जॉइन करें

ताजा मार्केट अपडेट
किसान साथियो सोमवार को जब बाजार खुला तो सरसों में तेजी का मोमेंटम थमता दिखाई दिया। घरेलू बाजार से लेकर विदेशी बाजार में तेल तिलहन के भाव में गिरावट देखने को मिली। जयपुर में कंडीशन की सरसों के भाव 25 रुपये की मंदी के बाद भाव 5875 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। भरतपुर के बाजार में भी गिरावट दिखाई दी। भरतपुर में सरसों के भाव 5525 से गिरकर 5480 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुए । दिल्ली लॉरेंस रोड पर सरसों के भाव 100 रुपये कमजोर होकर 5500 रुपये पर आ गए  । अन्य मुख्य मंडियों के भाव को देखें तो आदमपुर मंडी में सरसों का भाव 5360 सिवानी मंडी में सरसों का भाव 5500 गंगापुर मंडी में कंडीशन सरसों का भाव 5560 सुमेरपुर में सरसों का भाव 5450 कोटा मंडी में सरसों का भाव 5450 और सिरसा मंडी में सरसों के भाव 5260 रुपये प्रति क्विंटल तक बोले गए हैं। खराब मौसम के चलते और घटे हुए भाव पर बिकवाली कमजोर होने के कारण सरसों की दैनिक आवक घटकर 3 लाख बोरियों के  स्तर पर रह गयी। सरसों के ताजा भाव देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्लांटो ने गिराए भाव
नाफेड की बिकवाली में अच्छा रुझान न मिलने के कारण और विदेशी बाजारों में गिरावट को देखते हुए ब्रांडेड तेल मिलों ने सरसों के भाव में कटौती कर दी। सलोनी प्लान्ट ने सरसों के भाव 75 रुपये गिरा दिए। सलोनी शमशाबाद प्लान्ट पर सरसों की खरीद 6325 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से हुई। आगरा में BP और शारदा प्लांट पर सरसों के रेट 100 रुपये तक टूटे। इन प्लांटों पर अंतिम भाव 6000 रुपये प्रति क्विंटल के रहे। खेती की जानकारी के लिए इस एप को ट्राई करें

विदेशी बाजार में तेलों के भाव हुए धड़ाम
सोमवार को सुबह से ही विदेशी बाजारों में गिरावट देखने को मिल रही थी। जैसा कि हमने पहले भी अपनी रिपोर्ट में बताया था कि चीन में खाद्य तेलों की डिमांड सुस्त चल रही है इसी के चलते चीन और अमेरिकी बाजार में खाद्य तेल की कीमतों में मंदा आया है। मलेशिया के बर्सा मलेशिया डेरिवेटिव्स एक्सचेंज (BMD) पर दिसंबर डिलीवरी के पाम तेल वायदा अनुबंध में 76 रिंगिट यानी की 1.98 % की गिरावट आकर भाव 3,754 रिंगिट प्रति टन रह गए। इस दौरान डालियान के सबसे सक्रिय सोया तेल वायदा अनुबंध में 1.34 % का मंदा आया, जबकि इसका पाम तेल वायदा अनुबंध 1.65 % गिर गया। शिकागो में सोया तेल की कीमतें इस दौरान 0.47 % कमजोर हुई | आज सुबह भी रिपोर्ट लिखे जाने तक विदेशी बाजारों में कमजोरी का रुख बना हुआ है मलेशिया में पाम के भाव में 1.07% और चीन के बाजार में भी 1% से ज्यादा की गिरावट बनी हुई है।

नाफेड की बिकवाली में क्या हुआ
सोमवार को नैफेड ने सरसों बिक्री का पहला टैंडर जारी किया। सूत्रों ने बताया कि खरीद के लिए में कम से कम बोली 4500 रु और ऊंचे में 5398 रु तक बोली लगायी गयी । हालांकि सोमवार शाम तक कोई फैसला नहीं हो पाया और कोई बोली सफल नहीं हो पाई। सूत्रों के अनुसार अलग-अलग केंद्रों पर अलग अलग न्यूनतम बिड होने को तकनीकी आधार पर उचित नहीं समझा गया और इसीलिए कयास लगायी जा रही हैं कि मंगलवार को सरसों की नीलामी का यह पहला प्रयास रद्द हो सकता है।

हाजिर मंडियों की अपडेट
हाजिर मंडियों के ताजा भाव की बात करें तो राजस्थान की नोहर मंडी में सरसों का रेट 5300, श्री विजयनगर मंडी में सरसों का रेट 5205, जैतसर मंडी में 41 लैब सरसों का रेट 5200, नोखा मंडी में नान कंडीशन सरसों के भाव 4700, देवली मंडी में सरसों का भाव 4800 से 5630 और श्री गंगानगर मंडी में सरसों का रेट 5295 रुपये प्रति क्विंटल तक रहा । हरियाणा की मंडियों की बात करें तो ऐलनाबाद मंडी में सरसों का भाव 5400 सिवानी मंडी में सरसों का रेट 5500 सिरसा मंडी में सरसों का रेट 5260 और उचाना मंडी में सरसों का भाव 5287 रुपये प्रति क्विंटल तक रहा । यहाँ देखें बासमती चावल के ताजा रेट

तेल और खल के भाव
जयपुर में सरसों तेल कच्ची घानी का भाव 6 रुपये की गिरावट के बाद 1052/1053 रुपये व सरसों तेल एक्सपेलर का रेट 6 रुपये टूटकर 1042/1043 रुपये प्रति 10 किलो रह गया, वहीं सरसों खल के भाव में गिरावट रही और भाव 20 रुपये की मंदी के साथ 3000/3005 रुपये प्रति क्विंटल बोला गया ।खराब मौसम के कारण सरसों की दैनिक आवक प्रभावित हुई है। हालांकि उत्पादक राज्यों में सरसों का बकाया स्टॉक अभी भी पिछले साल की तुलना में ज्यादा है, इसलिए सरसों की दैनिक आवक मौसम साफ होने के बाद फिर बढ़ सकती है

सरसों में बन सकती है और कमजोरी
साथियो तेल तिलहन के बाजार की सबसे खराब बात यही है कि यहां पर किसी भी समय परिस्थिति बदल जाती है। शनिवार को सब सही लग रहा था फिर अचानक से ऐसी कमजोरी कैसे बन गई यह एक ऐसा सवाल है जिसका जवाब ढूंढना मुश्किल है। भारतीय तेल बाजार विदेशी बाजारों पर पूरी तरह आधारित है इस समय मलेशिया और अमेरिका में जिस तरह से गिरावट देखने को मिल रही है उससे भारतीय बाजार अछूते नहीं रह सकते। जिस तरह से आज विदेशी बाजारों में कमजोरी का रूझान बना है उसे देखते हुए लगता है कि सरसों के भाव आज भी 50-100 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट बन सकती है। सरकार द्वारा सरसों की बिकवाली से बाजार पर वैसे ही दबाव था विदेशी बाजारों की गिरावट ने इसे और बल दे दिया है। ताजा परिस्तिथियों को देखते हुए नहीं लगता कि इस हफ्ते सरसों के भाव 6000 के स्तर को पार कर पाएंगे। इसके लिए अब और इंतजार करना पड़ सकता है। व्यापार अपने विवेक से करें।

👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट

👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव

👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें

About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों  को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।