मूंग-मसूर तेजी मंदी रिपोर्ट -30 जून 2025
किसान साथियों और व्यापारी भाइयों मूंग और मसूर के बाजार में इस समय कोई खास तेजी नहीं देखी जा रही है, हालांकि हलचल पूरी तरह रुकी भी नहीं है। मसूर की बात करें तो दिल्ली में देसी मसूर के भाव ₹25 बढ़कर ₹6,700 से ₹6,725 प्रति क्विंटल हो गए हैं, जबकि आयातित मसूर की कीमतें बंदरगाहों पर स्थिर बनी हुई हैं — कांडला बंदरगाह पर ₹5,950, जबकि जरा बंदरगाह पर ₹6,025 और नवाशिवा पर कंटेनर मसूर ₹6,150 प्रति क्विंटल पर स्थिर रही। पटना में भी देशी मसूर के बिल्टी भाव ₹6,353 प्रति क्विंटल पर टिके हुए हैं। व्यापारियों और जानकारों का कहना है कि दाल मिलें इस समय सिर्फ जरूरत के हिसाब से खरीदारी कर रही हैं, जिससे बाजार में फिलहाल कोई तेज उतार-चढ़ाव नहीं है। मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश जैसे उत्पादक राज्यों में मसूर की आवक घट गई है और उत्पादन अनुमान भी घटा हुआ है—
सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करें
कृषि मंत्रालय के अनुसार मसूर का रबी उत्पादन अनुमान 18.17 लाख टन है—लेकिन स्टॉकिस्टों के पास पर्याप्त माल मौजूद है, जिससे अभी कोई सप्लाई संकट नहीं बना है। दूसरी ओर मूंग के बाजार में भी सुस्ती का माहौल है। दिल्ली मंडी में मूंग के भाव ₹50 प्रति क्विंटल कमजोर होकर ₹7,100 से ₹7,150 के बीच आ गए। इंदौर में बोल्ड मूंग ₹7,000 से ₹7,300, जयपुर में मिलिंग मूंग ₹6,750 से ₹7,050 और जलगांव में नवशक्ति मूंग ₹6,700 से ₹7,300 प्रति क्विंटल पर स्थिर रही। अकोला में मूंग के भाव ₹7,200 प्रति क्विंटल पर टिके रहे। दक्षिण भारत की मिलें और उत्तर भारत की प्रोसेसिंग यूनिट्स केवल चालू ज़रूरत के हिसाब से माल उठा रही हैं और खरीदारों का झुकाव अभी मुनाफावसूली की ओर ज्यादा है। गर्मियों में मूंग की खपत अपेक्षाकृत कम है और सरकारी खरीदी भी सीमित मात्रा में होने की उम्मीद है, जिससे मूंग की कीमतों में आगे भी बड़ा उछाल फिलहाल नजर नहीं आ रहा।
सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करें
हालांकि कुछ व्यापारियों का मानना है कि जैसे-जैसे स्टॉक कम होगा और खरीदी में स्थिरता आएगी, वैसे ही धीरे-धीरे बाजार में सुधार की संभावनाएं बन सकती हैं, लेकिन अभी के लिए मूंग और मसूर—दोनों बाजार शांत दिखाई दे रहे हैं। व्यापार अपने विवेक से करें।
👉व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े
👉 चावल के रियल टाइम में भाव और चावल व्यापार के लिए एप डाउनलोड करें
👉 सिर्फ सर्विस लेने वाले ही *WhatsApp करें – 9729757540*
👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट
👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव
👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें
About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।