सरसों के किसान और व्यापारियों को सतर्क रहने की जरूरत
Jun 18, 2025, 12:09 IST
सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करें
मंडियों में सरसों की आवक लगभग 5 लाख बोरी के स्तर पर जमी रही। ऊंचे भाव पर तेल मिलों की खरीद कमजोर हुई है, जिससे बाजार में बड़ा पॉजिटिव रूझान नहीं है। तेल मिलों ने कल शाम को सरसों खरीद के भाव में ₹25 प्रति क्विंटल की कटौती की है, जिससे यह सेंटिमेंट साफ़ दिखता है। व्यापारी भारत और पाकिस्तान के बीच हुए तनाव के बाद आई गिरावट से सबक ले चुके हैं और अब सतर्क दिख रहे हैं। तेलों की बात करें तो भरतपुर मंडी में कच्ची घानी सरसों तेल के भाव ₹1,440-₹1,445 प्रति 10 किलो पर स्थिर हैं, जबकि कोलकाता में यही भाव ₹1,490 प्रति 10 किलो पर रहा। मलेशियाई पाम तेल वायदा में आज हल्की तेजी है लेकिन शिकागो में कल की हल्की कमजोरी से रूझान मिला जुला दिख रहा है।
सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करें
उत्पादक राज्यों की मंडियों में दैनिक आवक स्थिर बनी हुई है और स्टॉक भी किसानों और व्यापारियों के पास ठीक ठाक बताया जा रहा है। भारत में कहीं-कहीं पर छिट पुट बारिश शुरू हो गई है। जिससे घरेलू खपत सामान्य बनी हुई है। जानकारों की राय में लंबी अवधि के लिए हर गिरावट पर खरीदारी करना बेहतर रहेगा, जबकि युद्ध के रिस्क को देखते हुए निकट अवधि में जरूरत के अनुसार ही सौदे करना चाहिए। इस समय अधिकतर प्लांट्स ने सरसों की खरीद धीमी कर दी है जिससे बाजार में सप्लाई और डिमांड का संतुलन बना है। ट्रेडरों के मुताबिक भारी मंदी का कोई डर नहीं है, मगर ऊपरी स्तर पर भी ज्यादा तेजी आने की उम्मीद नहीं की जा रही। युद्ध के कारण बाजार किसी समय भी किसी तरफ जा सकता है इसलिए आपको सतर्क रहकर व्यापार अपने विवेक सही करना है।
👉 सिर्फ सर्विस लेने वाले ही *WhatsApp करें – 9729757540*
👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट
👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव
👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें
About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।
Tue,15 Jul 2025
उड़द दाल के बाजार की तेजी मंदी रिपोर्ट 15 जुलाई 25
Tue,15 Jul 2025
अरहर /तुवर दाल तेजी मंदी रिपोर्ट -15 जुलाई 2025
Tue,15 Jul 2025