चना बाजार की तेजी मंदी रिपोर्ट -16 जून 2025
किसान साथियों और व्यापारी भाइयों चना बाजार इस समय स्थिरता के दौर से गुजर रहा है, जहां लगातार दूसरे दिन चना के भाव स्थिर देखे गए हैं। इसके अलावा दाल मिलों की खरीद कमजोर बनी हुई है, जिससे भावों पर कोई ठोस असर नहीं दिखा, लेकिन जानकार मानते हैं कि यह स्थिरता ज्यादा दिन नहीं टिकेगी। उत्पादक राज्यों की मंडियों में चने की आवक में गिरावट आई है, जो कि इस समय के लिए सामान्य नहीं मानी जा रही है। हालांकि स्टॉकिस्टों के पास अभी भी पर्याप्त मात्रा में पुराना स्टॉक मौजूद है, जिससे तत्काल तेजी का दबाव नहीं बन रहा, लेकिन ये स्टॉक सीमित समय तक ही बाजार को रोक सकते हैं।
सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करें
दूसरी तरफ, सरकारी भंडारण यानी केंद्रीय पूल में चना की मात्रा सीमित है, जिससे बाजार को सपोर्ट मिल सकता है। वहीं, मानसून की शुरुआत और आने वाले त्योहारों के चलते बेसन की खपत में इजाफा होगा, जिससे चने की डिमांड स्वाभाविक रूप से बढ़ेगी। दाल मिलों को अगले महीने से चना की खरीद तेज करनी पड़ सकती है, क्योंकि त्योहारों के समय बेसन की मांग आमतौर पर चरम पर होती है। इस साल रबी फसल में चने का उत्पादन कम आंका जा रहा है, जिससे यह संभावना और भी मजबूत होती है कि भविष्य में चना महंगा होगा। व्यापारी भी यही मान रहे हैं कि इस बार उत्पादन में गिरावट आई है, जिससे बाजार में नई तेजी के संकेत बन सकते हैं। हालांकि अभी बाजार पर स्टॉक दबाव बना हुआ है, लेकिन जैसे-जैसे त्योहारी सीजन नजदीक आएगा, पुराने स्टॉक खत्म होंगे और मांग बढ़ेगी, वैसे-वैसे तेजी के रास्ते खुलेंगे।
सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करें
वर्तमान में दिल्ली में राजस्थान के सर्वोत्तम चने का भाव ₹5,725 से ₹5,750 प्रति क्विंटल पर बना हुआ है, जबकि मध्य प्रदेश का चना ₹5,675 से ₹5,700 प्रति क्विंटल तक बिक रहा है। इस समय की स्थिरता केवल अस्थायी मानी जा रही है, और जैसे ही सप्लाई घटती है और मांग बढ़ती है, चने में तेजी का नया दौर शुरू हो सकता है। यह तेजी केवल मानसून और त्योहार तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि उत्पादन और सरकारी खरीद की स्थिति पर भी निर्भर करेगी। बाजार जानकारों का मानना है कि चने में मंदी अब ज्यादा दिन की मेहमान नहीं, और आगामी हफ्तों में बाजार में भाव धीरे-धीरे चढ़ सकते हैं। छोटे व्यापारी भी अब नए स्टॉक की तलाश में हैं, जिससे मंडियों में हलचल आने की उम्मीद है। चने के बाजार में अभी ठहराव जरूर है, लेकिन नींव में तेजी की हलचल शुरू हो चुकी है, जो आने वाले दिनों में खुलकर सामने आ सकती है। व्यापार अपने विवेक से करें।
👉व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े
👉 चावल के रियल टाइम में भाव और चावल व्यापार के लिए एप डाउनलोड करें
👉 सिर्फ सर्विस लेने वाले ही *WhatsApp करें – 9729757540*
👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट
👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव
👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें
About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।