Movie prime

इस हफ्ते कैसे रहेगा सरसों का बाजार | देखें आज की सरसों की तेजी मंदी रिपोर्ट

sarso me teji kab ayegi

आज की सरसों की तेजी मंदी रिपोर्ट : किसान साथियो पिछला हफ्ता सरसों किसानों के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं था। सोमवार से लेकर सरसों की कीमतों में ₹350 का मंदा देखने को मिला । लेकिन शनिवार के बाजार को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि सरसों में लगातार चल रही तेज मंदी का दौर अब समाप्त होने की कगार पर आ गया है। सरसों गिरते गिरते अब पिछले कई सालों के निम्नतम स्तर पर आ चुकी है। बाजार के जानकारों का मानना है कि यह गिरावट और पहले रुकनी चाहिए थी। लेकिन अक्सर देखा जाता है कि मंदी के दौर में जरूरत से ज्यादा मंदी आ जाती है और तेजी के दौर में जरूरत से ज्यादा तेजी आ जाती है। बासमती धान में तेजी और सरसों में मंदी के केस में हम यह देख चुके हैं। शनिवार के बाजार को देखें तो भरतपुर में सरसों भले ही तेज हुई हो लेकिन जयपुर में मंदा ही देखने को मिला है। ऐसे में आज बाजार में सरसों का भाव किस तरफ मुड़ सकता है आज की रिपोर्ट में हम इसी मुद्दे पर चर्चा करेंगे। WhatsApp पर भाव देखने के लिए हमारा ग्रुप जॉइन करें

ताजा मार्केट अपडेट
सरसों तेल मिलों की खरीद कमजोर बनी रहने के कारण घरेलू बाजार में शनिवार को लगातार छठे दिन भी जयपुर में जहां सरसों की कीमतों में मंदा आया। वहीँ भरतपुर में तेजी देखने को मिली है। जयपुर में कंडीशन की सरसों के भाव 75 रुपये घटकर दाम 5,100 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। लेकिन भरतपुर मंडी में सरसों के भाव 82 रु तक उछल कर 4900 रु पर पहुंच गया। दिल्ली लारेंस रोड प्रदेश सरसों के भाव में तेजी देखने को मिली भाव ₹4800 पिटने के बाद ₹4900 प्रति क्विंटल पर बंद हुए। शनिवार होने के कारण   सरसों की दैनिक आवक घटकर 7 लाख बोरियों की हुई। उत्तर भारत के कुछ राज्यों में मौसम खराब चल रहा है इसलिए भी सरसों की आवक में यह घटोतरी देखने को मिली है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि केवल पिछले सप्ताह में सरसों की कीमतों में 350 रुपये प्रति क्विंटल का मंदा आ चुका है, सोमवार को सरसों के भाव 5,450 रुपये प्रति क्विंटल थे। कोटा मंडी में पिछले दो हफ्ते में सरसों का भाव 425 रुपये प्रति क्विंटल तक टूट चुका है। गेहूं के भाव में लगातार सुधार| जाने क्या मिल रहे हैं आज के गेहूं/कनक के लाइव रेट wheat kanak gehu Live Rate Today 29 april 2023

तेल मिलों पर क्या हुआ
ब्रांडेड तेल मिलों की बात करें तो सलोनी प्लान्ट पर दिन में सरसों के भाव 5550 रुपये प्रति क्विंटल तक गिर गए थे लेकिन शाम को इसमें तेजी देखने को मिली और भाव 100 रुपये प्रति क्विंटल उछल कर 5650 पर बंद हुए। शाम के सत्र में नीचे भाव में बिकवाली कमजोर होने से सरसों में यह सुधार देखने को मिला है।

हाजिर मंडियों के ताजा भाव
हाजिर मंडियों के ताजा भाव की बात करें तो राजस्थान की रायसिंहनगर में सरसों का रेट 4751, ऐलनाबाद मंडी में सरसों का रेट 4600, गोलूवाला सरसों का भाव ₹ 4712, पीलीबंगा सरसों का भाव ₹  4635, घड़साना सरसों का भाव ₹ 4665, गंगानगर सरसों का भाव ₹ 4690, अनूपगढ़ सरसों का भाव ₹  4622, संगरिया सरसों का भाव ₹  4564, जैतसर मंडी सरसों का रेट 4486, सिरसा सरसों का भाव ₹  4511 और नोहर में सरसों का भाव ₹ 4640 तक रहा। भरतपुर तेज जयपुर में मंदा | जाने क्या खुले हैं आज सरसों के रेट Sarso Live Rate Today 29 Apr 2023

सरसों तेल में भी गिरावट रुकी
सरसों के तेल में हो रही लगातार गिरावट पर भी रोक लगी है हालांकि यह अभी भी तेजी तरफ नहीं मुड़ा। है जयपुर में सरसों तेल कच्ची घानी एवं एक्सपेलर की कीमतें शनिवार को क्रमशः 961 रुपये और 951 रुपये प्रति 10 किलो पर स्थिर हो गई । आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले हफ्ते  में जयपुर में कच्ची घानी और एक्सपेलर तेल की के भाव में 61 रुपये प्रति 10 किलो तक का मंदा आ चुका है। सरसों खल के दाम शनिवार को 2425 रुपये प्रति क्विटल के पूर्व स्तर पर बोले गए। नरमा में आज मामूली सुधार | देखे आज के नरमा और कपास के ताजा मंडी भाव 29 April 2023

सरसों में आगे क्या
किसान साथियो विदेशी बाजारों में खाद्य तेलों में पिछले हफ्ते जबरदस्त गिरावट देखने को मिली है। बाजार कई महीने के न्यूनतम स्तरों के आसपास आ चुके हैं। व्यापारियों के अनुसार विश्व बाजार में खाद्वय तेलों की कीमतों में चल गिरावट का असर घरेलू बाजार में सरसों की कीमतों पर पड़ रहा है, जिस कारण तेल मिलों सरसों की खरीद केवल जरुरत के हिसाब से ही कर रही हैं। विश्व बाजार में खाद्य तेलों की कीमतों में अभी बड़ी तेजी के आसार नहीं है । सरसों के दाम उत्पादक मंडियों में काफी नीचे आ चुके हैं, जिस कारण स्टॉकिस्टों के साथ ही मिलर्स को नुकसान लग रहा है, अभी तक जितनी भी सरसों बिकी है उसमें व्यापारियों को हर भाव में नुकसान हुआ है। इसलिए उत्पादक मंडियों में सरसों की दैनिक आवकों में पहले की तुलना में कमी आई है। हालांकि चालू सीजन में उत्पादन अनुमान ज्यादा है तथा किसानों के पास सरसों का बकाया अभी ज्यादा मात्रा में बचा हुआ है। सरसों के भाव के इस स्तर को देखते हुए ऐसा नहीं लगता कि सरसों में आगे कोई बहुत बड़ी मंदी आ सकती है। लेकिन तेजी के लिए भी लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। व्यापार अपने विवेक से ही करें latest rates of guar seed and barley 28 April 2023 | आज के ग्वार और जौ के ताजा भाव

About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों  को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।