क्या सरसों की तेजी समाप्त हो गई है | जाने सरसों की तेजी मंदी रिपोर्ट में
किसान साथियो सरसों के भाव 6000 के स्तर पर आकर फंस गए हैं। 6000 के उपर जाते ही सरसों में बिकवाली का दबाव आने लगता है। जबकि 6000 के नीचे खरीद लौटने लगती है। यही वज़ह है कि पिछले दो हफ्तों से भाव 5950 से 6025 की रेंज में घूम रहे हैं। विदेशी बाजारों में भी स्थिरता लौटने लगी है। मलेशिया में पाम के भाव 3800-4000 की रेंज में है जबकि अमेरिका में भी खाद्य तेल स्थिरता का रूझान ही दिखा रहे हैं। किसान साथियो आमतौर पर देखा जाता है कि लंबी स्थिरता के बाद बाजार उपर की तरफ ही चलते हैं। इस रूझान को देखते हुए क्या सरसों यहां से आगे अब तेजी की तरफ जा सकती है आज की रिपोर्ट में हम इसी मुद्दे का विश्लेषण करेंगे। WhatsApp पर भाव देखने के लिए हमारा ग्रुप जॉइन करें
ताजा मार्केट अपडेट
तेल मिलों की सीमित खरीद से घरेलू बाजार में सोमवार को सरसों के दाम स्थिर रहे । जयपुर में कंडीशन की सरसों के भाव 5975 रुपये प्रति क्विंटल के पूर्व स्तर पर स्थिर बने रहे। जबकि भरतपुर में सरसों का रेट 5530 का रहा। दिल्ली लॉरेंस रोड़ पर सरसों 50 रुपये तेज होकर फिर से 5650 के स्तर पर आ गई। कुल मिलाकर बाजार में स्थिरता से लेकर मामूली तेजी का रूझान रहा। हरियाणा की रेवाड़ी मंडी में सरसों का रेट 5650 का रहा जबकि च दादरी में सरसों 5600 रुपये प्रति क्विंटल तक बिकी। इसके अलावा राजस्थान की खैरथल मंडी में सरसों का टॉप भाव 5625 और सुमेरपुर में सरसों का टॉप भाव 5560 का रहा। सोमवार होने के कारण सरसों की आवक में मामूली बढ़त देखने को मिली और सरसों की आवक बढ़कर 4 लाख 50 हजार बोरी की हुई।
प्लांटों पर लौटी तेजी
ब्रांडेड तेल मिलों ने सरसों के भाव 50 रुपये प्रति क्विंटल तक तेज किए। सलोनी प्लांट पर सरसों का खरीद भाव 25 रु तेज होकर 6375 रुपये हो गए जबकि गोयल प्रोटीन्स कोटा में 50 रु प्रति क्विंटल तक बढ़ गया। आगरा में शारदा और BP प्लान्ट पर सरसों के भाव 6150 रुपये प्रति क्विंटल के रहे।
हाजिर मंडियों के ताजा भाव
हाजिर मंडियों में सरसों के भाव लगभग स्थिर रहे। राजस्थान की नोहर मंडी में सरसों का रेट 5500, श्री विजयनगर मंडी में सरसों का रेट 5300 देवली मंडी में कंडीशन सरसों का भाव 5775 रावतसर मंडी में सरसों का रेट 5530 लैब 40.87, श्रीगंगानगर मंडी में सरसों का रेट 5474 गोलूवाला मंडी में सरसों का रेट 5577 जैतसर मंडी में सरसों का भाव 5116 लेब 38.4 गजसिंहपुर मंडी में सरसों का भाव 5422 रुपए प्रति क्विंटल तक दर्ज किया गया। हरियाणा की मंडियों की बात करें तो आदमपुर मंडी में 40.38 लैब सरसों का रेट 5300 सिरसा मंडी में सरसों का टॉप भाव 5425 ऐलनाबाद मंडी में सरसों का रेट 5425 सिवानी मंडी में 40 लैब सरसों का रेट 5525 और रेवाड़ी मंडी में कंडीशन सरसों का भाव ₹5650 प्रति क्विंटल तक दर्ज किया गया।
विदेशी बाजारों में तेजी
विदेशी बाजारों में सोमवार को तेजी का रूझान रहा। जहां मलेशिया में पाम तेल के भाव करीब डेढ फीसदी से ज्यादा तेज हुए, वही शिकागो में भी सोया तेल की कीमतें बढ़ी। जानकारों के अनुसार मजबूत निर्यात आंकड़ों से तेजी को बल मिला है। बर्सा मलेशिया डेरिवेटिव्स एक्सचेंज (BMD) पर नवंबर डिलीवरी के पाम तेल वायदा अनुबंध में 64 रिंगिट यानी 1.65% की तेजी आकर भाव 3,935 रिंगिट प्रति टन पर बंद हुए, जबकि पिछले सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिवस में इसके दाम घटे थे। इस दौरान डालियान का सबसे सक्रिय सोया तेल वायदा अनुबंध 0.8% तक तेज हुआ, ,जबकि इसका पाम तेल वायदा अनुबंध 0.5% बढ़ा। शिकागो में सोया तेल की कीमतें 1.3% तक तेज हुई। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आज सुबह ताजा समाचार मिलने तक विदेशी बाजारों में मामूली कमजोरी बनी हुई है।
सरसों तेल और खल में मामूली नरमी
घरेलू बाजार में ग्राहकी कमजोर होने से सरसों तेल की कीमतों में लगातार दूसरे कार्यदिवस में नरमी आई है, जबकि इस सरसों खल में ग्राहकी कमजोर देखी गई। जयपुर में सरसों तेल कच्ची घानी एवं एक्सपेलर की कीमतें सोमवार लगातार दूसरे कार्यदिवस में एक-एक रुपये कमजोर होकर दाम क्रमशः 1,124 रुपये और 1, 114 रुपये प्रति 10 किलो रह गए। इस दौरान सरसों खल के दाम 10 रुपये नरम होकर भाव 2800 रुपये प्रति क्विंटल रह गए।
सरसों जा सकती है तेजी की तरफ
किसान साथियो नाफेड के पास बड़ी मात्रा में सरसों का स्टॉक रखा हुआ है लेकिन अभी तक नाफेड द्वारा सरसों बेचने की कोई भी खबर बाजार में नहीं है। सरसों में सबसे बड़ी दिक्कत यह है कि पिछला स्टॉक बहुत ज्यादा है जिसके कारण आवक कम नहीं हो रही है। इसलिए बाजार बढ़ नहीं पा रहे हैं। आज के बाजार को देखें तो आज सुबह मलेशिया के बाजार मामूली कमजोर खुले हैं। हालांकि चीन के बाजार स्थिर हैं। शिकागो में भी कोई तेजी नहीं लग रही है। कुल मिलाकर ऐसा नहीं लगता कि आज भारतीय बाजार में सरसों के भाव कोई बड़ी तेजी के साथ खुलेंगे। आज बाजार स्थिरता से लेकर हल्की कमजोरी दिखा सकते हैं। लंबी अवधि को देखें तो बाजार मजबूत ही रहने की उम्मीद है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि मोटे तौर पर विदेशी बाजार स्थिर चल रहे हैं। अल नीनो का असर अब दिखने लगा है। सरसों तेल की त्योहारी डिमांड भी ठीक ठाक देखने को मिल रही है। ऐसे में सरसों में बड़ी गिरावट की उम्मीद नहीं है बाजार रुक रुक कर धीरे-धीरे उपर की तरफ सरकेगा। व्यापार अपने विवेक से करें
👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट
👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव
👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें
About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।