Movie prime

कल से शुरू होगी चने की सरकारी खऱीद | जाने क्या है कहते हैं चने और सरसों के उत्पादन और बुवाई आंकड़े

चने और सरसों के उत्पादन और बुवाई आंकड़े
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

गुजरात सरकार ने घोषणा की है कि राज्यभर में चना और सरसों की ₹2,669 करोड़ मूल्य की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर 21 अप्रैल से शुरू की जाएगी। इसके लिए 266 खरीद केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 179 केंद्र चना और 87 केंद्र सरसों के लिए होंगे। इस सरकारी पहल से राज्य के 4.65 लाख किसानों को लाभ मिलने की उम्मीद है।

राज्य सरकार का लक्ष्य है कि 3.36 लाख मीट्रिक टन चना ₹1,902 करोड़ की लागत से और 1.29 लाख मीट्रिक टन सरसों ₹767 करोड़ की लागत से खरीदी जाए। केंद्र सरकार द्वारा रबी 2024-25 के लिए चने का MSP ₹5,650/क्विंटल और सरसों का MSP ₹5,950/क्विंटल निर्धारित किया गया है। अब तक गुजरात में 3.36 लाख चना उत्पादक किसान और 1.18 लाख सरसों उत्पादक किसान MSP पर बिक्री के लिए पंजीकृत हो चुके हैं।

नोट :- अगर आपको धान, चावल, सरसों, सोयाबीन, और चना के लाइव भाव चाइये तो आप 500 रुपए दे कर 6 महीनो तक लाइव भाव की सर्विस ले सकते है | जिन्हे लेनी है वही व्हाट्सअप पर मैसेज करे  9729757540 इस नंबर पर खाली भाव पूछने के लिए काल या मैसेज ना करे  |   

गुजरात में इस बार चना की बुवाई 8.49 लाख हेक्टेयर में हुई है, जो पिछले तीन वर्षों के औसत से 15,000 हेक्टेयर अधिक है। वहीं सरसों की बुवाई 2.58 लाख हेक्टेयर में हुई, जो पिछले तीन वर्षों के औसत 3.07 लाख हेक्टेयर की तुलना में 16% कम है।

 ऑल इंडिया लेवल पर क्या है रूझान
कृषि मंत्रालय के अनुसार, रबी सीजन 2024–25 में चना की कुल बुवाई 98.55 लाख हेक्टेयर दर्ज की गई है, जो पिछले वर्ष के 95.87 लाख हेक्टेयर की तुलना में अधिक है। वहीं चना का अनुमानित उत्पादन 115 लाख टन आंका गया है, जो वर्ष 2023-24 के 135 लाख टन उत्पादन से कम है।
(स्रोत: PIB रिपोर्ट – MSP Estimates)

सरसों के संदर्भ में, वर्ष 2024–25 में सरसों की बुवाई 92.15 लाख हेक्टेयर (औद्योगिक अनुमान) और 89.30 लाख हेक्टेयर (सरकारी अनुमान) दर्ज की गई है। सरसों का सरकारी अनुमानित उत्पादन 128.73 लाख टन है, जो बीते वर्षों के स्तर के आसपास है। जब कि व्यापरियों का अनुमान 111 लाख टन का है।
(स्रोत: PIB, Rural Voice)

इस बार चना उत्पादन में कमी और भारी आयात (जैसे फरवरी 2025 में ऑस्ट्रेलिया से 2.35 लाख टन चना आयात) के बावजूद, MSP पर सरकारी खरीद से बाजार को सपोर्ट मिलेगा। वर्तमान में देशभर की मंडियों में चना MSP के आसपास या थोड़ा ऊपर-नीचे व्यापार कर रहा है।

👉 चावल के रियल टाइम में भाव और चावल व्यापार के लिए एप डाउनलोड करें

👉 चावल के लाइव भाव देखने के लिए लिंक पर क्लिक करे 

👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट

👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव

👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें

About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों  को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।