Movie prime

अखिर कब रुकेगी ग्वार में मंदी ? ग्वार के किसानों के लिए यह रिपोर्ट देखना जरूरी है

gwar teji mandi report
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

अखिर कब रुकेगी ग्वार में मंदी

किसान साथियो पिछले 2-3 महीने से ग्वार और ग्वार गम में लगातार मंदी का माहौल बना हुआ है। 23 मई का वह दिन था जब ग्वार गम वायदा बाजार में 11724 पर कारोबार कर रहा था। और ग्वार सीड 6 हजार के स्तर के उपर चल रहा था। लेकिन तब से लेकर कल शाम तक के भाव को देखें तो ग्वार ग़म लगभग साढ़े 3 हजार पॉइन्ट गिरकर 8260 पर आ चुका है। और ग्वार सीड 4800 के स्तर पर चल रहा है। इस रिपोर्ट में हम ग्वार के भाव को लेकर चर्चा करेंगे

साथियो यह वह समय है जब बाजार में ग्वार की बुवाई के आंकड़े आ रहे हैं। ग्वार को लेकर चल रही खबरों में ग्वार की बुवाई की स्थिति इस समय केंद्र में है। राजस्थान में चालू मानसून सीज़न में पिछले 49 साल का रिकॉर्ड टूटा है।  राजस्थान के खेतों की हरियाली को देखें तो केरल - असम के हिल स्टेशन जैसा नजारा दिखाई देता है। अच्छी धूप छांव के मौसम के कारण राजस्थान में ग्वार का उत्पादन के लिए आदर्श स्थिति बन रही है सरकारी आंकड़ों पर नजर डालें तो ग्वार की बुवाई का लक्ष्य 25 लाख हेक्टर व्यक्त किया था, लेकिन अब ग्वार की बुवाई सरकार के आंकड़े के अनुसार 30 लाख हेक्टर में हुई है अभी ग्वार की और बुवाई का आंकड़ा आएगा अनुमान है कि ग्वार की बुवाई में भारी वृद्धि होने की संभावना है।

कितना बढ़ा है ग्वार का रकबा

हालाकी बुवाई के आंकड़े उत्पादन का रुझान दे सकते हैं लेकिन उत्पादन की सही जानकारी का आधार पूरी तरह से नहीं बन सकते क्योंकि पिछले साल ग्वार की बुवाई से उत्पादन का अनुमान पूरी तरह से गलत साबित हुआ था। पिछले साल ग्वार की बुवाई 23.50 लाख हेक्टर में हुई थी इसके अनुसार 92 लाख बोरी ग्वार का उत्पादन बताया गया था, लेकिन उत्पादन 40 लाख बोरी ही हुआ था क्योंकि बुवाई बाद के चरण में वर्षा की स्थिति खराब हुई थी जिसके कारण उपज में भारी गिरावट हुई थी।

बम्पर उत्पादन होने की संभावना

उत्पादन और निर्यात के ट्रेंड को देखें तो सामान्यतः हर महीने 25 से 30 हजार टन ग्वार गम का निर्यात होता है, ऐसे मे अगर ग्वार का उत्पादन 40 लाख बोरी होता है तो आम तौर पर भाव ₹6000 से 6500 प्रति क्विंटल तक रहता है। ज्यादा उत्पादन की स्थिति में अगर ग्वार का उत्पादन 70 से 80 लाख बोरी हो तो भाव प्रति क्विंटल ₹5000 दिखाई देता है और यदि ग्वार का उत्पादन 1 करोड़ बोरी या उससे अधिक हो तो भाव ₹4000 से 4500 तक गिरता दिखाई देता है।

आखिर क्यों धड़ाम हुए ग्वार के भाव

किसान साथियों जैसा की आप सबको पता है कि ग्वार गम का उपयोग ड्रिलिंग सेक्टर में सबसे ज्यादा होता है। एक समय ऐसा था जब ग्वार गम की कीमत ₹100000 प्रति क्विंटल हो गई थी लेकिन उसके बाद ग्वार गम के महंगा होने के कारण ग्वार गम की जगह पर केमिकल का इस्तेमाल होने लगा जिससे ग्वार गम की मांग घट गई और भाव लगातार नीचे आने लगे जो कि अब अपने टॉप भाव का 10% रह गए हैं गौरतलब है कि अब फिर ड्रिलिंग सेक्टर में गम का उपयोग होने के लिए माहौल बन सकता है क्योंकि गम का भाव काफी समय से नीचे चल रहे हैं लेकिन साथियो इंडस्ट्रीज में कच्चे माल के उपयोग में बदलाव के लिए 5 से 7 वर्ष का समय लगता है। प्रिंटिंग और ड्राइंग उद्योग में भी गम का उपयोग घट रहा है

पॉजिटिव ख़बरों को देखें तो देश की 80% ग्वार मिलें पिछले 6 महीने से पुराने स्टॉक से चल रही हैं। मंडियों में ग्वार की आवक एकदम कम थी। पिछले चार-पांच वर्ष से ग्वार का उत्पादन कम होने से कैरी फारवर्ड स्टॉक लगातार घट रहा है।

ग्वार के ताजा भाव

डबवाली मंडी ग्वार का रेट 4445
गढ़साना मंडी ग्वार का रेट 4525
हनुमानगढ़ मंडी ग्वार का रेट 4271
पदमपुर मंडी ग्वार का रेट 4665
रावला मंडी ग्वार का रेट 4095
श्रीमाधोपुर मंडी ग्वार का रेट 4850
श्री विजयनगर मंडी ग्वार का रेट 4400

सितंबर तक क्या रह सकते हैं भाव ?

साथियों क्योंकि ग्वार की बुवाई ज्यादा है इसलिए ग्वार की नई आवक शुरू होने के बाद भाव के नीचे जाने की प्रबल सम्भावना है। चूंकि ग्वार को स्टॉक करना आसान है इसलिए नीचे भाव पर स्टॉकिस्ट और बिचौलियों की  भारी खरीदी निकलने की संभावना है। ग्वार का भाव फिलहाल प्रति क्विंटल ₹4600 चल रहा है, आवक के दबाव में यह 15 सितंबर तक घटकर ₹4000 से 4200 होने की धारणा है जबकि गम का भाव फिलहाल प्रति क्विंटल ₹8500 है, जो घटकर 15 सितंबर तक में ₹7500 का लेवल दिखा सकता है। इस लेवल से अधिक मंदी की संभावना कम है

अपील | फसलों के भाव | आज के मंडी भाव (Anaj Mandi Rate)

हमारा किसान भाइयों और व्यापारी भाइयों से निवेदन है कि फसल बेचने और खरीदने से पहले, अपने पास की मंडी मे भाव (Anaj Mandi Rate) का पता कर ले भावों की जानकारी सार्वजानिक स्रोतों से प्राप्त की गयी है इस डाटा का उपयोग से होने वाली हानि के लिए मंडी भाव टुडे किसी भी तरह से जिम्मेदार नहीं है। इस पोस्ट में हमने ग्वार का भाव 2022,आज का मंडी भाव 2022,आज का मंडी भाव 2022, राजस्थान अनाज मंडी भाव 2022, हरियाणा मंडी भाव today, हरियाणा मंडी भाव today 2022, राजस्थान अनाज मंडी भाव 2022, आज का मंडी भाव: सरसों, मंडी भाव राजस्थान पत्रिका की जानकारी दी गयी