Movie prime

सरकार ने अभी अभी लिया बड़ा फैसला | सरसों के भाव को लेकर बड़ी खबर | सरसों तेजी मंदी रिपोर्ट

mustard report 2023
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

किसान साथियो जून के पहले हफ्ते में सरसों के भाव सम्भलने ही लगे थे कि अचानक सरकार ने फिर से नया आदेश जारी कर दिया है। सरकारी आदेश के अनुसार फिर से रिफाइनड सोया तेल और सूरजमुखी तेल के आयात शुल्क को 17.5% से घटा कर 12.5% हो गया है। इस आदेश के बाद सरसों और सोयाबीन के भाव पर कितना असर होगा आज की रिपोर्ट में हम इसी मुद्दे पर चर्चा करेंगे। WhatsApp पर भाव देखने के लिए हमारा ग्रुप जॉइन करें

ताजा मार्केट अपडेट
जून महीने के पहले हफ्ते से ही सरसों के भाव में तेजी बनी हुई थी। पिछले कुछ दिनों में सरसों के भाव 200 रुपये प्रति क्विंटल तक बढ़ गए हैं । बुधवार के बाजार की बात करें तो विदेशी बाजारों में चल रही तेजी के कारण बुधवार को घरेलू बाजार में सरसों के भाव में सुधार देखने को मिला। जयपुर में कंडीशन 42% सरसों के भाव 50 रुपये बढ़कर दाम 5,250 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। भरतपुर मंडी में सरसों के भाव में 30 रुपये का सुधार हुआ और भाव 4900 के पार हो गए। दिल्ली लॉरेंस रोड़ पर सरसों का भाव 4950 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज किया गया। रेवाड़ी मंडी में भी सरसों का भाव 4900 तक पहुंच ही गया। इस दौरान सरसों की दैनिक आवक घटकर सात लाख बोरियों की रह हुई ।

प्लांटों पर क्या रहे भाव
प्लांटों पर सरसों के भाव की बात करें तो दोपहर तक सलोनी प्लांट पर सरसों के भाव ₹5675 प्रति क्विंटल तक पहुंच गए थे। हालांकि शाम को इसमें 25-50 रुपये की कमजोरी की आवाज भी सुनने को मिली है। गोयल कोटा प्लान्ट पर सरसों के भाव 50 रुपये तेज हो कर 5100 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। आगरा में BP और शारदा प्लान्ट पर भी सरसों के भाव 50 रुपये प्रति क्विंटल तेज होकर 5450 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। सरसों के आज के ताजा भाव यहाँ देखें

हाजिर मंडियों के ताजा भाव
हाजिर मंडियों के ताजा भाव की बात करें तो राजस्थान की नोहर मंडी में सरसों का भाव 4916, जैतसर मंडी में सरसों का भाव 4652, संगरिया मंडी में सरसों का रेट 4845, श्री करणपुर मंडी में सरसों का भाव 4712, अनूपगढ़ मंडी में सरसों का भाव 4826, केसरीसिंहपुर मंडी में सरसों का भाव 4725, रायसिंहनगर मंडी में सरसों का भाव 4650, गजसिंहपुर मंडी में सरसों का भाव 4636, श्री विजयनगर मंडी में सरसों का भाव 4706, पीलीबंगा मंडी में सरसों का भाव 4653, घड़साना मंडी में सरसों का भाव 4815 और श्री गंगानगर मंडी में सरसों का भाव 4651 रुपए दर्ज किया गया। हरियाणा की मंडियों की बात करें तो रेवाड़ी मंडी में सरसों का टॉप भाव 4900, आदमपुर मंडी में सरसों का टॉप भाव 4812, सिरसा मंडी में सरसों का भाव 4875, बरवाला मंडी में सरसों का भाव 4800, सिवानी मंडी में कंडीशन सरसों का भाव 4900 रुपए तक रहा इसके अलावा एमपी की मुरैना मंडी में सरसों का भाव 4750, श्योपुर मंडी में सरसों का भाव 4800, छतरपुर मंडी में सरसों का भाव 4600 और अशोकनगर मंडी में सरसों का टॉप भाव ₹4650 प्रति क्विंटल तक दर्ज किया गया।

तेल और खल में तेजी
जयपुर में सरसों तेल कच्ची घानी एवं एक्सपेलर की कीमतें बुधवार को लगातार दो दिनों की गिरावट के बाद 20-20 रुपये तेज होकर भाव क्रमश - 965 रुपये और 955 रुपये प्रति 10 किलो हो गए। इस दौरान सरसों खल के दाम 20 रुपये तेज होकर 2595 रुपये प्रति क्विंटल हो गए।

