चने के बाजार की तेजी मंदी रिपोर्ट 30 जून 25
किसान साथियों और व्यापारी भाइयो चना बाजार इस सप्ताह स्थिर लेकिन मजबूत भावों के साथ कारोबार करता नजर आया। देश की प्रमुख उत्पादक और उपभोगी मंडियों में लिवाली बढ़ने, स्टॉकिस्टों की सीमित बिकवाली, और बेसन की संभावित मांग के चलते बाजार को सहारा मिला। सप्ताह की शुरुआत में कुछ स्थानों पर भाव थोड़े दबाव में रहे, लेकिन सप्ताहांत तक मांग में मजबूती और आवक में सीमितता से कई मंडियों में तेजी लौटी।
सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करें
दिल्ली मंडी में मध्य प्रदेश लाइन चना का भाव ₹5725/₹5750 और राजस्थान लाइन का भाव ₹5775/₹5800 प्रति क्विंटल तक दर्ज किया गया। कानपुर में चना ₹5850 प्रति क्विंटल रहा, जबकि जयपुर में ₹5775 और जोधपुर में ₹4800 से ₹5300 प्रति क्विंटल के बीच भाव रहे। रायपुर मंडी में भाव ₹5950 से ₹6050 प्रति क्विंटल तक चढ़े, जो बाजार में सकारात्मक धारणा का संकेत देता है। इंदौर में ₹5850 से ₹6050 प्रति क्विंटल के भाव देखे गए। महाराष्ट्र की मंडियों में भी जबरदस्त तेजी देखी गईं। मुंबई पोर्ट पर तंजानिया चना ₹5750, ऑस्ट्रेलिया का ₹5875/₹5900 और मुंद्रा पोर्ट पर ₹5625/₹5650 प्रति क्विंटल पर कारोबार करता नजर आया। इस दौरान चना दाल की मांग भी बढ़ी, जिससे दिल्ली में चना दाल के भाव ₹6725 से ₹7075, कटनी ₹7000, इंदौर ₹6800/₹7000, और जलगांव ₹7100/₹7650 प्रति क्विंटल तक जा पहुंचे।
सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करें
बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि अभी बाजार में 400 से ₹500 प्रति क्विंटल की और तेजी बन सकती है, हालांकि इसके बाद मुनाफावसूली से कुछ दबाव भी आ सकता है। क्योंकि ऑस्ट्रेलिया से अप्रैल में चने का निर्यात लगभग बंद हो गया है, जिससे अब केवल अफ्रीका से आयात की संभावना रह गई है, और बड़ा आयात अक्टूबर से पहले संभव नहीं दिखता। दूसरी ओर, केंद्रीय पूल में भी स्टॉक सीमित है और बेसन की उपभोग मांग अगस्त-सितंबर में बढ़ने की उम्मीद है, जो चना बाजार को आने वाले हफ्तों में और मजबूती दे सकती है। कुल मिलाकर, इस सप्ताह चना बाजार में जहां तेजी का माहौल बन रहा, वहीं मांग और आवक के संतुलन के चलते मंदी जैसी कोई विशेष आशंका नहीं दिखी।
👉व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े
👉 चावल के रियल टाइम में भाव और चावल व्यापार के लिए एप डाउनलोड करें
👉 सिर्फ सर्विस लेने वाले ही *WhatsApp करें – 9729757540*
👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट
👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव
👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें
About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।