खाद्य तेल बाजार रिपोर्ट – 07 मई 2025
सीबीओटी सोया तेल अपडेट:
पिछले दो दिन से अमेरिकी बाजार सीबीओटी पर सोया तेल में गिरावट बनी हुई है। कल भी बाजार ने गिरावट देखी, जो मुख्य रूप से बायोफ्यूल मिश्रण के आदेशों पर असमंजस और EPA बजट कट के कारण मुनाफा बुकिंग के चलते आयी है । चीन की सोयाबीन की मांग अब कमजोर हो गई है, जो अमेरिका-चीन व्यापार युद्ध के कारण हुआ है। हालांकि, अमेरिका-चीन ने टैरिफ पर वार्ता को लेकर कुछ सकारात्मक संकेत दिए हैं।
सिर्फ ₹ 500 में 6 महीने तक रोज़ाना धान, चावल, सरसों, सोयाबीन और चना के लाइव भाव पाएँ। सिर्फ सर्विस लेने वाले ही *WhatsApp करें – 9729757540* ध्यान दें दोस्तों सिर्फ भाव पूछने के लिए कॉल/मैसेज न करें। धन्यवाद 🙏😊
मलेशिया केएलसी अपडेट:
केएलसी ने चीन के DCE बाजार में कमजोरी को फोलो करते हुए निचले स्तर पर ओपनिंग की है। केएलसी (जुलाई) अब 3600 -3650 के महत्वपूर्ण सपोर्ट स्तर की ओर बढ़ रहा है, जहां स्थिरता की उम्मीद है। हालांकि, मौलिक और तकनीकी दृष्टिकोण फिलहाल केएलसी के लिए रिकवरी का समर्थन नहीं कर रहे हैं। कांडला पाम तेल अब 1200 के नीचे आ गया है, जबकि सोयाबीन तेल 1200 के ऊपर ट्रेड कर रहा है।
भारत में खाद्य तेल बाजार:
मई महीने का प्रभाव दिखने लगा है, क्योंकि मांग कमजोर बनी हुई है, विशेषकर तापमान बढ़ने के कारण। पाम तेल को सोया तेल के मुकाबले 4-5 रुपये/किलो डिस्काउंट पर ट्रेड करना चाहिए। कांदला पाम को 1145-1150 के बीच स्थिर किया जा सकता है, जबकि सोयाबीन तेल 1180 की ओर बढ़ सकता है।
👉 चावल के रियल टाइम में भाव और चावल व्यापार के लिए एप डाउनलोड करें
👉 सिर्फ सर्विस लेने वाले ही *WhatsApp करें – 9729757540*
👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट
👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव
👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें
About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।