तेजी की मुख्य वज़ह
सरसों में चल रही इस तेजी का कारण विदेशी बाजारों में खाद्य तेलों की कीमतों में  सुधार आना है व्यापारियों के अनुसार मलेशियाई पाम तेल के साथ ही शिकागो में सोया तेल के दाम दूसरे दिन तेज हुए हैं। हालांकि सुबह की तुलना में शाम को पाम तेल की कीमतों में तेजी कम हुई। शुष्क मौसम के साथ ही अन्य खाद्य तेलों की कीमतों में आई तेजी के कारण मलेशियाई पाम तेल वायदा बुधवार को लगातार दूसरे सत्र में बढ़कर दो सप्ताह के उच्च स्तर पर पहुंच गया है।

विदेशी बाजारों में अच्छी तेजी
व्यापारियों के अनुसार गर्म और शुष्क मौसम की स्थिति के कारण मलेशियाई पाम तेल का उत्पादन जून में कम होने की आशंका है। बाजार की बात करें तो बर्सा मलेशिया डेरिवेटिव्स एक्सचेंज (BMD) पर अगस्त महीने के पाम तेल वायदा अनुबंध में 34 रिंगिट यानी एक % की तेजी आकर भाव 3,450 रिंगिट प्रति टन हो गए। जोकि 30 मई के बाद का उच्चतम स्तर है। हालांकि सत्र के शुरुआत में सबसे सक्रिय वायदा अनुबंध 3 फीसदी से अधिक बढ़ गया था, लेकिन निवेशकों की मुनाफावसूली से शाम के सत्र में बढ़त कम हुई। डालियान का सबसे सक्रिय सोया तेल वायदा अनुबंध इस दौरान 1.7 फीसदी तेज हुआ, जबकि इसका पाम तेल वायदा अनुबंध में भी 3.2 फीसदी की तेजी आई। उधर शिकागो में सोया तेल की कीमतों में तेजी लगातार बनी हुई है और यह बुधवार को 0.88% तेज हुआ ।

काला सागर अनाज संधि के बढ़ने पर संशय
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मंगलवार को कहा कि रूस काला सागर अनाज सौदे से हटने पर विचार कर रहा है, क्योंकि पश्चिम ने रूसी कृषि वस्तुओं को विश्व बाजारों में लाने के किसी भी वादे को लागू न करके मास्को को धोखा दिया है। अगर रूस इस संधि से अलग होता है तो इससे खाद्य तेलों की सप्लाई बाधित हो सकती है और सेंटिमेंट सुधर सकता है।

आयात ड्यूटी घटी
खाद्य तेलों की दुर्गति को देखते हुए बाजार को उम्मीद थी कि सरकार खाद्य तेलों के आयात पर शुल्क बढ़ाएगी लेकिन इसके विपरीत भारत सरकार ने रिफाइंड सोया तेल/सनऑयल पर आयात शुल्क 17.5% से घटाकर 12.5% कर दिया है। हालांकि बाजार पर इसका बहुत बुरा प्रभाव पड़ने की संभावना कम है उत्सव श्री मेहता, एसईए का कहना है कि रिफाइंड सोया/सनऑयल के शिपमेंट की संभावना व्यावसायिक रूप से व्यवहार्य नहीं है क्योंकि भारत केवल कच्चे तेल का आयात करता है इसलिए कोई बड़ा प्रभाव होने की संभावना नहीं है।

सरसों में आगे क्या
किसान साथियो सरसों के बाजार की चाल को देखें तो यह बहुत ही सुस्त चल रही है। ना तो किसी बहुत बुरी खबर आने पर उसमें कोई बड़ी मंदी आ रही है और ना ही किसी अच्छी खबर से कोई बड़ी तेजी बन रही है। सरकार द्वारा आयात शुल्क के घटाने की खबर पर मार्केट किस तरह से प्रकिया देगा यह भी कहना मुश्किल हो रहा है। पूरी दुनिया में अल नीनो और भारत में मानसूनी बारिश को लेकर अनिश्चितता का माहौल है। व्यापारियों की माने उनका कहना है कि सरसों की कीमतों में हल्का सुधार तो आ सकता है लेकिन अभी बड़ी तेजी के आसार कम है। वैसे भी उत्पादक मंडियों में अभी सरसों की दैनिक आवक बराबर बनी रहेगी, क्योंकि चालू सीजन में उत्पादन अनुमान ज्यादा है। जून के पहले दो सप्ताह में सरसो में 150 रूपए और कच्ची घानी में 3 रुपये / किलो की बढ़त आयी है। यहां से आगे सरसो में अधिक मंदी की गुंजाइश भी कम है। मोटे तौर पर देखा जाए तो नीचे में सरसों में अधिकतम 150 रूपए की गिरावट आ सकती है। उपर में देखें तो पर्याप्त स्टॉक, क्रशिंग में डिस्पैरिटी और तेलों में सिमित बढ़त के चलते 100-150 रुपये से ज्यादा तेजी भी मुश्किल दिख रही है। जयपुर सरसो 5100-5350 के सिमित दायरे में कारोबार करते नजर आ सकता है। व्यापार अपने विवेक से ही करें।

👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट

👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव

👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें

About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों  को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।