आने वाले दिनों में बाजरा में बन सकती है तजी | देखे आज की बाजरा की तेजी मंदी रिपोर्ट
आने वाले दिनों में बाजरा में बन सकती है तजी | देखे आज की बाजरा की तेजी मंदी रिपोर्ट
दोस्तों हरियाणा में अगेती बाजरे की फसल कि कटाई और कढ़ाई शुरू हो गई है और कई इलाकों में किसान मंडियों में बाजरे की फसल को लेकर पहुंच रहे हैं. हरियाणा के नूंह जिले की सबसे बड़ी मंडी पुनहाना में बाजरे की आवक बढ़ रही है. नूह जिले में सबसे ज्यादा बाजरा तावडू और पुनहाना की अनाज मंडी में आता है. WhatsApp पर भाव देखने के लिए हमारा ग्रुप जॉइन करे
मंडियों में बाजरा कि कीमतों के क्या हालत है
दोस्तों मंडियों में फसल की बिक्री के लिए लेकर गए किसानों का कहना है कि इस बार बाजरे की अधिक पैदावार हुई है. हालांकि, बाजरे का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) केंद्र सरकार द्वारा 2,500 रूपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है परन्तु पुनहाना मंडी में प्राइवेट आढ़ती बाजरे को 2,000 रूपए प्रति क्विंटल खरीद रहे हैं. क्योकि अभी तक केंद्र सरकार ने बाजरे की सरकारी खरीद के आदेश जारी नहीं किए हैं जिससे किसानों को प्रति क्विंटल 500 रूपए तक नुकसान हो रहा है. लेकिन फिर भी किसान 2 हजार रूपए प्रति क्विंटल भाव में बेच कर किसान अपनी खुशी व्यक्त कर रहे हैं क्योंकि इस बार प्रति एकड़ बाजरे की पैदावार अधिक हुई है और किसानों का कहना है कि कुल मिलाकर आढ़ती जो बाजरा का भाव दे रहे हैं वो ठीक है क्योकि इस बार पैदावार अच्छी हुई तो कम भाव से भी अच्छी आमदनी हो रही है. वहीं दूसरी तरफ मंडी में बुनियादी सुविधाओं को लेकर किसानों ने बताया कि मंडी प्रबंधन द्वारा बढ़िया इंतजाम किए गए हैं. पीने के पानी से लेकर साफ- सफाई तक सब व्यवस्था अच्छी की गई है.
G-20 सम्मलेन में बाजरे को लेकर क्या कहा गया
दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हरियाणा सरकार ने मोटे अनाज की खरीद व खानपान पर विशेष फोकस कर रही है. दिल्ली में हुए G- 20 शिखर सम्मेलन में विदेशी मेहमानों को बाजरे की रोटी और खिचड़ी आदि व्यंजन परोसे गए थे. इसके अलावा, सरकार ने मोटे अनाज को सरकारी राशन की दुकानों पर भी देने का फैसला लिया है जोकि किसानों के लिए अच्छी खबर है. किसानों को उम्मीद है कि सरकार जल्द ही बाजरे की सरकारी खरीद शुरू करेगी | बाकी व्यापार अपने विवेक से करे
👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट
👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव
👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें
About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।