सरसों में तेजी | भाव में उठापटक के बीच सरसों की सबसे सटीक तेजी मंदी रिपोर्ट
सरसों में तेजी | भाव में उठापटक के बीच सरसों की सबसे सटीक तेजी मंदी रिपोर्ट
किसान साथियो सरसों में गुरुवार को जो गिरावट आयी थी वह 100 रुपए से 150 रुपये प्रति क्विंटल की रेंज की थी। हाजिर मंडियों के साथ साथ प्लांटों ने भी 100 से 150 रुपए तक बाजार को तोड़ दिया था। जिस हिसाब से ये गिरावट हुई थी उसके अगले ही दिन लगभग उतनी ही तेजी बाजार में शुक्रवार को देखने को मिली। सरसों के भाव में चल रही उठापटक के बीच यह रिपोर्ट आपको स्थिति का सही-सही अंदाजा लगाने में सहायक हो सकती है इसलिए रिपोर्ट को ध्यानपूर्वक पढ़ें। WhatsApp पर भाव पाने के लिए ग्रुप join करे
ताजा मार्केट अपडेट
गुरुवार की बड़ी गिरावट के बाद शुक्रवार को मौसम बदला और सरसों मे तेजी देखने को मिली। गिरावट वाली लगभग सभी मंडियों में सब में रिकवरी हुई। एक अकेला जयपुर है जिसने अभी तक रिकवर नहीं किया है जहां पर आज 6475 के आसपास कारोबार हो रहा है। मुख्य मंडियों की बात करें तो भरतपुर में 42 कंडीशन का रेट 6225 और दिल्ली लॉरेंस रोड़ पर 6350 रुपये प्रति क्विंटल तक रहा । इसके अलावा देवली मंडी में कंडीशन सरसों का भाव 6190, निवाई में 6200, मालपूरा में सरसों का रेट 6240, टोंक में 5980, खैरथल में 6225, मेड़ता में 5859, MP के श्योपुर में 5800, दादरी में 40 कंडीशन 6250 भिवानी में 6120 रेवाड़ी में 6200 रुपये प्रति क्विंटल के आसपास कारोबार हुआ है। ये भी पढे :- बासमती ने किसानों की करायी मौज, अच्छी मांग से बासमती फिर तेज - रिपोर्ट
ब्रांडेड कंपनियों के भाव की बात करें तो सलोनी प्लान्ट ने ठीक ठाक रिकवरी दिखाई है और भाव को 159 रुपये तक बढ़ा कर फिर से 7000 तक पहुंचा दिया है। इसके अलावा BP और शारदा प्लान्ट पर सरसों के अंतिम भाव 100 रुपये तेज होकर 6850 और गोयल कोटा पर सरसों के भाव 6400 रुपये प्रति क्विंटल तक बोले गए हैं।
किसान साथियो इक्का दुक्का मंडियों में नयी सरसों की आवक शुरू हो गई है। नयी सरसों का भाव 4 से 5 हजार की रेंज में बताया जा रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि नयी सरसों में 35% से ज्यादा नमी पायी जा रही है। आपने धान के सीज़न में भी देखा होगा कि जब सीज़न की शुरुआत हुई थी तो धान के भाव 3000-3200 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से खुले थे। वज़ह नमी का ज्यादा होना ही था। आज बासमती के भाव आसमान छू रहे हैं। कहने का मतलब यह है कि शुरुआती नयी सरसों के भाव को देखकर डरने की बिल्कुल जरूरत नहीं है। ये भी पढे :- शिमला से भी ज्यादा सर्द हुई दिल्ली, जानिए अगले तीन दिनों तक कैसा रहेगा उत्तर भारत का मौसम
विदेशी बाजारों की अपडेट
विदेशी बाजारों की बात करें तो मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में पाम तेल के जनवरी वायदा में 37 रिंगिट यानि के 1% की गिरावट देखने को मिली और यह 4052 पर बंद हुआ। शिकागो बोर्ड ऑफ ट्रेड में सोयाबीन और सोया तेल काम्प्लेक्स में 1% तक की तेजी देखने को मिली है। कुल मिलाकर विदेशी बाजारों से मिला जुला रुख ही देखने को मिल रहा है। चीन के डालियान में भी सोया तेल और सोया मील में मिला जुला रुख देखने को मिला है। ये भी पढे :- सिंचाई योजना में मिल रही ₹1 लाख तक की सब्सिडी, जाने क्या है पात्रता और शर्तें
