Movie prime

क्या सोयाबीन में 6000 के भाव सम्भव हैं | जाने सोयाबीन की तेजी मंदी रिपोर्ट में

क्या सोयाबीन में 6000 के भाव सम्भव हैं | जाने सोयाबीन की तेजी मंदी रिपोर्ट में
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

किसान साथियो सोयाबीन की कटाई का सीज़न आने वाला है। जल्दी ही मंडियों में जोर शोर से सोयाबीन की आवक शुरू हो जाएगी। किसानो और व्यापारियों के मन में यह सवाल बार बार उठ रहा है कि पिछले दिनों सोयाबीन के भाव में जो 300-500 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी आयी है यह ट्रेंड जारी रहेगा या नहीं। आमतौर पर ऐसा होता है कि सीज़न की शुरुआत में भाव गिरते हैं। लेकिन इस साल बाजार अलग चाल चल रहा है। और सीज़न के समय भाव में तेजी बनी हुई है। अगर आप सोयाबीन/सोया तेल के किसान या व्यापारी हैं और सोयाबीन के भाव के ट्रेंड को समझना चाहते हैं तो यह रिपोर्ट आपके लिए उपयोगी हो सकती है। चावल के लाइव भाव देखने के लिए लिंक पर क्लिक करे

ताजा मार्केट अपडेट
सोयाबीन के प्लान्ट भाव की बात करें तो कीर्ति प्लान्ट पर 3 और 4 सितंबर को सोयाबीन का रेट 4880 का टॉप भाव दिखा एके बाद शनिवार को 4770 के भाव पर बंद हुआ। इसी तरह से धानुका प्लान्ट पर सोयाबीन का भाव 4775 का लेवल दिखाने के बाद 4700 पर बंद हुआ। मंडियों में सोयाबीन के भाव अभी भी 4200 से लेकर 4700 तक बढ़िया माल में बोले जा रहे हैं। सोयाबीन के भाव में सीजन के शुरुआत से पहले ही तेजी दिखा दी है। अगस्त - सितम्बर महीने में सोयाबीन उत्पादक राज्यों में औसत से अधिक बारिश होने से आने वाली फसल पर खतरा मंडराने लगा है। राजस्थान, एमपी और महाराष्ट्र में खेतों में पानी भरने से कई जगह फसल को भारी नुकसान हुआ है। सूत्रों के अनुसार एक आध मंडी में नयी फसल की छिट पूट आवक शुरू हो गयी। लेकिन नयी फसल में मॉइस्चर अधिक होने के कारण पुराने माल की डिमांड मजबूत बनी हुई है।

आयात घटने की संभावना
व्यापरियों के अनुसार अगस्त में तेलों का आयात घटने के बाद सितम्बर में भी आयात कम रहने की सम्भावना है। आयातित तेलों की सप्लाई घटने से लोकल क्रशिंग के लिए सोयाबीन की मांग निकल रही है। वहीं आगे त्योहारी मांग को देखते हुए प्लांट सोयाबीन को स्टॉक कर रहे हैं चावल के लाइव भाव देखने के लिए लिंक पर क्लिक करे

हाजिर मंडियों के ताजा मंडी भाव
इंदौर सोयाबीन का रेट 4600/4700 रहा, उज्जैन सोयाबीन का रेट 4500/4620 रहा, लातूर सोयाबीन का रेट 4600/4700 रहा, अकोला सोयाबीन का रेट 4300/4630 रहा, नागपुर सोयाबीन का रेट 3800/4500 रहा, अमरावती सोयाबीन का रेट 4300/4500 रहा, हिंगणघाट सोयाबीन का रेट 3800/4545 रहा, उदगीर सोयाबीन का रेट 4600/4620 रहा, नांदेड़ सोयाबीन का रेट 4000/4300 रहा, जालना सोयाबीन का रेट 4500/4525 रहा, बार्शी सोयाबीन का रेट 4400/4500 रहा, दर्यापुर सोयाबीन का रेट 4000/4200 रहा, खामगाँव सोयाबीन का रेट 4000/4550 रहा, विदिशा सोयाबीन का रेट 4000/4650 रहा, गदरवाड़ा सोयाबीन का रेट 4200/4500 रहा, नीमच सोयाबीन का रेट 4350/4450 रहा, खुरई सोयाबीन का रेट 4100/4400 रहा, सागर सोयाबीन का रेट 4200/4500 रहा, अशोकनगर सोयाबीन का रेट 4200/4600 रहा, मन्दसौर सोयाबीन का रेट 4300/4750 रहा, गंजबसौदा सोयाबीन का रेट 4500/4650 रुपए प्रति क्विंटल का रहा

