वायदा बाजार में तेजी के बाद अब ग्वार के भाव कितने तेज होंगे | जाने इस तेजी मंदी रिपोर्ट में
नए ग्वार की आवक
आज मंडियों में नए ग्वार की कुल आवक 30,900 बोरी दर्ज की गई। सीजन की शुरुआत से अब तक कुल 39,77,400 बोरी नए ग्वार की आवक हो चुकी है।
पुराने ग्वार की आवक
आज पुराने ग्वार की कुल आवक 19,400 बोरी रही। सीजन की शुरुआत (01 अक्टूबर 2024) से अब तक कुल 4,41,400 बोरी पुराने ग्वार की आमदनी हो चुकी है। नोट :- अगर आपको धान, चावल, सरसों, सोयाबीन, और चना के लाइव भाव चाइये तो आप 500 रुपए दे कर 6 महीनो तक लाइव भाव की सर्विस ले सकते है | जिन्हे लेनी है वही व्हाट्सअप पर मैसेज करे 9518288171 इस नंबर पर खाली भाव पूछने के लिए काल या मैसेज ना करे |
सीजन की कुल ग्वार आवक
इस सीजन (01 अक्टूबर 2024 से 06 मार्च 2025 तक) ग्वार की कुल आवक 43,83,700 बोरी दर्ज की गई है। इसमें नया और पुराना दोनों ग्वार शामिल है।
राज्यों के ग्वार भाव
आज राजस्थान में ग्वार के भाव ₹4000 से ₹5060 प्रति क्विंटल के बीच रहे। हरियाणा में ग्वार की कीमत ₹4400 से ₹5050 प्रति क्विंटल तक रही। गुजरात में ग्वार के निचले स्तर के भाव ₹4700 और ऊपरी स्तर के भाव ₹5020 प्रति क्विंटल तक पहुंचे। पंजाब में आज कोई आवक दर्ज नहीं हुई।
मुख्य मंडियों के ग्वार भाव
बीकानेर: ₹4800-5000
गजसिंहपुर: ₹4650-4901
भट्टू: ₹4871
संगरिया: ₹4380-4823
जैतसर: ₹4300-4988
देवली टोंक: ₹4000-4400
श्रीविजयनगर: ₹4981-5001
श्री गंगानगर: ₹4351-4975
सूरतगढ़: ₹4000-4951
दूनी टोंक: ₹4100-4400
रायसिंहनगर: ₹4800-4973
पदमपुर: ₹4171-4984
नोहर: ₹4900-5046
पीलीबंगा: ₹4876-4930
रावतसर: ₹4900-5000
सिरसा: ₹4400-4990
ऐलनाबाद: ₹4500-4924
आदमपुर: ₹4000-5041
हनुमानगढ़ मंडी की स्थिति
हनुमानगढ़ मंडी में आज ग्वार की आवक 80 क्विंटल रही, और भाव ₹4800 से ₹4950 प्रति क्विंटल पर स्थिर बने रहे। लोकल बाजार में ग्राहकी सीमित होने के बावजूद, एनसीडीईएक्स में ग्वार के भाव 10-20 रुपये प्रति क्विंटल तक बढ़कर ₹5250/क्विंटल के स्तर पर पहुंचे। पिछले कुछ दिनों में गंगानगर और हरियाणा से ग्वार की मांग में अच्छी वृद्धि दर्ज की गई है, जिससे बाजार में सकारात्मक रुझान बना हुआ है। चावल के लाइव भाव देखने के लिए लिंक पर क्लिक करे
हाजिर और वायदा बाजार अपडेट
आज एनसीडीईएक्स (NCDEX) में ग्वार गम में तेज उछाल देखने को मिला। तीन दिनों से हाजिर बाजार में लगातार गिरावट के बाद डिमांड बढ़ी है, जिससे ग्वार गम में कामकाज अच्छा हो रहा है। बढ़ी हुई मांग और मजबूत खरीदी से ग्वार के वायदा बाजार में भी हलचल देखी गई। नोट :- अगर आपको धान, चावल, सरसों, सोयाबीन, और चना के लाइव भाव चाइये तो आप 500 रुपए दे कर 6 महीनो तक लाइव भाव की सर्विस ले सकते है | जिन्हे लेनी है वही व्हाट्सअप पर मैसेज करे 9518288171 इस नंबर पर खाली भाव पूछने के लिए काल या मैसेज ना करे |
ग्वार बाजार का रुझान
किसान साथियों और व्यापारी भाइयों कई दिनों से हाजिर मंडियों में ग्वार के भाव तेज जरूर हो रहे थे लेकिन वायदा बाजार में लगातार गिरावट के कारण बाजार में तेजी का माहौल नहीं बन पा रहा था। आज का एनसीडीईएक्स ग्वार बाजार मजबूत रुझान के साथ बंद हुआ। मंडियों में भाव स्थिर रहे। हनुमानगढ़ सहित कई बाजारों में मांग में सुधार देखा गया। एनसीडीईएक्स और मंडियों में ग्वार की कीमतों के बढ़ने से बाजार में सकारात्मक माहौल बना। यदि यही स्थिति बनी रही और आगे भी वायदा बाजार में रुझान सकारात्मक रहा, तो आने वाले दिनों में ग्वार की कीमतों में और तेजी बन सकती है।
👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट
👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव
👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें
About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।