सरसों के उत्पादन का क्या है अनुमान
हालांकि सरसों उत्पादन का कोई आधिकारिक डेटा निकलकर सामने नहीं आया है लेकिन जिस तरह से सरसों का रकबा बढ़ा है और मौसम भी ठीक ठाक चल रहा है उसे देखते हुए सरसों के जानकारों ने यह अनुमान दिया है कि सरसों का उत्पादन 125 लाख टन हो सकता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछ्ले साल 111 लाख टन उत्पादन हुआ था। ये भी पढे :- देखें आज के सरसों के लाइव रेट Sarso Live Rate Today 06 Jan 2023
हाजिर मंडियों के ताजा भाव
हाजिर मंडियों के ताजा भाव को देखें तो राजस्थान की श्री विजयनगर मंडी में नान कंडीशन सरसों का भाव 5660, श्री गंगानगर मंडी में 40 लैब सरसों का भाव 5986, संगरिया मंडी में सरसों का प्राइस 5601 से 5851, सूरतगढ़ मंडी में सरसों का रेट 5771, पदमपुर मंडी में सरसों का रेट 5811, गोलूवाला मंडी में 40 लैब सरसों का भाव 5850 , हनुमानगढ़ मंडी में सरसों का भाव 6110, रायसिंहनगर मंडी में सरसों का भाव 5921, देवली अनाज मंडी में सरसों का रेट 6000-6190, भट्टू मंडी में सरसों का भाव ₹5951 प्रति क्विंटल तक रहा। हरियाणा की मंडियों में सिरसा मंडी में सरसों का भाव 5865, ऐलनाबाद मंडी में सरसों का रेट 5852, आदमपुर मंडी में 43 लैब सरसों का रेट 6130, भिवानी अनाज मंडी में 40 लैब सरसों का भाव 6120 और रेवाड़ी मंडी में सरसों का भाव 6250 रुपए प्रति क्विंटल तक रहा. सरसों तेल की बात करें तो सरसों तेल एक्सपेलर 1312 और कच्ची घानी का रेट 1322 रुपये प्रति 10 किलो का रहा। इस दौरान सरसों खल की कीमते 35 रुपये गिरकर 2530 रुपये पर आ गई ये भी पढे :- Aaj Ka Narma Ka bhav नरमा और कपास के ताजा मंडी भाव Narma Price Today 06 January 2023
सरसों की आवक गिरी
घरेलू बाजारों से सरसों में एक ही अच्छी बात यह कि देशभर की मंडियों में सरसों की दैनिक आवक घट रही है और शुक्रवार को आवक 1 लाख 85 हजार बोरी की रही। स्टॉकिस्टों का माल अब लगभग खत्म हो चुका है ऐसे में आवक का घटना एक सुखद समाचार हो सकता है। कुल आवकों में से प्रमुख उत्पादक राज्य राजस्थान की मंडियों में 70 हजार बोरी, मध्य प्रदेश की मंडियों में 25 हजार बोरी, उत्तर प्रदेश की मंडियों में 15 हजार बोरी, पंजाब एवं हरियाणा की मंडियों में 30 हजार बोरी तथा गुजरात में 5 हजार बोरी, तथा अन्य राज्यों की मंडियों में 40 हजार बोरियों की आवक हुई।
सरसों में आगे क्या
किसान साथियो नान कंडीशन सरसों के भाव अब लगभग MSP के आसपास पहुंच चुके हैं। ऐसे में अब केरी फॉरवर्ड की संभावना बनने लगी है। क्योंकि अगर भाव और नीचे जाते हैं तो कोई भी किसान MSP के नीचे अपनी सरसों नहीं बेचेगा और माल अगले साल MSP पर बेचने के लिए रोक लेगा। नई सरसों की आवक होने तक सरसों के भाव में उठापटक बनी रहने की संभावना है ऐसे में किसान साथियों से निवेदन है कि प्रतिदिन वे सरसों का भाव चेक करते रहें और समय निकलते ही अपना माल निकाल दें। व्यापार अपने विवेक से ही करें।