सोया तेल पर क्या है अपडेट
साथियो बीते सप्ताह घरेलू बाजार में सोया तेल के रेट में हलकी बढ़त देखने को मिली। बाजार की खास बात यह रही कि घरेलू बाजार में सोया तेल के भाव विदेशी बाज़ारों की गिरावट को नजरअंदाज करते दिखे। समान्य से अधिक बारिश के कारण सोयाबीन की फसलों पर खतरा मंडरा रहा है और हाल फ़िलहाल की पाम तेल की तेजी को देखते हुए सोया तेल को सपोर्ट मिल रही है। अभी भी खाद्य तेलों पर ड्यूटी लगने की अटकलों से भी कंपनियां भाव नहीं घटा रही हैं। ऐसे में सोया तेल का भाव पोर्ट पर इस तेजी की हवा में 2-3 रुपये/किलो और बढ़कर 1000 के करीब पहुंच सकता है। यहां से आगे विदेशी बाज़ारों में बड़ी मंदी नहीं दिखती इसलिए सोया तेल में कोई भी करेक्शन खरीदारी का अवसर माना जा सकता है। गौर करने वाली बात है कि बिना विदेशी बाजारों के सपोर्ट जब भाव बढ़ रहा है तो जब विदेशी बाज़ारों का सपोर्ट मिलेगा तब घरेलू बाजार में भी सोया तेल और ऊपर की तरफ बढ़ सकता है। चावल के लाइव भाव देखने के लिए लिंक पर क्लिक करे

विदेशी बाजारों की अपडेट
अमेरिकी बाजार सीबीओटी पर और अर्जेंटीना के बाजारों में सोया तेल के भाव पिछले सप्ताह 4.5 रुपये/किलो तक गिरे। अर्जेंटीना में सोया तेल के एफओबी भाव में गिरावट से सोया तेल की लैंडिंग कॉस्ट इस सप्ताह 2.5 रुपये/किलो घट गयी।

क्या सोयाबीन में 6000 के भाव सम्भव हैं
दोस्तों जैसा कि हमने पहले ही बता दिया था कि सीज़न के शुरुआत में ही सोयाबीन में 400-450 रुपयें क्विंटल की तेजी बनेगी अब वह मार्केट में बन चुकी है। सोयाबीन के बाजार की चाल यहां से आगे सितम्बर महीने में बारिश की स्थिति और सोयाबीन की उत्पादकता निर्भर करेगी। अगले 10-15 दिन में बारिश अधिक हुई तो फसल को भारी नुकसान तो होगा ही साथ ही फसल की कटाई में देरी भी होगी। ऐसी कंडीशन में भाव में तेजी बनी रह सकती है। हालांकि 6000 का भाव दूर की बात है। इसके विपरीत अगर मौसम साफ सुथरा रहता है तो एक तरफा तेजी के बाद सोयाबीन में कुछ मुनाफावसूली भी देखने को मिल सकती है। यह स्थिति सोयाबीन के भाव को 150-200 तक नीचे खींच सकती है। चूंकि नयी फसल आने वाली है इसलिए बड़ी तेजी की उम्मीद करना सही नहीं होगा। मोटे तौर पर इस सीज़न में सोयाबीन प्लांट डीलीवरी भाव का ट्रेडिंग रेंज 4300-5000 रह सकता है। लम्बी अवधि के नजरिये से देखें तो सोयाबीन गिरावट होने पर फिर से खरीदारी की जा सकती है। अगर सरकार खाद्य तेलों पर आयात शुल्क बढ़ा देती है तो फिर सोयाबीन में 6000 के भाव की उम्मीद की जा सकती है। बाकी व्यापार अपने विवेक से करें

👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट

👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव

👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें

About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों  को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।

News Hub