चना खरीदने और बेचने से पहले आपको चने के बाजार की यह रिपोर्ट जरूर पढ़नी चाहिए | चना तेजी मंदी रिपोर्ट 19 मार्च 2025
किसान साथियो और व्यापारी भाइयो, देसी चने का उत्पादन और उत्पादकता दोनों ही उत्पादक राज्यों में कम हो रही है। दूसरी ओर, आयातकों को ऑस्ट्रेलिया के माल में भारी नुकसान होने से नए सौदे लगभग बंद हो गए हैं, और आने वाले कंटेनर भी भारतीय बंदरगाहों पर 90 प्रतिशत तक लग चुके हैं। इससे बाजार में अधिक आपूर्ति हो गई है, लेकिन वर्तमान भाव में और घटने की गुंजाइश नहीं है, और आगे चलकर भाव में तेजी देखने को मिल सकती है। देसी चने का उत्पादन चारों तरफ से कम होने का अनुमान लगाया जा रहा है क्योंकि इसकी फसल पर एक महीना पहले गर्मी शुरू हो जाने से प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। सभी उत्पादक क्षेत्रों में दाने छोटे निकल रहे हैं, जिससे प्रति हेक्टेयर उत्पादकता घटने की संभावना प्रबल हो गई है। चने की पल पल की जानकारी पाने के लिए ले हमरी प्रीमियम सर्विस केवल 500 रूपये में 6 महीनो तक लेने के लिए 9518288171 पर मैसेज या कॉल करे | पिछले दो महीनों से आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और महाराष्ट्र में नए देसी चने की आवक हो रही है, और 15 दिनों से राजस्थान के बीकानेर लाइन का माल आने लगा है, लेकिन माल मंडियों में कम आ रहा है। क्योंकि लोकल दाल मिलें मिलिंग के लिए चना खरीद रही हैं, वहीं मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र का देसी चना भी दिल्ली में कम आ रहा है। ऐसा इसलिए है क्योंकि ग्वालियर और इंदौर लाइन की दाल मिलें वहीं से चना खरीद रही हैं।
मंडियों में क्या मिल रहे है भाव?
आज दिल्ली मंडी में नया चना एमपी लाइन भाव ₹ 5425/50 पर 25 रुपये की तेजी के साथ और नया चना राजस्थान जयपुर लाइन भाव ₹ 5525/50 पर 25 रुपये की तेजी के साथ दर्ज हुआ, आवक 05/06 मोटर रही। बाकि मंडियों की बात करे तो दाहोद में चना ₹ 5200/5300 पर, गोटेगांव मंडी में ₹ 4900/5300 पर, विदिशा मंडी में नया चना ₹ 5100/5400 पर स्थिर आवक 1000 बोरी के साथ रहा। देगलुर मंडी में चना ₹ 5100/5400 पर स्थिर रहा, जबकि ललितपुर मंडी में ₹ 5000/5200 पर आवक 250 बोरी रही। सागर मंडी में चना ₹ 4900/5200 पर 300 बोरी की आवक के साथ दर्ज हुआ। खामगांव मंडी में चना ₹ 5000/5300 पर 50 रुपये की तेजी के साथ, आवक 4000 बोरी रही। बीना मंडी में चना ₹ 5000/5200 पर 300/400 बोरी की आवक के साथ रहा। अलवर मंडी में चना ₹ 5100/5200 पर दर्ज हुआ, आवक 00 कट्टे रही। जबलपुर मंडी में नया चना ₹ 4000/5250 पर, आवक 175 बोरी रही। अक्कलकोट मंडी में चना ₹ 5000/5300 पर स्थिर रहा, आवक 900 कट्टा रही। किशनगढ़ मंडी में चना ₹ 4900/4950 पर 50 रुपये की तेजी के साथ, आवक 5000 कट्टे रही। जालना मंडी में चना ₹ 5150/5200 पर 5500 बोरी की आवक के साथ दर्ज हुआ। विदिशा मंडी में नया चना ₹ 5100/5400 पर 1000 बोरी की आवक के साथ दर्ज हुआ। चावल के लाइव भाव देखने के लिए लिंक पर क्लिक करे
आगे क्या रह सकता है चना के बाजार में?
किसान साथियो और व्यापारी भाइयो आप सब ने देखा है कि किस तरह से चना का बाजार 8000 रुपए का जादुई भाव देख कर आज 5400-5500 में पिट रहा है । लेकिन अब लगातार गिरावट का माहौल धीरे धीरे बदलने लगा है । मध्य प्रदेश की मंडियों में चने के ऊंचे भावों के कारण दिल्ली और एनसीआर की दाल मिलों को महंगा चना खरीदना पड़ रहा है। ऑस्ट्रेलिया से आने वाले चने की कीमतें बढ़ने से राजस्थान में भी चने के दाम में मजबूती आई है। मुंद्रा पोर्ट पर चने का स्टॉक कम होने से घरेलू बाजार में उछाल आने की संभावना है, क्योंकि घरेलू फसल की पैदावार कम रहने का अनुमान है। गुजरात में चने की बुवाई अधिक हुई है, लेकिन प्रति हेक्टेयर उत्पादन में कमी आने की आशंका है। चने की पल पल की जानकारी पाने के लिए ले हमरी प्रीमियम सर्विस केवल 500 रूपये में 6 महीनो तक लेने के लिए 9518288171 पर मैसेज या कॉल करे | राजस्थान और मध्य प्रदेश में चने की बुवाई कम हुई है। इस साल कुल उत्पादन 80 लाख मीट्रिक टन से अधिक होने की संभावना नहीं है, जबकि भारत की खपत 135 लाख मीट्रिक टन है। उत्पादन से ज्यादा खपत होने से आगे बाजार में तेजी देखने को मिल सकती है। फिलहाल दिल्ली के लॉरेंस रोड पर चना 5450 से लेकर 5550 रुपए प्रति क्विंटल तक बिक रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले समय में चने की कीमतों में 500-1000 रुपए तक की तेजी आने की संभावना है, लेकिन इसमें अभी समय लगेगा। अप्रैल-मई में चने की कीमतों में पूरी तेजी आने की संभावना है। मंडी भाव टुडे का मानना है कि इस चने की कीमतें अपने सबसे निचले स्तर पर चल रही हैं। अब इससे आगे गिरावट की कोई गुंजाइश कम दिख रही है । स्टॉकिस्टों के लिए चना को खरीदकर स्टॉक करने का यह एक अच्छा समय माना जा सकता है । बाकी व्यापार अपने विवेक से ही करें।
👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट
👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव
👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें
About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।