Movie prime

6400 के पार हुई सरसों | सरसों में और कितनी तेजी बाकी | रोके या बेचे | सरसों तेजी मंदी रिपोर्ट

6400 पहुंची सरसों | रोके या बेचे | सरसों तेजी मंदी रिपोर्ट
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

साथियो गुरुवार के बाजार की खास बात यहीं रही कि सरसों के भाव 6000 के स्तर को होल्ड कर गए। आवक में भी कोई बहुत बड़ा उछाल देखने को नहीं मिला। अब देखने वाली बात यह है कि क्या सरसों के भाव शनिवार तक इसी स्तर के उपर बने रहते हैं या नहीं। जैसा कि हमने अपनी पहले भी अपनी रिपोर्ट में भी बताया था कि अगर सरसों में 6000 के उपर का स्तर कुछ दिन तक बना रहता है तो सरसों के भाव में 6500 का रास्ता खुल सकता है। आज की रिपोर्ट में हम इसी मुद्दे पर चर्चा करेंगे कि आगे चलकर सरसों के भाव में और तेजी की कितनी गुंजाईश है। 

ताजा मार्केट अपडेट 
गुरुवार को सरसों के भाव में बना तेजी का ट्रेंड आज भी बरकरार रहने की संभावना है। आज सुबह मिली जानकारी के अनुसार विदेशी बाजारों में तेजी बनी हुई है। चीन से लेकर मलेशिया के बाजार तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। आज बाजार को विदेशी तेलों में तेजी का सहारा मिल सकता है। बात कल के बाजार की करें तो तेल मिलों की मांग बनी रहने से घरेलू बाजार में गुरुवार को लगातार दूसरे दिन सरसों की कीमतों में तेजी दर्ज की गई थी । जयपुर में कंडीशन की सरसों के भाव 75 रुपये बढ़कर दाम 6000 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। जबकि भरतपुर में सरसों के भाव 5611 के स्तर पर पहुँच गए थे। दिल्ली लॉरेंस रोड़ पर सरसों 50 रुपये तेज हुई थी और हरियाणा की रेवाड़ी में सरसों के भाव 5700 तक बोले गए। ताजा समाचार मिलने तक च दादरी मंडी में आज सरसों का मार्केट 5700 के स्तर पर बताया जा रहा है और इसमें 50-100 रुपये की तेजी दर्ज हुई है। 

तेल और खल में तेजी 
व्यापारियों के अनुसार  घरेलू बाजार में ग्राहकी बनी रहने से लगातार दूसरे दिन सरसों तेल के दाम तेज हुए, साथ ही सरसों खल की मांग में भी बढ़ोतरी देखी गई। त्योहारी सीजन के कारण घरेलू बाजार में सरसों तेल की मांग आगामी दिनों में और भी बढ़ने की उम्मीद है। जयपुर में गुरुवार को सरसों तेल कच्ची घानी एवं एक्सपेलर की कीमतें 16-16 रुपये तेज होकर दाम क्रमशः 1,131 रुपये और 1,121 रुपये प्रति 10 किलो हो गए। जबकि सरसों खल के दाम 30 रुपये तेज होकर भाव 2780 रुपये प्रति क्विंटल के स्तर पर पहुंच गए।

विदेशी बाजारों की अपडेट 
मलेशियाई पाम तेल वायदा गुरुवार को लगातार तीसरे दिन मजबूती के साथ बंद हुआ। जानकारों के अनुसार स्थानीय मुद्रा रिंगिट में कमजोरी और बढ़ते निर्यात के समर्थन से इसके दाम लगभग तीन सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। गुरुवार को  पाम तेल की कीमतें करीब दो फीसदी तेज हुई, साथ ही शिकागो में सोया तेल में भी बढ़ोतरी जारी रही।

बर्सा मलेशिया डेरिवेटिव्स एक्सचेंज (BMD ) पर नवंबर की डिलीवरी के वायदा अनुबंध में पाम तेल के दाम 76 रिंगिट यानी 1.98 फीसदी तेज होकर दाम 3,922 रिंगिट प्रति टन हो गए। आज सुबह के बाजार को देखें तो आज मलेशिया में पाम के भाव फ्लैट खुले हैं। जबकि चीन डालियान एक्सचेंज पर सबसे सक्रिय सोया तेल वायदा अनुबंध और पाम तेल वायदा अनुबंध में 100 पॉइन्ट  की तेजी चल रही है । अमेरिका की. बात करें तो शिकागो में CBOT पर सोया तेल की कीमतें 1.1 फीसदी बढ़ी। जानकारों के अनुसार मलेशिया से अगस्त में पाम तेल के निर्यात में बढ़ोतरी हुई है, जबकि इंडोनेशिया के कई इलाकों में गर्म और शुष्क मौसम के पूर्वानुमान का संकेत दे रहे हैं। 

प्लांटों पर भी भाव तेज 
घरेलू बाजार से लेकर विदेशी बाजारों में सब जगह तेजी के माहौल को देखते हुए ब्रांडेड तेल मिलों ने भी सरसों के भाव में बढ़ोतरी कर दी। सलोनी प्लान्ट पर सरसों के भाव तेज होकर 6400 के जादुई आंकड़े पर पहुँच गए। इसके अलावा गोयल कोटा पर भी अंतिम भाव 5900 रुपये प्रति क्विंटल तक रिपोर्ट किया गया है। आगरा में शारदा और BP प्लान्ट पर सरसों के भाव 6200 रुपये प्रति क्विंटल चल रहे हैं। 

रोके या बेचे 
किसान साथियो सरसों के भाव कई महीनों के टोप भाव के आसपास चल रहे हैं। जिन किसान साथियो के पास बहुत पुराना माल पड़ा हुआ है वे एक बार सौदा करने के बारे में सोच सकते हैं। जिन किसान साथियों के हाथ मजबूत हैं वे चाहें तो थोड़ा और रूककर चल सकते है। मलेशिया बाजार 4000 के स्तर को इसी हफ्ते में टेस्ट कर सकता है। यहां से निकट भविष्य में बहुत बड़ी तेजी मानकर नहीं चलना चाहिए। अगर जयपुर में बाजार छोटे मोटे झटकों के साथ 6000 के स्तर को होल्ड कर गया तो पहले 6300 और फिर 6500 के स्तर दिख सकता है। व्यापार अपने विवेक से करें।

क्या आयात से लगेगा गेहूं की तेजी पर ब्रेक | जाने इस रिपोर्ट में

👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट

👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव

👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें

WhatsApp पर भाव देखने के लिए हमारा ग्रुप जॉइन करे 

About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट(Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों  को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।