Movie prime

अमेरीकी बाजारों में उछाल के बाद क्या आज तेज होगी सरसों | देखें आज की सरसों की तेजी मंदी रिपोर्ट

mustard teji mandi report

सरसों की तेजी मंदी रिपोर्ट : किसान साथियो सोमवार के दिन जब बाजार खुले तो सरसों में मिला जुला रुख देखने को मिला। बाजार को उम्मीद थी कि सोमवार को सरसों की आवक बड़ी मात्रा में बढ़ेगी इसलिए सुबह से ही बाजार 25-30 रुपये टूटकर ही खुले। उपर से मलेशियाई बाजार में पाम तेल भी 1.5% तक गिरकर खुला था जिसका बाजार में दबाव दिखाई दिया। कुल मिलाकर सरसों में स्थिरता से लेकर मामूली कमजोरी का माहौल ही देखने को मिला। मंडी भाव टुडे पर हमने पहले ही बताया था कि सरसों में अगर बड़ी तेजी की उम्मीद नहीं है तो यहां से आगे बड़ी गिरावट की उम्मीद भी कम ही है। अमेरिकी बाजार में कल सोया के दाम में 2 से 3% तक सुधार देखने को मिला है जिसके चलते मार्केट का सेंटिमेंट बदला है। सुबह की गिरावट के बाद शाम होते होते मलेशियाई बाजार भी अपनी गिरावट को कवर करते नजर आए। दोस्तो बजार की पूरी हलचल जानने के लिए आप इस रिपोर्ट को अंत तक पढ़ें। WhatsApp पर भाव देखने के लिए हमारा ग्रुप जॉइन करें

ताजा मार्केट अपडेट
तेल मिलों की मांग कमजोर बनी रहने के कारण घरेलू बाजार में सोमवार को सरसों के भाव में मामूली गिरावट दर्ज हुई। जयपुर में कंडीशन की सरसों के भाव 25 रुपये कमजोर होकर दाम 5,200 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। जबकि भरतपुर के बाजार भी 40 रुपये तक गिरकर 4860 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुए। दिल्ली लॉरेंस रोड़ पर सरसों के भाव 50 रुपये कमजोर होकर 5000 रुपये प्रति क्विंटल पर आ गए। हालांकि इस दौरान सरसों की दैनिक आवक में कोई बहुत बड़ी बढ़ोतरी दर्ज नहीं हुई सरसों की दैनिक आवक बढ़कर 8 लाख बोरियों की रही । देखा जाए तो सरसों की आवक अब भी सामान्य से ज्यादा ही चल रही है जिसके चलते पिछले दो कार्यदिवस में सरसों के भाव 50 रुपये प्रति क्विंटल तक कमजोर हुए हैं। जानकारों के अनुसार सरसों का बकाया स्टॉक किसानों के पास ज्यादा है, जिस कारण उत्पादक मंडियों में दैनिक आवक अभी भी बराबर बनी हुई है।

प्लांटों पर क्या रहे भाव
सलोनी प्लान्ट पर सोमवार को सरसों के खरीद भाव 50 रुपये प्रति क्विंटल तक गिर गए थे लेकिन शाम को विदेशी बाजारों में सुधार होते देख कर फिर से भाव 25 रुपये प्रति क्विंटल तक बढ़ा दिए गए। सलोनी प्लान्ट पर अंतिम भाव 5675 रुपये प्रति क्विंटल के रहे। आगरा BP और शारदा प्लान्ट पर सरसों के भाव 5450 के रहे। जबकि गोयल कोटा प्लान्ट पर सरसों के भाव 100 रुपये तक कमजोर होकर 5050 रुपये प्रति क्विंटल रह गए।

हाजिर मंडियों के ताजा भाव
हाजिर मंडियों के ताजा भाव की बात करें तो भिवानी मंडी में सरसों का भाव 4600, बरवाला मंडी में सरसों का रेट 4960, आदमपुर मंडी में 42.26 लैब सरसों का भाव 4912, ऐलनाबाद मंडी में सरसों का भाव 4796, गजसिंहपुर मंडी में सरसों का भाव 4676 विजयनगर मंडी में सरसों का रेट 4760 श्री गंगानगर मंडी में सरसों का भाव 4751 अनूपगढ़ मंडी में सरसों का रेट 4605 संगरिया मंडी में सरसों का भाव 4686 पदमपुर मंडी में सरसों का भाव 4621 जैतसर मंडी में सरसों का भाव 4591 अबोहर मंडी में सरसों का भाव 4700 और सिरसा मंडी में सरसों का भाव 4650 रुपए प्रति क्विंटल तक दर्ज किया गया

सरसों तेल में मंदा
जयपुर में सरसों तेल कच्ची घानी एवं एक्सपेलर की कीमतें सोमवार को पांच-पांच रुपये कमजोर होकर भाव क्रमश: 986 रुपये और 976 रुपये प्रति 10 किलो रह गई। मुंबई में सरसों एक्सपेलर तेल के दाम 1000 रुपये प्रति 10 किलो पर स्थिर बने रहे। इस दौरान कोलकाता में कच्ची घानी सरसों तेल के दाम 1,060 रुपये प्रति 10 किलो पर टिक गए।

Will Mustard rate rise

विदेशी मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार विश्व में पाम तेल के साथ ही सोया तेल का उत्पादन बढ़ने का अनुमान है, साथ ही निर्यात मांग कमजोर होने से विश्व बाजार में अभी खाद्वय तेलों की कीमतों पर दबाव बना हुआ है। इसलिए कुछ दिन और घरेलू बाजार में सरसों की कीमतों में अभी तेजी के आसार नहीं है। गर्मी बढ़ने के कारण घरेलू बाजार में सरसों तेल की मांग भी प्रभावित हुई है। घरेलू बाजार में नीचे दाम पर तेल मिलों को डिस्पैरिटी का सामना करना पड़ रहा है। कुल मिलाकर देखा जाए तो सरसों का अभी बुरा से बुरा वक़्त चल रहा है। देखने वाली बात यह है कि क्या सरसों का भाव अपने पिछले न्यूनतम स्तर को तोड़ता है या नहीं। कल अमेरिका के बजार में सोया तेल के भाव में आए जबरदस्त 3 % उछाल के बाद आज सरसों के भाव के सुधरने की उम्मीद जरूर बनी है लेकिन लंबी तेजी के लिए लंबा इंतजार करना होगा। व्यापार अपने विवेक से करें।

👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट

👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव

👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें

About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों  को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।