Movie prime

नुकसान से बचना है तो ग्वार के बाजार की यह रिपोर्ट जरूर देख लेना | ग्वार तेजी मंदी रिपोर्ट

mandi market
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

किसान साथियों और व्यापारी भाइयों जुलाई महीने की शुरुआत से ही ग्वार के बाजार में तेजी का माहौल बना हुआ है ग्वार के भाव जो की 1 जुलाई को 4850 की रेंज में चल रही थी वह एक हफ्ते में उछलकर 5200 की रेंज में पहुंच गए हैं। वायदा बाजार में भी तेजी देखने को मिली है और ग्वार का जुलाई वायदा जो 5108 के स्तर पर था शुक्रवार को 5331 पर बंद हुआ। यानी कि पूरे हफ्ते में इसमें 4.5% या फिर 223 रुपए की तेजी दर्ज हुई। इसी तरह की तेजी ग्वार गम में भी दर्ज हुई है और ग्वार गम के भाव 10000 का आंकड़ा छूने में सफल हुए हैं। शुक्रवार को ग्वार गम का अगस्त वायदा ₹10070 के स्तर पर बंद हुआ है।

सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करें  

साथियों ग्वार के बाजार में अभी दो-तीन ऐसे घटक हैं जो बाजार को प्रभावित करने वाले हैं। सबसे पहले घटक ग्वार की बुवाई का आंकड़ा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मानसून के जल्दी आने के कारण 2024 के मुकाबले ग्वार की बुवाई की शुरुआत जल्दी हुई जिसके कारण में बढ़त दर्ज की गई है। लेकिन अभी भी यह 5 साल की औसत औसत से बहुत कम है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सबसे बड़े ग्वार उत्पादक राज्य राजस्थान में 04 जुलाई तक की अवधि तक का 5 साल का औसत बुवाई का 27 लाख 18 हजार हेक्टेयर है जबकि अभी तक राजस्थान में केवल 7.82 लाख हेक्टेयर एरिया में ग्वार की बुवाई हुई है। हालांकि पिछले साल 04 जुलाई तक 2024 की बुवाई का आंकड़ा 2.47 लाख हेक्टेयर ही था।  ग्वार की कीमतों में आई गिरावट के कारण किसानों का रुझान अब ग्वार की जगह मक्का, बाजरा और सब्जियों की तरफ बढ़ गया है, क्योंकि इन फसलों में मुनाफा ज्यादा मिलता है। क्योंकि ग्वार के साथ-साथ ग्वार गम का निर्यात घटने से मांग में कमी आई। और ग्वार की कीमतों पर इसका असर देखा गया। अगर यही ट्रेंड जारी रहा, तो इस साल ग्वार का उत्पादन 35 लाख बोरी तक सीमित रह सकता है, जो पिछले साल के मुकाबले काफी कम है।

सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करें


मंडियों के भाव की बात करें तो आदमपुर मंडी में ग्वार का लूज रेट 5030 सिरसा मंडी में ग्वार का भाव 5021 ऐलनाबाद मंडी में ग्वार का रेट 4800 मीडियम क्वालिटी, जोधपुर मंडी में ग्वार का लूज रेट 5050 और डिलीवरी भाव 5303 श्रीगंगानगर में ग्वार का भाव 5000 लूज में और 5200 डिलीवरी, रावला में लूज गवार का रेट 4940 घड़साना में 4970 और राय सिंह नगर में 4950 का लूज रेट रहा बात बीकानेर मंडी की करें तो लॉस रेट ग्वार में 5100 और डिलीवरी में 5355 का भाव देखा गया। नोखा मंडी में लूज भाव में 5100 और खाजूवाला में ग्वार के भाव 5000 प्रति क्विंटल तक रहे हैं। 

दोस्तो के भाव में सुधार आने के कारण पिछले कुछ दिनों से ग्वार की आवक में बढ़ोतरी देखी जा रही है हरियाणा में शनिवार को ग्वार की आवक 1985 क्विंटल दर्ज की गई जिसमें से 1100 क्विंटल की आवक केवल आदमपुर मंडी में ही हुई। राजस्थान में कुल 1357 क्विंटल ग्वार की आवक होने रिपोर्ट की गई है। ग्वार के भाव के अनुपात में आवक का बढ़ना यह एक संकेत है कि अगर भाव और ऊपर बढ़ते हैं तो आवक भी आनुपातिक रूप से बढ़ेगी। जिससे ग्वार में एकाएक सरपट तेजी बनी मुश्किल है। 

सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करें

आगे की आउटलुक की बात करें तो ग्वार का बाजार यहां से आगे और मजबूत लग रहा है। ग्वार की सीजनल चाल यही है कि जुलाई से लेकर सितंबर तक इसके भाव बढ़ते हैं। मानसून के जल्दी आने के कारण ग्वार की बुवाई की शुरुआत भले ही बेहतर हो, लेकिन आगे चलकर इसमें कमी आ सकती है क्योंकि बढ़िया मानसून होने के कारण किसान दूसरी फसलों की तरफ अपना रुख कर सकते हैं। ग्वार के भाव पिछले कई साल से पिटे हुए हैं और लगातार कमजोर भाव रहने के कारण किसान इस फसल से अपना मुंह मोड़ सकते हैं। साथियों आपको यह भी जानने की जरूरत है कि अगर ग्वार के भाव बढ़ते हैं तो सट्टेबाज भी मैदान में आ जाते हैं इसलिए आपको सतर्क रहने की जरूरत है। हालांकि कमजोर बुवाई रहने की उम्मीद के चलते ओवर ऑल बाजार का सेंटीमेंट सुधर रहा है और हमारे द्वारा दिए गए 5500 के टारगेट को बाजार जल्दी ही पार कर लेगा ऐसी उम्मीद लगायी जा रही है। व्यापार अपने विवेक से करें।

👉 सिर्फ सर्विस लेने वाले ही *WhatsApp करें – 9729757540*

👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट

👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव

👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें

About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों  को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।