Movie prime

इस वर्ष आई धान में 400 रूपए तक की तेजी | देखे आज की धान की तेजी मंदी रिपोर्ट

इस वर्ष आई धान में 400 रूपए तक की तेजी | देखे आज की धान की तेजी मंदी रिपोर्ट
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

इस वर्ष आई धान में 400 रूपए तक की तेजी | देखे आज की धान की तेजी मंदी रिपोर्ट

किसान साथियो हरियाणा में धान उगाने वाले किसानों का इस बार मुनाफा बढ़ा है. राज्यों की अनाज मंडियों में किसानों को इस सीजन की शुरुआत में ही बासमती धान की किस्म पूसा- 1509 का रेट 3,600 रूपए प्रति क्विंटल से भी ऊचा मिल रहा है. आप कि जानकारी के लिए बता दे कि इस साल पिछले साल के पीक सीजन से करीब 400 रूपए तक ज्यादा भाव मिल रहा है. पिछले साल धान पीक सीजन में 3,200 रूपए प्रति क्विंटल तक बिका था. इस साल धान की पैदावार प्रति एकड़ 20 से 25 क्विंटल तक हुई है. इससे किसानों को प्रति एकड़ 8 से 10 हजार रूपए तक का मुनाफा मिल रहा है. आने वाले दिनों में बासमती किस्मों के धान के भाव में तेजी आएगी या मंदी आएगी, यह न्यूनतम निर्यात मूल्य (MEP) पर निर्भर करता है. केंद्र सरकार ने बासमती किस्मों के धान पर MEP 1200 डॉलर यानी 99,864 रुपए/ प्रति टन कर रखा है. WhatsApp पर भाव देखने के लिए हमारा ग्रुप जॉइन करे 

धान निर्यातकों का क्या कहना है
दोस्तों धान निर्यातकों का कहना है कि सरकार (MEP) हटा दे तो बासमती किस्मों के भाव में और अधिक तेजी आ बन सकती है. और धान की अन्य किस्मों के भाव भी अच्छे मिल सकते हैं. (MEP) तय करने से बासमती की पूसा- 1509, 1715 समेत अन्य किस्मों के निर्यात में परेशानी का सामना करना पड़ता है. 1,200 डॉलर के हिसाब से परम्परागत बासमती के एक्स्पोर्ट में कोई दिक्कत नहीं आती है, लेकिन बासमती की अन्य किस्मों का धान निर्धारित (MEP) के हिसाब से निर्यात नहीं हो पाता है.

इस साल धान की पैदावार अधिक हुई है
कैथल अनाज मंडी में फसल बेचने आए एक किसान ने बताया कि इस बार 1509 धान का भाव पिछले साल से अधिक मिल रहा है. और साथ ही में पैदावार व क्वालिटी भी अच्छी है. वः किसान 1509 धान की 4 एकड़ की फसल लेकर मंडी में आए थे. उन्होंने 3,625 रुपए/ प्रति क्विंटल के भाव से धान को बेचा है.

क्या (MEP) की शर्त हटना जरूरी है
हा, (MEP) की शर्त हटना जरूरी है क्योकि विदेशों में बासमती चावल की डिमांड अच्छी बनी हुई है, पर (MEP) की शर्त निर्यात में बाधा बन रही है. सरकार इसे जल्द हटा लेती है तो बासमती किस्मों के भाव बढ़ सकते हैं. इसे हटाने की किसान कई बार मांग भी कर चुके हैं. बाकी व्यापार अपने विवेक से करे

👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट

👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव

👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें

About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों  को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।