बाजरा में 100 रूपये की और आ सकती है तेजी | जाने पूरी जानकारी इस रिपोर्ट में
किसान साथियो बाजरे का स्टॉक पाइपलाइन में उतना नहीं है, लेकिन सरकारी टेंडर की वजह से दाम में 50-60 रुपए प्रति कुंटल की कमी आई है। नई फसल आने में अभी ढाई महीने का समय बाकी है, ऐसे में उम्मीद है कि दाम में 100 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी आ सकती है और व्यापार में दूर-दूर तक कोई रिस्क नहीं नजर नहीं आ रहा है। हाल ही में सरकारी टेंडर के कारण बाजरे के भाव में 50-60 रुपए प्रति कुंटल की गिरावट आई है। जो बाजरा पहले हरियाणा और पंजाब में 2550-2560 रुपए प्रति कुंटल बिक रहा था, अब उसके भाव घटकर 2490-2500 रुपए प्रति कुंटल हो गए हैं। स्थानीय गोदामों से भी अब 2440-2450 रुपए प्रति कुंटल के भाव देखने को मिल रहे है। यूपी के राया, हाथरस, खुर्जा, आगरा, मथुरा और भरतपुर लाइन में बाजरे के भाव 2300-2350 रुपए प्रति कुंटल चल रहे हैं, जो गुणवत्ता के अनुसार घटते बढ़ते रहते हैं।
फ़िलहाल क्या स्थिति है
फ़िलहाल स्थिति यह है कि बाजरे की नई फसल हरियाणा और राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्रों में सितंबर में आ जाएगी, लेकिन मुख्य फसल का दबाव अक्टूबर में ही बनेगा। इसलिए अभी ढाई महीने का पूरा समय बाकी है। वहीं, मक्की और गेहूं के ऊंचे दामों की वजह से बाजरे की खपत में 27-28 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। बाजरे की खपत खाद्यान्नों में भी बढ़ी है, क्योंकि गर्मी के मौसम में 50 प्रतिशत हरे दाने खाद्यान्नों में उपयोग किए गए हैं। इस कारण पोल्ट्री और कैटल क्वालिटी के माल की उपलब्धता बाजार में कम हो गई है।
100 रूपये की और आ सकती है तेजी
हाल ही में सरकारी टेंडर के कारण बाजार में भाव घटे हैं, लेकिन वह माल बहुत सस्ता नहीं है। साथ ही, उसमें डस्ट अधिक है और क्वालिटी भी हल्की है। इन परिस्थितियों में वर्तमान बाजरे के भाव में कोई खास रिस्क नजर नहीं आ रहा है। वर्तमान में मौसम अगली फसल के लिए अनुकूल है। यदि मौसम ऐसा ही बना रहा, तो आने वाली फसल अच्छी हो सकती है। इसके अलावा, पाइपलाइन में नया और पुराना माल ज्यादा नहीं है, और डिस्टिलरी प्लांट भी खाली चल रहे हैं, जिससे खपत अधिक रहेगी। इस स्थिति में माल को थोड़ा थोड़ा निकालना लाभकारी हो सकता है। और जनकारो का कहना है की नई फसल आने से पहले बाजार में 100 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी देखने को मिल सकती है। बाकि व्यापार अपने विवेक से करे
👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट
👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव
👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें
About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।