Movie prime

आलू मंडियों से आ रही है बड़ी खबर | जाने आलू के भाव और आवक में क्या हुआ बदलाव

आलू मंडियों से आ रही है बड़ी खबर | जाने आलू के भाव और आवक में क्या हुआ बदलाव
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

नमस्कार किसान साथियों , आज तारीख है 11 जनवरी 2024 और दिन शनिवार है। चलिए, आजादपुर मंडी से आपको बताते हैं कि आज आलू के भाव क्या रहे, बाजार का माहौल कैसा है, और क्या हालात हो सकते हैं। आज की आवक और उठाव पर भी जानकारी देंगे, साथ ही यह भी बताएंगे कि आज किस-किस स्थान से गाड़ियां मंडी में पहुंची हैं। दोस्तों हम आपको बताएंगे कि इन आलुओं के भाव क्या हैं, जो कि 50 किलोग्राम के हिसाब से होंगे।

आज, शनिवार के दिन, मंडी में गाड़ियों की संख्या कल के मुकाबले ज्यादा हो सकती है। आमतौर पर शनिवार को अच्छा उठाव देखा जाता है क्योंकि अगले दिन रविवार होता है और ग्राहक अच्छे तरीके से खरीदारी करते हैं। कल के मुकाबले, आज लगभग 150 गाड़ियां आजादपुर मंडी में पहुंची हैं, जबकि कल सुबह 135 गाड़ियों की रिपोर्ट थी। बाद में 15 से 20 गाड़ियां और पहुंची हैं।

गाड़ियों की आवक

कल 135 गाड़ियों की रिपोर्ट थी, लेकिन सुबह बाद में यह संख्या बढ़कर 16-17 गाड़ियों तक पहुंच गई थी। बाद में भी गाड़ियों की आवक रही, और आज 143 गाड़ियों की रिपोर्ट है। कुल मिलाकर, 150 से अधिक गाड़ियों की आवक हो सकती है, क्योंकि कल 155 गाड़ियाँ आईं। आज भी रास्ते में कई गाड़ियाँ चल रही हैं, लेकिन अनुमानित कुल आवक 150 गाड़ियों के आसपास होगी।

आज की आवक में संभल से 57 गाड़ियाँ, चिपसोना से 4 गाड़ियाँ, पंजाब से 39 गाड़ियाँ, सूरिया से 3 गाड़ियाँ, एलआर से 5 गाड़ियाँ और जहांगीराबाद से 5 गाड़ियाँ शामिल हैं। पंजाब और संभल  की आवक में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। आने वाले दिनों मे पंजाब और हरियाणा की आवक में कमी आ सकती है , वहीं यूपी के क्षेत्रों जैसे अलीगढ़ और जहांगीराबाद में आवक बढ़ सकती है। यह स्थिति 26 जनवरी तक बनी रह सकती है, उसके बाद कमी आ सकती है। चिपसोना से आने वाली आलू की आवक में भी बदलाव संभव है।

जहांगीराबाद से 5, 7 और 10 गाड़ियाँ बिक्री के लिए जा रही हैं, और वहां के आलू की अच्छी मांग है। यह भी देखा गया है कि आलू अन्य स्थानों पर भी बिक्री के लिए भेजे जा रहे हैं, जिससे बाजार में अच्छी आपूर्ति हो रही है। किसानों का यह मानना है कि यदि आलू सही कीमत पर बिके तो अच्छा लाभ हो सकता है। जहांगीराबाद से आलू की आवक बढ़ने के कारण खेतों से भी आलू की बिक्री हो रही है, और इसे मंडियों में भेजा जा रहा है।

मंडी मे आलू के भाव

संभल के आलू का 650-670 रुपये प्रति कट्टा 50 किलो के बीच बिक रहे है
बंपर आलू का भाव 1000 रुपये प्रति कट्टा 50 किलो के आसपास।
सूर्या आलू 1500 से 1600 रुपये प्रति कट्टा 50 किलो के बीच बिक रहा है
और चिपसोन आलू भी 1500 से 1600 तक बिक रहे है
संभल के आलू की जनरल पोजीशन 650 से 680 रुपये प्रति कट्टा 50 किलो के बीच और ज्यादा सुपर क्वालिटी का आलू का भाव  700 रुपये प्रति कट्टा 50 किलो  है।
पंजाब का आलू 450 से लेकर 550 रुपये प्रति कट्टा 50 किलो ।
जहांगीराबाद का आलू 600 से 650 रुपये प्रति कट्टा 50 किलो के बीच।

एलआर मंदा हो गया।और आगे भी मंदा होता जाएगा। आमदन बढ़ती जा रही है। एलआर के मोटे आलू का बाजार 900 से 950 रुपये प्रति कट्टा 50 किलो और मीडियम 800 से 850 रुपये प्रति कट्टा 50 किलो ।  आज फड़ों पर कम से कम एल आर के  3000 से 4000 कट्टे होंगे। टोटल कट्टे फड़ों पर 8000 कट्टे होंगे। आधे-आधे सिर्फ एलआर के होंगे। आगे भी एल आर आलू मे और उतार चढ़ाव देखने को मिल सकते है 

👉 चावल के लाइव भाव देखने के लिए लिंक पर क्लिक करे

👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट

👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव

👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें

About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों  को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।