Movie prime

चने को सरकारी खरीद का सहारा मिलने की उम्मीद, मंडियों में MSP के नीचे फिसल रहे हैं भाव

 चने को सरकारी खरीद का सहारा मिलने की उम्मीद, मंडियों में MSP के नीचे फिसल रहे हैं भाव
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

किसान साथियो और व्यापारी भाइयो, पिछले दिनों देश के प्रमुख चना उत्पादक राज्यों में चना (काबुली/देशी) की बढ़ती आवक और कमजोर मांग के चलते धीरे धीरे करके बाजार भाव कई स्थानों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) ₹ 5650 प्रति क्विंटल के करीब या नीचे आ गए हैं। इस बदलते परिदृश्य में NAFED और NCCF जैसी सरकारी एजेंसियों को चना की खरीद में अब अधिक सफलता मिलने की संभावना जताई जा रही है।

अब तक सरकारी एजेंसियों को चना की खरीद में दिक्कतें आ रही थीं क्योंकि अधिकांश मंडियों में भाव MSP से ऊपर बने हुए थे। लेकिन अब कर्नाटक, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गुजरात और राजस्थान जैसे राज्यों से मिल रही रिपोर्ट्स के अनुसार, भावों में नरमी आने लगी है, जिससे सरकार के द्वारा तय की गई 28 लाख टन की खरीद लक्ष्य को अब ज़मीन पर लागू करना आसान हो सकता है। आइए जानते हैं भाव

नोट :- अगर आपको धान, चावल, सरसों, सोयाबीन, और चना के लाइव भाव चाइये तो आप 500 रुपए दे कर 6 महीनो तक लाइव भाव की सर्विस ले सकते है | जिन्हे लेनी है वही व्हाट्सअप पर मैसेज करे  9729757540 इस नंबर पर खाली भाव पूछने के लिए काल या मैसेज ना करे  |   

कर्नाटक की प्रमुख मंडियों में 29 अप्रैल के भाव

गुलबर्गा: ₹ 5450–5730

बीदर: ₹ 5070–5890

रायचूर: ₹ 5000–5700

गडग: ₹ 5640–5885

हुबली: ₹ 5850–6130

महाराष्ट्र मंडियों में भाव

लातूर: ₹ 5750–6100 (MSP से ऊपर)

खामगांव: ₹ 5500–5650

राजस्थान की मंडियों में भाव MSP से नीचे

जोधपुर: ₹ 4800–5250

किशनगढ़: ₹ 5200–5320

केकड़ी: ₹ 5200–5300

कोटा: ₹ 5000–5325

सुमेरपुर: ₹ 5200–5225

नोट :- अगर आपको धान, चावल, सरसों, सोयाबीन, और चना के लाइव भाव चाइये तो आप 500 रुपए दे कर 6 महीनो तक लाइव भाव की सर्विस ले सकते है | जिन्हे लेनी है वही व्हाट्सअप पर मैसेज करे  9729757540 इस नंबर पर खाली भाव पूछने के लिए काल या मैसेज ना करे  |   

साथियों अब सवाल यह भी उठता है कि इस नरमी के पीछे क्या कारण हैं : तो दोस्तो भारी आवक और मंडियों में खरीदारों की धीमी रुचि के चलते भाव नरम चल रहे हैं । विशेषज्ञों के मुताबिक, चना दाल और बेसन की मांग बनी रहने से बाजार को सपोर्ट मिला है और भाव ज्यादा नीचे नहीं जा रहे हैं ।  हालांकि, दाल की थोक खरीदी में फिलहाल तेजी नहीं दिख रही, जिससे मिलर्स केवल जरूरत के अनुसार ही माल उठा रहे हैं। एक मिलर ने बताया, “चना सस्ते में मिल नहीं रहा और ऊँचे दाम पर दाल की बिक्री कमजोर है – ऐसे में हम संभलकर खरीदी कर रहे हैं।” महाराष्ट्र और कर्नाटक में फसल जल्दी आ गई थी, उस समय बाजार में भाव अधिक थे इसलिए सरकारी खरीद सीमित रही। लेकिन अब जब भाव MSP से नीचे फिसलने लगे हैं, तो सरकारी हस्तक्षेप और समर्थन मूल्य पर खरीद से किसानों को राहत मिल सकती है। हालांकि बड़ी तेजी मंदी नहीं है लेकिन ओवरआल रुझान नीचे की तरफ बना हुआ है।  आज ताजा रिपोर्ट के अनुसार आज शाम को जयपुर में चना 50 रुपये तक तेज हुआ है ।

हाजिर मंडियों में चने के भाव MSP के नीचे ही चल रहे हैं ।  ताजा भाव को देखें तो बीकानेर मंडी में चना ₹ 5200 से ₹ 5550, रामगंज में ₹ 5100 से ₹ 5380, गजसिंहपुर में ₹ 5176 से ₹ 5200, दूनी टोंक में ₹ 5180 से ₹ 5240, और रायसिंहनगर में ₹ 5350 से ₹ 5400 प्रति क्विंटल तक दर्ज किया गया है। ये भाव भी मौजूदा दबाव को दर्शाते हैं।

नोट :- अगर आपको धान, चावल, सरसों, सोयाबीन, और चना के लाइव भाव चाइये तो आप 500 रुपए दे कर 6 महीनो तक लाइव भाव की सर्विस ले सकते है | जिन्हे लेनी है वही व्हाट्सअप पर मैसेज करे  9729757540 इस नंबर पर खाली भाव पूछने के लिए काल या मैसेज ना करे  |   

चने में आगे क्या
दोस्तों अप्रैल महीने में ज्यादातर चने के बाजार पर आवक का दबाव देखा गया है । चना की पीछे के कुछ दिनों स्थिति यह दर्शा रही है कि जैसे-जैसे रबी फसल की आवक बढ़ी  है, मंडियों में भाव दबाव में आए हैं। चूंकि भाव MSP के नीचे फिसल गए हैं इसलिए यह सरकार के लिए एक अवसर है कि वह MSP पर अधिक मात्रा में खरीद सुनिश्चित कर सके। इससे न केवल किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ मिलेगा, बल्कि बाजार में संतुलन भी बना रहेगा। मई के महीने से चने की आवक घटनी शुरू हो जाएगी और भाव में बदलाव आ सकता है । ऐसे में सरकारी खरीद बढ़ने के अनुमान को देखें तो चने में ज्यादा गिरावट नहीं दिखती । अगर आपके पास स्टॉक में चना है तो आपको 5700 रुपये का स्तर मजबूत सपोर्ट की तरह देखना चाहिए। नई खरीदी की योजना बना रहे व्यापारियों के लिए सलाह है कि अगले महीने में चने की आवक पर  नज़र बनाए रखें और स्थिति स्पष्ट होने के बाद ही कोई निर्णय लें। विश्लेषकों का मानना है कि दिल्ली चना में 5950 का रेजिसटेन्स बना हुआ है यदि बाजार इस रेजिस्टेंस को तोड़ता है, तो इसमें एक नई मजबूती देखी जा सकती है।

नोट – व्यापार अपने विवेक से ही करें।

👉 चावल के रियल टाइम में भाव और चावल व्यापार के लिए एप डाउनलोड करें

👉 सिर्फ सर्विस लेने वाले ही *WhatsApp करें – 9729757540*

👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट

👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव

👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें

About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों  को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।