Movie prime

आज कैसा रहा चना का कारोबार ? जानिए 25 अप्रैल 2025 की लेटेस्ट मंडी रिपोर्ट

"आज कैसा रहा चना का कारोबार? जानिए 25 अप्रैल 2025 की लेटेस्ट मंडी रिपोर्ट"
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

चना बाजार रिपोर्ट – 25 अप्रैल 2025

किसान साथियो और व्यापारी भाइयो, देश के प्रमुख चना बाजारों में इस सप्ताह हल्की तेजी और मंदी दोनों का असर देखा जा रहा है । मंडी मार्केट मीडिया ने पहले ही अपनी रिपोर्ट में सीमित तेजी मंदी होने की बात कही है। बात कल के बाजार की करें तो दिल्ली, खामगांव जैसे केंद्रों पर कीमतों में मजबूती आई, जबकि सोलापुर और बीकानेर में भाव कमजोर रहे। चना की बाजार चाल पर इस समय मिलर्स की जरूरत आधारित खरीद और स्टॉकिस्टों की सतर्कता का असर साफ नजर आ रहा है।

बाजारों को देखें तो दिल्ली मंडी में राजस्थान के बेस्ट चना के भाव 25 रुपये तेज होकर 5,775 से 5,800 रुपये प्रति क्विंटल पर पहुंचे, जबकि मध्य प्रदेश के चना का व्यापार 5,675 से 5,700 रुपये प्रति क्विंटल की दर से हुआ। महाराष्ट्र की सोलापुर मंडी में 5 से 6 मोटर की आवक के साथ चना 50 से 100 रुपये कमजोर होकर 5,500 से 6,100 रुपये प्रति क्विंटल के भाव पर गया। वहां लेवाली कमजोर रही और बाजार दबाव में रहा। वहीं खामगांव मंडी में शादियों के सीजन के चलते आवक 1,500 से 2,000 बोरी रही, जिससे चना के भाव 50 रुपये बढ़कर 5,500 से 5,650 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। यहां मिलर्स की जरूरतानुसार खरीद बनी रही।

सिर्फ ₹ 500 में 6 महीने तक रोज़ाना धान, चावल, सरसों, सोयाबीन और चना के लाइव भाव पाएँ। सिर्फ सर्विस लेने वाले ही *WhatsApp करें – 9729757540* ध्यान दें दोस्तों सिर्फ भाव पूछने के लिए कॉल/मैसेज न करें। धन्यवाद 🙏😊

राजस्थान की बात करें तो बीकानेर मंडी में 4,000 से 5,000 बोरी की आवक के साथ चना 50 रुपये मंदा होकर 5,400 से 5,550 रुपये प्रति क्विंटल और मिल क्वालिटी चना 5,200 से 5,400 रुपये प्रति क्विंटल पर बिका। यहां स्टॉकिस्टों की रूचि कम होने से बाजार को मंदी का सामना करना पड़ा, हालांकि मिल क्वालिटी चने में मिलर्स की खरीद में थोड़ा सुधार देखने को मिला।

कर्नाटक और महाराष्ट्र में चना की आवक कम हुई है, जबकि मध्य प्रदेश और राजस्थान में आपूर्ति सामान्य है। चना की एमएसपी पर सरकारी खरीद सीमित मात्रा में हो रही है। उधर, ऑस्ट्रेलिया से चना का आयात भी बंदरगाहों पर पड़ा है और वहां उत्पादन भी अधिक रहने का अनुमान है, जिससे भी बाजार पर दबाव बना हुआ है।

सिर्फ ₹ 500 में 6 महीने तक रोज़ाना धान, चावल, सरसों, सोयाबीन और चना के लाइव भाव पाएँ। सिर्फ सर्विस लेने वाले ही *WhatsApp करें – 9729757540* ध्यान दें दोस्तों सिर्फ भाव पूछने के लिए कॉल/मैसेज न करें। धन्यवाद 🙏😊

व्यापारियों का कहना है कि बाजार में ओवरऑल डिमांड कमजोर नहीं है, लेकिन भाव में तेज़ी के लिए अभी समर्थन नहीं है। कीमतों में और करीब 100 रुपये तक करेक्शन की संभावना जताई जा रही है, लेकिन बड़ी गिरावट की संभावना फिलहाल नहीं दिख रही। जानकारों के अनुसार, स्टॉकिस्टों की कुछ खरीद से बाजार में भाव तो चढ़ते हैं, लेकिन ऊँचे दामों पर दाल मिलर्स की लिवाली कमजोर हो जाती है। मिलें केवल जरूरत के अनुसार ही खरीद कर रही हैं।
कुल मिलाकर, चना बाजार में शादियों के सीजन और जरूरत आधारित मांग के चलते सीमित तेजी या मंदी का रुख बना हुआ है। व्यापारी फिलहाल भाव में स्थिरता की उम्मीद कर रहे हैं और बड़ी तेजी की संभावनाएं कमजोर नजर आ रही हैं।

👉 चावल के रियल टाइम में भाव और चावल व्यापार के लिए एप डाउनलोड करें

👉 सिर्फ सर्विस लेने वाले ही *WhatsApp करें – 9729757540*

👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट

👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव

👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें

About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों  को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।