बासमती के बाजार के लिए बड़ी खबर | 13 जून 2025 की तेजी मंदी रिपोर्ट
किसान साथियो और व्यापारी भाइयों बासमती के बाजार के लिए दो बड़ी खबरें निकल कर सामने या रही है। पहली तो यह है कि बासमती का बाजार एक बार फिर से ईरान और इजरायल के के बीच तकरार को लेकर फिर से टेंशन में आ गया है। इसके चलते बासमती के बाजार में एक बार फिर से अस्थिरता देखने को मिल सकती है। दोनों देशों के बीच परमाणु हथियारों को लेकर टेंशन का माहौल बना हुआ है। इसका सीधे तौर पर बासमती के बाजार पर होने वाले असर को गेस करना मुश्किल है। इसलिए आपको सतर्क रहकर ट्रेड करना होगा ।
सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करें
दूसरी खबर भी ऐसी है जो आपको कन्फ्यूज कर सकती है। BusinessLine की रिपोर्ट के अनुसार अक्टूबर से लेकर मई तक के निर्यात को देखें तो पिछले साल के मुकाबले निर्यात 16% बढ़ा है। पिछले साल इसी अवधि के दौरान 34.3 लाख टन बासमती का निर्यात हुआ था लेकिन इस साल यह बढकर 39.9 लाख टन हो गया है। अब इसमे कन्फ्यूज करने वाली बात यह है कि रिपोर्ट के अनुसार जिस औसत भाव पर मई में बासमती निर्यात हुआ है वह घटकर $831 प्रति टन रह गया है। अब गौर करने वाली बात यह है कि अगर मई महीने में बासमती के निर्यात भाव घटे है तो फिर घरेलू बाजार में पिछले दो महीने में बासमती के भाव 20% तक क्यूँ बढ़ गए। 1718 सेला जो कि अप्रेल में 5500 रुपये प्रति क्विंटल बिक रहा था वह 7000 के पार कैसे हो गया। जब बासमती का निर्यात बड़ा है डिमांड बड़ी है तो फिर भाव क्यों घटे हैं। इस रिपोर्ट में हम स्थिति को साफ़ करने की कोशिश करेंगे। साथियो सीज़न की शुरुआत से ही भाव कमजोर खुले थे और अक्टूबर में औसत भाव $977 के थे यह भाव भी 2023 के $1226 के भाव से 20% कम हैं।
सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करें
मंडी मार्केट मीडिया का विश्लेषण यह कहता है कि पिछले कुछ सालों में बासमती की नई किस्म ईजाद की गई है। इन किस्मों को इस समय बड़े पैमाने पर लगाया गया है। यह किस्में उत्पादन तो ज्यादा देती है लेकिन अंतरराष्ट्रीय बाजार में इनका भाव प्रीमियम किस्मों जैसे 1121, CSR 30, 1718 आदि से कमजोर है। उदाहरण के लिए 1692,1847, 1885, 1886 जैसी किस्मों का बड़े पैमाने पर उत्पादन हुआ है जिसके कारण ओवर ऑल क्वालिटी घटी है और औसत भाव नीचे की तरफ आए हैं। इसके अलावा पिछले कुछ सालों में साठा धान की बड़े पैमाने हो रही खेती ने भी बाजार में निचले दरजे की किस्मों की सप्लाई बढ़ाई है। कुछ जानकारों का मानना है कि रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण बासमती की मांग और भाव दोनों काफी बढ़े थे, लेकिन पिछले कुछ सीज़न से भरपूर खरीफ उत्पादन के चलते सप्लाई बढ़ने से कीमतों में नरमी आई है। कुछ निर्यातकों का मानना है कि यदि MEP जारी रहता तो निर्यात वॉल्यूम घट सकता था। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रीमियम किस्मों की कुछ खेपें औसत से अधिक कीमत पर भी बिकी हैं। लेकिन निचले दरजे की किस्मों का बड़ी मात्रा में एक्सपोर्ट होने के कारण भाव घटे हैं। इसलिए इसमे चिंता की कोई वज़ह नजर नहीं आती। साथियों हमने कल भी अपनी रिपोर्ट में बताया था कि मार्केट में फंडामेंटल से ज्यादा सेंटिमेंट की कमजोरी दिख रही है। हालांकि बासमती के विशेषज्ञ बासमती निर्यात नीति पर पुनर्विचार की जरूरत पर जोर देकर कहते हैं कि निर्यात गुणवत्ता और प्रमाणिकता को बनाए रखते हुए वैश्विक मांग का लाभ उठाने के लिए 25 साल पुराने निर्यात मानकों की समीक्षा जरूरी है।
सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करें
Dear friends, two major updates have emerged regarding the basmati rice market. The first is that the basmati market has once again come under pressure due to rising tensions between Iran and Israel. Because of this, instability may once again be seen in the basmati market. The situation between the two countries is tense over nuclear weapons. It is difficult to guess exactly how this will directly affect the basmati market. Therefore, you are advised to trade with caution. The second news is also something that might confuse you. According to a report in BusinessLine, if we look at exports from October to May, basmati exports have increased by 16% compared to last year. Last year, 3.43 million tonnes were exported in the same period, but this year it has increased to 3.99 million tonnes.
Now, the confusing part is that the report states that the average export price in May has dropped to $831 per ton. The key point here is: if the export price of basmati dropped in May, then why have domestic basmati prices increased by up to 20% in the last two months? 1718 Sella, which was selling for ₹5500 per quintal in April, has now gone past ₹7000. If basmati exports and demand have increased, then why have the prices fallen? In this report, we will try to clarify the situation.
For daily reports on WhatsApp contact 9729757540
Friends, prices opened weak from the beginning of the season. In October, the average price was $977, which itself was 20% lower than the $1226 price in 2023. According to the analysis by Mandi Market Media, new basmati varieties have been developed in recent years. These varieties have been planted on a large scale. Though they give higher yields, their prices in the international market are lower compared to premium varieties like 1121, CSR 30, 1718. For example, large-scale production has taken place of varieties like 1692, 1847, 1885, and 1886, which has led to an overall decline in quality and pulled the average price down. In addition, the large-scale cultivation of early crop (satha paddy) in recent years has increased the supply of lower-grade varieties in the market.
Some experts believe that basmati demand and prices had risen significantly during the Russia-Ukraine war, but in the last few seasons, strong Kharif production has increased supply and caused prices to soften. Some exporters believe that if the MEP (Minimum Export Price) had remained in place, export volume could have dropped. For your information, some shipments of premium varieties were sold at higher-than-average prices. But due to the large export volume of lower-grade varieties, the overall prices have come down.
For daily reports on WhatsApp contact 9729757540
Therefore, there appears to be no reason for concern. Friends, as we mentioned in our report yesterday, the market is showing more weakness due to sentiment than actual fundamentals. However, basmati experts stress that there is a need to reconsider the basmati export policy, and they suggest that in order to maintain export quality and authenticity and take advantage of global demand, India’s 25-year-old export standards should be reviewed.
👉व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े
👉 चावल के रियल टाइम में भाव और चावल व्यापार के लिए एप डाउनलोड करें
👉 सिर्फ सर्विस लेने वाले ही *WhatsApp करें – 9729757540*
👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट
👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव
👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें
About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।