भाव मे गिरावट के कारण आलू की आवक हुई कम | जाने भाव पर क्या हुआ असर
दोस्तों आज आजादपुर मंडी में आज भी आलू की आवक अपेक्षाकृत कम है। पिछले तीन-चार दिनों में बाजार के हालात में बदलाव देखा गया है। आलू की आवक कम हुई है,सोमवार को जो 150 गाड़ी के लगभग की आवक थी वही मंगलवार को 120 गाड़ी के लमसम रह गई| आज भी मंडी मे आलू की आवक कम ही रही लेकिन मांग में गिरावट नहीं आई है।भाव वही के वही बने हुए है | गाड़ियों की संख्या में कमी का मुख्य कारण पिछले दिनों आलू के भाव में गिरावट को मन सकते है। क्योंकि जब मंडी में स्टॉक बढ़ जाता है, तो स्वाभाविक रूप से कीमतों में गिरावट आती है। जिससे किसानों और व्यापारियों ने मंडी में कम गाड़ियां भेज रहे है फिलहाल मंडी में लगभग 8000 से 9000 क्विंटल आलू का बैलेंस है। इसमें नया आलू भी शामिल है, जिसे किसान अपने खेतों से सीधे मंडी में ला रहे हैं। मंडी मे शुगर फ्री आलू की मांग बढ़िया बनी हुई है।
आजादपुर मंडी में आलू की आवक
आजादपुर मंडी में कुल 108 गाड़ियां आलू की आईं, जो कल की तुलना में कम हैं। 74 से 75 गाड़ियां नए आलू |इनमें अलग-अलग स्थानों से आए आलू शामिल थे, जैसे:
- संबल से 36 गाड़ियां
- सूर्या से 4 गाड़ियां
- एल.आर. से 17 गाड़ियां
- चिपसोन से 1 गाड़ी
- जहांगीराबाद से 6 गाड़ियां
आजादपुर मंडी से आलू के भाव
वर्तमान में चिपसोना आलू का भाव ₹1200 से ₹1450 के बीच है। वहीं, सूर्य का भाव ₹1200 से ₹2000 तक है। सूर्य का भाव तुलनात्मक रूप से अधिक है।
3797 आलू अब मंडी मे नहीं आ रहे है एलआर आलू की मांग थोड़ी कम है। इसका मुख्य कारण बाजार में सुस्ती और खरीदारी में गिरावट बताया जा रहा है। एलआर का भाव ₹900 से ₹1100 रु प्रति कट्टा तक के बीच माना जा सकता है। हालांकि, इसमें हल्की चमक अब नहीं देख रही है, पहले ये आलू ₹1200 रु प्रति कट्टा तक का स्तर छु चुका है। बीते कुछ दिनों मे एल आर आलू मे 100 से 200 रु की मंदी आई है
संबल का आलू ₹640 से ₹650रु प्रति कट्टा में बिक रहा है, और इनके नये आलू 670 से 680 रु प्रति कट्टा तक बिक जाता है |
जबकि जहांगीराबाद का आलू ₹620 से ₹640 रु प्रति कट्टा के बीच दायरे में बिक रहा है।
आज पंजाब के आलू 500 से 550 रु प्रति कट्टा तक बिके, जबकि मिट्टी वाले आलू 500 से 520 रु प्रति कट्टा तक बिके। जलंधर और माछीवाड़ा के पीली रेत वाले आलू 600 से 650₹ तक बिके। संभल के आलू 700 से 750₹ तक बिके। कुछ गाड़ियां 770 से 780₹ तक भी टच कर सकती हैं।
मोटे आलू (45-50 एमएम) का रेट 20 से 22 रु प्रति किलो है। गोली आलू 500 से 550 रु प्रति कट्टा और गुल्ला आलू 600 से 650 रु प्रति कट्टा तक बिक रहे हैं। चिप्सोना आलू कन्नौज और चंदौसी से आ रहा है, जो 1200 से 1450₹ तक बिक रहा है। अलीगढ़ का सूर्य आलू 1200 से 1600 रु प्रति कट्टा तक बिक रहा है।
आने वाले दिनों मे कैसा रहेगा बाजार
बाजार में फिलहाल स्थिरता है, लेकिन आने वाले दिनों में भाव बढ़ सकते है। मंडी आढ़तियों के अनुसार, आलू की लोडिंग भी अच्छी हो रही है, विशेष रूप से उत्तर प्रदेश से। यदि लोडिंग की मात्रा बढ़ती है, तो इसका बाजार पर असर जरूर पड़ेगा।पंजाब में भी वर्तमान में आलू की स्थिति ठीक है।