बासमती के निर्यात में जबरदस्त उछाल - देखें आंकड़े
किसान साथियो और व्यापारी भाइयों, बासमती चावल के निर्यात में इस बार एक बार फिर से जबरदस्त उछाल दर्ज हुआ है। मंडी मार्केट मीडिया ने पहले ही आपको इसके मजबूत रहने के संकेत दे दिए थे और अब आधिकारिक आंकड़े भी इस बात की पुष्टि कर रहे हैं। वाणिज्यिक जानकारी एवं सांख्यिकी महानिदेशालय (DGCI&S) के अनुसार, वित्त वर्ष 2024-25 में भारत ने बासमती चावल के निर्यात से 50,312 करोड़ रुपये (5.87 अरब डॉलर) की आमदनी हासिल की है, जो पिछले वर्ष 2023-24 के 48,389 करोड़ रुपये (5.74 अरब डॉलर) से करीब 1,923 करोड़ रुपये अधिक है।
सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करें
यह उपलब्धि ऐसे समय पर आई है जब ईरान और इजरायल में युद्ध जैसी स्थितियों समेत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई अस्थिरताएं बनी रहीं। फिर भी भारत का बासमती चावल निर्यात 60.65 लाख मीट्रिक टन तक पहुंच गया, जो पिछले वर्ष की तुलना में 8.23 लाख टन या 15.7% ज्यादा है। इस दौरान भारत ने 154 देशों को बासमती चावल भेजा, जबकि 2023-24 में यह संख्या 150 थी। सऊदी अरब भारत का सबसे बड़ा खरीदार रहा जिसने 11.73 लाख टन बासमती चावल मंगवाया, इसके बाद इराक (9.05 लाख टन) और ईरान (8.55 लाख टन) का स्थान रहा। यमन, यूएई, अमेरिका, ब्रिटेन, कुवैत, ओमान और कतर भी प्रमुख आयातक रहे। सऊदी अरब ने सबसे ज्यादा 10,190.73 करोड़ रुपये, इराक ने 7,201 करोड़, ईरान ने 6,374 करोड़, यूएई ने 3,089 करोड़, यमन ने 3,038 करोड़ और अमेरिका ने 2,849 करोड़ रुपये मूल्य का बासमती चावल खरीदा।
सिर्फ 600 रुपये में 6 महीने तक Whatsapp पर भाव पाने के लिए 9729757540 पर मैसेज करें
दोस्तों इन आंकड़ों से यह साफ कहा जा सकता है कि भारतीय बासमती चावल की डिमांड दुनिया भर में अभी भी अपना परचम लहरा रही है। जिस तरह से चावल का निर्यात हुआ है उसे देखते हुए यह कहा जा सकता है कि भारत में बासमती का बहुत बड़ा स्टॉक नहीं बचा है। साठी धान का रकबा और उत्पादन कमजोर है। इसलिए छोटे-मोटे ठहराव के बाद बासमती धान और बासमती चावल के भाव फिर से ऊपर की तरफ चल सकते हैं। व्यापार अपने विवेक से ही करें। बासमती की डेली रिपोर्ट के लिए 9729757540 पर मैसेज करके मात्र 600 में 6 महीने तक हमारी प्रीमियम सर्विस ले सकते हैं
👉व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े
👉 चावल के रियल टाइम में भाव और चावल व्यापार के लिए एप डाउनलोड करें
👉 सिर्फ सर्विस लेने वाले ही *WhatsApp करें – 9729757540*
👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट
👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव
👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें
About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।