खाद्य तेल बाजार मे तेजी मंदी रिपोर्ट -04 जुलाई 2025
किसान साथियों और व्यापारी भाइयों सोया तेल और पाम तेल की मौजूदा बाजार स्थिति को देखते हुए आने वाले दिनों में इनमें सीमित लेकिन टिकाऊ सुधार की संभावना बनती दिख रही है। मलेशिया डेरिवेटिव्स एक्सचेंज (BMD) पर सितंबर डिलीवरी का क्रूड पाम तेल (CPO) वायदा 31 रिंगिट यानी 0.77% चढ़कर 4,093 रिंगिट प्रति टन पर बंद हुआ, जो तकनीकी मजबूती का संकेत देता है। वहीं दूसरी ओर, शिकागो बोर्ड ऑफ ट्रेड (CBOT) पर सितंबर डिलीवरी के सोया तेल अनुबंध में मामूली 0.15% की गिरावट रही,
सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करें
जो इस बात का संकेत है कि अमेरिकी बाजार में भाव फिलहाल 55 सेंट पर टिक नहीं पा रहे। हालांकि अमेरिकी बायोडीज़ल नीति में बदलाव और स्टॉक घटने की उम्मीद सोया तेल को आधार प्रदान कर सकते हैं। घरेलू बाजार में सोया तेल के दाम 1 रुपए प्रति किलो तक बढ़ चुके हैं, और आयात में कमी तथा आपूर्ति की तंगी से यहां से 1-2 रुपए प्रति किलो का और सुधार संभव है। त्योहारी मांग और क्रूड ऑयल में संभावित हलचल भी कीमतों को समर्थन दे सकती है, लेकिन डिमांड का फुल सपोर्ट न मिलने के कारण तेजी सीमित रह सकती है। इस समय हल्का स्टॉक लेना और हर उछाल पर मुनाफा वसूली की नीति अपनाना बेहतर रहेगा। दूसरी ओर, पाम तेल में घरेलू बाजार में भी 1-2 रुपये प्रति किलो का सुधार आया है, लेकिन जून में पाम ऑयल आयात 61% बढ़ जाने के कारण यहां बड़ी तेजी की संभावना सीमित है।
सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करें
हालांकि मलेशिया में उत्पादन और स्टॉक घटने की धारणा से BMD पर भाव को समर्थन मिल रहा है, लेकिन शिकागो की कमजोरी और निर्यात में अपेक्षित सुधार न होना फिलहाल बाधा बना हुआ है। मलेशियाई पाम ऑयल बोर्ड (MPOB) की मासिक रिपोर्ट 10 जुलाई को आने वाली है, जो आगे की दिशा तय करेगी। फिलहाल टोन पॉजिटिव बना हुआ है लेकिन अगला एक हफ्ता रेंजबाउंड रह सकता है। इन परिस्थितियों में ज़रूरत अनुसार ट्रेडिंग करना और लंबी होल्डिंग से बचना उपयुक्त है। कुल मिलाकर, दोनों तेलों में सप्लाई-साइड टाइटनेस और अंतरराष्ट्रीय संकेतों के कारण सीमित लेकिन स्थिर तेजी की संभावना है। व्यापार अपने विवेक से करें।
👉व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े
👉 चावल के रियल टाइम में भाव और चावल व्यापार के लिए एप डाउनलोड करें
👉 सिर्फ सर्विस लेने वाले ही *WhatsApp करें – 9729757540*
👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट
👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव
👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें
About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।