Movie prime

चने के बाजार के लिए एक और बड़ी अपडेट | जाने चने को लेकर क्या है सरकरी प्लान

चने के बाजार के लिए एक और बड़ी अपडेट | जाने चने को लेकर क्या है सरकरी प्लान
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

किसान साथियो और व्यापारी भाइयो, देशभर की प्रमुख मंडियों में आज चने के भावों में मिश्रित रुख देखने को मिला। एक ओर जहां रबी फसल की आवक तेजी से बढ़ रही है, वहीं दूसरी ओर केंद्र सरकार द्वारा आयात नीति में संभावित बदलावों की अटकलों से बाजार में हलचल है।  

बढ़ती आवक से भाव में गिरावट, कुछ मंडियों में तेजी भी दिखी  
आज चने के बजार में मिला जुला रुझान दिख रहा है । मुख्य केन्द्रों के भाव को देखें तो  दिल्ली मंडी में नया चना एमपी लाइन ₹5450/75 पर मंदी ₹25 के साथ बंद हुआ, जबकि राजस्थान जयपुर लाइन भी ₹5550/75 रही, यहां कुल 5-6 मोटर की आवक दर्ज हुई।  राजस्थान की जोधपुर मंडी में चना ₹4700/4900 पर ₹100 की मंदी के साथ आया, वहीं मध्य प्रदेश के पिपरिया में ₹50 की तेजी के साथ भाव ₹5200/5550 रहे। अगर आप भी मंडी बाजार से जुड़े हैं और आयात-निर्यात से संबंधित जानकारी चाहते हैं, तो हमारी प्रीमियम सेवा मात्र ₹500 में 6 महीने के लिए उपलब्ध है। इसके लिए 9518288171 पर संपर्क करें। अशोकनगर में ₹100 की तेजी के साथ भाव ₹5400/5600 तक पहुंचे, जो स्टॉकिस्टों की सक्रियता और रमज़ान की मांग का संकेत है।  लातूर में अन्नागिरी ₹5500/5550 और विजया किस्म ₹5700/5750 पर स्थिर रही, जबकि कुल 10,000–15,000 बोरी की भारी आवक दर्ज की गई।  

बाजार में मौजूदा दबाव और नीतिगत संकेत  
साथियो पिछले दिनों चने में आई जबरदस्त तेजी के बाद अब आवक बढ्ने के कारण चना में गिरावट का सेंटिमेंट बना हुआ है । चना के भाव देशभर में कई जगहों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य ₹5650 से नीचे चल रहे हैं। इसके पीछे मुख्य कारण नई फसल की बढ़ती आवक और भारी मात्रा में हो रहा आयात है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल से दिसंबर 2024 के बीच भारत में चने का आयात 3.6 लाख टन हुआ है, जो पिछले साल की तुलना में 177% अधिक है। सरकार पहले ही मसूर पर 11% आयात शुल्क लगा चुकी है, और अब उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय की सिफारिश पर चने पर भी कुल 11% शुल्क (5% बेसिक, 5% एआईडी सेस और 1% सोशल वेलफेयर सेस) लगाने पर विचार कर रही है। अगर आप भी मंडी बाजार से जुड़े हैं और आयात-निर्यात से संबंधित जानकारी चाहते हैं, तो हमारी प्रीमियम सेवा मात्र ₹500 में 6 महीने के लिए उपलब्ध है। इसके लिए 9518288171 पर संपर्क करें। यह प्रस्ताव बुधवार को अंतर-मंत्रालयी समिति की बैठक में पेश किया जाएगा। वहीं, पीली मटर के शुल्क मुक्त आयात की अवधि को 31 मई 2025 तक बढ़ा दिया गया है। एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, "जब तक पीली मटर जैसी वैकल्पिक दाल पर आयात जारी है, तब तक चने के आयात पर पूर्ण रोक का कोई औचित्य नहीं। लेकिन हल्का शुल्क लगाकर हम MSP से नीचे जाते भावों को नियंत्रित करना चाहते हैं।"  

उत्पादन अनुमान और आगे की रणनीति  
कृषि मंत्रालय के दूसरे अग्रिम अनुमान के अनुसार, 2024-25 में देश में चना उत्पादन 1.15 करोड़ टन तक पहुंच सकता है, जो पिछले साल 1.10 करोड़ टन था। सरकार का लक्ष्य 27 लाख टन बफर स्टॉक बनाना है, जिससे कीमतों में स्थिरता लाई जा सके।  

प्रमुख मंडियों के आज के भाव और आवक (₹/क्विंटल):  
* राजकोट: ₹5200/5800 (5000 बोरी)  
* जोधपुर: ₹4700/4900 मंदी ₹100 (500 बोरी)  
* जोबट व अलिराजपुर: ₹5300  
* छतरपुर: ₹5000/5300  
* जालना: ₹5250/5350 मंदी ₹50 (2500-3500 बोरी)  
* अमरावती: ₹5000/5450 तेजी ₹50 (1500-2000 बोरी)  
* सोलापुर: अन्नागिरी ₹5600/5850, मिल क्वालिटी ₹5400/5550 तेजी ₹50 (6-7 मोटर)  
* अकोला: मिक्स बेस्ट ₹5650 मंदी ₹25  
* देगलुर: ₹5300/5550  
* बीना: ₹5000/5500 (2000 बोरी)  
* छिंदवाड़ा: ₹5000/5500  
* सिवानी: ₹5400 तेजी ₹50  
* देवास काबुली: ₹7000/9000 मंदी ₹200 (1500 बोरी)  
* उज्जैन काबुली: ₹8000/9000 (500 बोरी)  
* इंदौर: काबुली ₹7500/9000, विशाल ₹5300/5600, मौसमी ₹6000/7200 (1700 बोरी)  
* जयपुर बिल्टी: ₹5450 मंदी ₹50  
* नागपुर मंडी: ₹5400, कंडीशन ₹5600, अन्नागिरी ₹5800  
* नागपुर दाल: सॉर्टेक्स ₹6800/6900  
* कोलकाता पोर्ट (ऑस्ट्रेलिया चना): ₹5750  

बाजार में फिलहाल क्या है सेंटिमेंट  
आवक बढ़ने और आयात खुला रहने से चना बाजार फिलहाल दबाव में है। अगर आप भी मंडी बाजार से जुड़े हैं और आयात-निर्यात से संबंधित जानकारी चाहते हैं, तो हमारी प्रीमियम सेवा मात्र ₹500 में 6 महीने के लिए उपलब्ध है। इसके लिए 9518288171 पर संपर्क करें। हालांकि सरकार के संभावित शुल्क, स्टॉकिस्टों की सक्रियता और बफर स्टॉक बनाने की योजना से बाजार को धीरे-धीरे सहारा मिल सकता है। आने वाले सप्ताहों में भावों में ₹100-₹200 तक का उतार-चढ़ाव बना रह सकता है। बाजार फिलहाल नीतिगत घोषणाओं का इंतजार कर रहा है, जो आगे के ट्रेंड को तय करेंगी। व्यापार अपने विवेक से करें

👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट

👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव

👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें

About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों  को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।