लहसुन के बाजार में आज दिखी तेजी की आहट | जाने लहसुन में आज कितनी तेजी आयी
नमस्कार किसान साथियों ! आपका स्वागत है मंडी भाव टुडे पर। आज तारीख है 17 अगस्त 2024 और शनिवार का दिन है। आज की रिपोर्ट में हम जानने वाले हैं की आज मार्किट में लहसुन के भाव की स्थिति कैसी है, और आगे का माहौल किस प्रकार का रह सकता है। आज शनिवार को सुबह से ही लहसुन की मंडियों में कुछ खास गतिविधियां देखने को मिली हैं। जो लहसुन के भाव को प्रभावित कर सकती हैं। आप इस रोपर्ट को अंत तक पढ़ें यह रिपोर्ट आपको फायदा दिलवा सकती है।
दिल्ली की आजादपुर मंडी में लहसुन की स्थिति पर आज का अपडेट:
आजादपुर मंडी मे आज की आवक
आज मंडी में 8 गाड़ियां आई हैं, जिनमें से चार MP से, दो पंजाब से, एक हिमाचल से, और एक यूपी से है। पिछले दिनों की तुलना में आवक थोड़ी कम हुई है। कल 28 गाड़ियां आई थीं क्योंकि एक दिन मंडी बंद थी।
आजादपुर मंडी से आज के लहसुन के भाव:
कटपीस माल: ₹80-100 प्रति किलोग्राम।
यूपी के छोटे मीडियम माल: ₹130-145 प्रति किलोग्राम।
हिमाचल का माल: ₹200-250 प्रति किलोग्राम।
कोटा और छिपा: ₹150-160 प्रति किलोग्राम।
ईरान की आवक: रक्षा बंधन के बाद ईरान की आवक बढ़ सकती है, जिससे बाजार में गिरावट आ सकती है। लेकिन इससे बिक्री प्रभावित हो सकती है और भविष्य में फिर से रेट बढ़ सकते हैं। ईरान और अफगानिस्तान के माल ₹200-220 प्रति किलोग्राम के भाव पर बिक रहे हैं, जो कि हिमाचल के मुकाबले कम है।
मंडी का माहौल:
बिक्री थोड़ी धीमी है लेकिन आवक बढ़ने की संभावना है। मंडी में छोटी गाड़ियों का माल अभी भी आ रहा है।बढ़िया क्वालिटी का माल है, लेकिन रेट हिमाचल की ऊंची क्वालिटी के मुकाबले थोड़े कम हैं। किसानों की मांग में वृद्धि हो रही है, लेकिन स्टॉकिस्ट भी माल निकाल रहे हैं।
इंदौर मंडी में लहसुन के तेजी मंदी रिपोर्ट
दोस्तों आज इंदौर मंडी मे दो दिनों की छुट्टियों और आवक में कमी के कारण बाजार में तेजी देखी गई, जिससे भाव में 500 से 700 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी हुई। दोस्तों इंदौर मंडी में कल और परसों छुट्टी रहेगी, इसलिए इस बात का ध्यान रखना जरूरी है।
लहसुन की सुपर क्वालिटी: इस क्वालिटी का माल 26,650 रुपये प्रति क्विंटल तक बिका। यह माल साइज में बड़ा, वाइटनेस और फिनिशिंग में बेहतरीन था।
सामान्य क्वालिटी: 22,400 रुपये प्रति क्विंटल की दर पर बिकी। इस श्रेणी के माल में भी क्वालिटी अच्छी थी, जिसमें साइज, फिनिशिंग और वाइटनेस प्रमुख थी।
अन्य क्वालिटी: लहसुन के अन्य किस्मों और क्वालिटी का भाव 14,600 रुपये प्रति क्विंटल से लेकर 26,000 रुपये प्रति क्विंटल तक था। क्वालिटी के आधार पर भाव में काफी अंतर देखा गया। कुछ मीडियम क्वालिटी के माल में हल्का फुलका पोचा (सड़न) भी देखा गया।
कुल मिलाकर, इंदौर मंडी में अगस्त 2024 के दौरान लहसुन के भाव और क्वालिटी में काफी विविधता देखने को मिली, जिसमें सुपर क्वालिटी का माल उच्चतम भाव पर बिका।
मंदसौर मंडी का आज का लहसुन का भाव
मंदसौर में लहसुन के भाव में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। बाजार में हल्की गिरावट के बाद आज पुनः सुधार देखा गया, और अच्छी क्वालिटी के लहसुन के भाव स्थिर रहे। विभिन्न क्वालिटी के लहसुन के भाव निम्नलिखित रहे:
ऊटी क्वालिटी: डबल बम और ट्रिपल बम साइज में लहसुन ₹29,700 प्रति क्विंटल के भाव में बिका।
देशी क्वालिटी (रिवन सिल्वर): ₹28,720 प्रति क्विंटल में बिका। सफाई और वाइटनेस अच्छी रही।
मध्यम क्वालिटी: ₹247,20 प्रति क्विंटल के भाव में बिकी। कुछ साइज छोटी और सफाई में मामूली कमी रही।
मिश्रित क्वालिटी: ₹22,500 से ₹23,600 प्रति क्विंटल के बीच बिकी। साइज में विविधता और सफाई के हिसाब से कीमत तय हुई।
सिंगल पर्दे वाली क्वालिटी: ₹19,500 से ₹22,200 प्रति क्विंटल में बिकी। साइज में मध्यम से लड्डू पैटर्न शामिल थे।
फुटा माल: ₹ 16,500 से ₹19,500 प्रति क्विंटल के भाव में बिका। इसमें सफाई और पर्दे की कमजोरी दिखाई दी।
👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट
👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव
👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें
About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।