बदल सकता है मक्का का बाजार - रिपोर्ट
किसान साथियो और व्यापारी भाइयो, मक्का के बाजार को लेकर एक नई खबर आ रही है। भारत सरकार इस समय अमेरिका द्वारा ईंधन ग्रेड एथनॉल के आयात पर लगाए गए प्रतिबंध हटाने के प्रस्ताव की समीक्षा कर रही है। यह मुद्दा भारत-अमेरिका व्यापार वार्ताओं का अहम हिस्सा है। मौजूदा नीति के तहत भारत ईंधन एथनॉल के आयात की अनुमति नहीं देता, जबकि गैर-ईंधन एथनॉल पर सीमा शुल्क लगाया जाता है ताकि घरेलू एथनॉल उद्योग को संरक्षण मिल सके। यदि अमेरिका से खुले आयात की अनुमति दी गई, तो घरेलू एथनॉल उद्योग, किसानों, और मक्का जैसे प्रमुख कच्चे माल की मांग पर भारी दबाव पड़ सकता है।
सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करें
विशेषज्ञों का मानना है कि इससे देश की सस्टेनेबल बायोइकोनॉमी, आत्मनिर्भरता और निवेशकों के भरोसे पर गहरा असर पड़ेगा। दूसरी ओर, कर्नाटक में खरीफ 2025 सीज़न में मक्का की बुवाई बढ़कर 6.37 लाख हेक्टेयर तक पहुँच गई है, जो पिछले वर्ष से 12% अधिक है। यह दर्शाता है कि किसानों का झुकाव मक्का जैसी फसलों की ओर अधिक है। राज्य का कुल लक्ष्य 15.50 लाख हेक्टेयर है और बुवाई की गति दर्शाती है कि सप्लाई मजबूत रह सकती है। ऐसे में दीर्घकालिक अवधि में मक्का के भावों पर दबाव बने रहने की संभावना है। मक्का के ताज़ा भावों की बात करें तो संभल मंडी में टॉप रेट 2150 आवक 5000, जहांगिराबाद में मक्का ₹2060-2080, अंबिकापुर मंडी 2050, सीमापुरी मंडी 2040 से 2 2200 बदायूं मंडी 2050 फर्रुखाबाद 2000 डिलीवरी रेट 2140 अमृतसर मंडी 2150 -2225 डिबाई 2050, गुलाब बाग मंडी 2000 से 2230, बूंदी मंडी 1700 से 1900 एटा मंडी 2000 से 2025 सुखी मक्का धामनोद मंडी 1900 से 2220, भुसावल ₹2230, धुलिया ₹1800-2170, लातूर ₹2000-2500, बहजोई ₹1200-2050, बिल्सी ₹2060 और तरणतारण मंडी में ₹1000 से ₹2175 प्रति क्विंटल के भाव पर कारोबार होने के समाचार मिले हैं ।
सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करें
समग्र रूप से बाजार पर दबाव का रुझान बना हुआ है। कुल मिलाकर, एथनॉल आयात नीति की संभावित ढील, कर्नाटक समेत अन्य राज्यों में बंपर बुवाई और औद्योगिक मांग की कमजोरी जैसे कारकों के चलते मक्का बाजार में फिलहाल स्थिर से कमजोर रुख बना हुआ है। व्यापार में सतर्कता जरूरी है आगे चलकर यह दबाव और बढ़ सकता है। मक्का की डेली रिपोर्ट के लिए दिए गए नंबर पर कॉल करें।
👉व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े
👉 चावल के रियल टाइम में भाव और चावल व्यापार के लिए एप डाउनलोड करें
👉 सिर्फ सर्विस लेने वाले ही *WhatsApp करें – 9729757540*
👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट
👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव
👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें
About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।