Movie prime

क्या बासमती के टॉप आ चुके हैं? देखें आज की तेजी मंदी रिपोर्ट

basmati
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

क्या बासमती के टॉप आ चुके हैं? देखें आज की तेजी मंदी रिपोर्ट

किसान साथियो इस सीजन में अगर बीच के तीन दिनों को छोड़ दे तो बासमती का बाजार लगातार तेज चल रहा है। बासमती 1121 धान के भाव 4400 तथा बासमती 30 नंबर धान के भाव 5500 के लेवल दिखा रहे हैं। ऐसे में बड़ा सवाल यह उठता है कि बासमती में यहां से आगे और कितनी तेजी बाकी है। इस रिपोर्ट में हम यह जानने की कोशिश करेंगे कि क्या बासमती का बाजार अपने टॉप भाव पर आ चुका है या अभी टॉप भाव लेने के लिए और रुकना पड़ेगा।

देखा जाए तो बासमती धान और चावल बाजार में आयी इस तेजी की कोई बहुत बड़ी वज़ह अभी तक सामने नहीं आयी है। हां कुछ तथ्य ऐसे जरूर हैं जो भाव को मजबूती दे रहे हैं। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि अभी तक न तो कोई बड़ा विदेशी सौदा हाथ आया है न ही घरेलू मांग में बड़ा सुधार हुआ है। केवल मंडियों में आवक घटती देख कर निर्यातकों और स्टाकिस्टों ने जहां चावल की खरीद बढ़ा दी है उसी अनुपात में धान मिलों ने खरीद तेज की है। इसी से बाजार तेज होने लगे हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 2-3 तक आयी जबरदस्त आवक के बाद अब आवक नर्म पड़ने लगी हैं। हालांकि गेहूं की बुवाई में व्यस्तता को ही आवक घटने की वज़ह माना जा रहा है। Whatsapp पर भाव देखने के लिए यहां क्लिक करें
रुपये की गिरावट का मिल रहा सहारा

बाजार के जानकारों का कहना है कि निर्यात करने वाले व्यापारियों को यह चिंता है कि अब घटती आवक से भाव बढ़ सकता है और खरीदी में देरी से नुक्सान होने की संभावना है। गौरतलब है कि बासमती का पिछला स्टॉक जीरो था। इसलिए जल्दबाजी में चावल की खरीद बढ़ा दी है। धान मील वालों का माल भी जब तैयार होते ही नकद भुगतान पर बिक रहा है तो उन्हें भी मंडियों से धान खरीदी बढ़ाना पड़ रहा है। साथ ही इस समय डालर पिछले साल से काफी ऊंचा है जो निर्यात को ज्यादा फायदेमंद बना रहा है। हरियाणा पंजाब की बहुत सी मंडियों में कई बार दो दिन तक किसानों को धान लाने से रोका गया है क्योंकि उठान नहीं होने से मंडियों में पैर रखने की जगह भी नहीं मिल रही थी। यूट्यूब पर भाव देखने के लिए यहां क्लिक करें

चावल और धान मे तेजी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस समय पारम्परिक बासमती धान 5490 रु तक बिक रहा है। 1121 के दाम 4100-4200 के स्तर को पार करके अब 4400 रुपये प्रति क्विंटल तक आ चुके है। 1509 भी 3500 3600 से नीचे जाने की संभावना नहीं है। इसी तरह पंजाब में 1121 स्टीम चावल 8500 रुपये प्रति क्विंटल तक बोला जा रहा है जबकि हरियाणा में 1121  सेला 7500 रुपये प्रति क्विंटल तक आ गया है। 1401 सेला  का भाव 7100 और स्टीम 7600 रुपये प्रति क्विंटल तक बिक रहा है। बासमती के भाव को गैर बासमती चावल और गेहूं के ऊंचे भाव का भी सपोर्ट मिल रहा है। बासमती धान के ताजा भाव देखने के लिए यहां क्लिक करें

रोके या बेचे
जानकारों के अनुसार पडौसी देश पाकिस्तान में बासमती की फसल लगभग नष्ट होने के कारण भी भाव तेज हैं। किसान साथियो बासमती की सभी वैरायटी के भाव फ़िलहाल अच्छे हैं। मंडी भाव टुडे का मानना है कि भाव अपने टॉप लेवल के आसपास घूम रहे हैं। जिन किसान साथियो को रिस्क नहीं लेना है वे इन भावों पर अपना माल निकाल सकते हैं। क्योंकि होल्ड करने पर हो सकता है कि आपको 200-300 रुपये प्रति क्विंटल तक उपर भाव भी मिल जाए लेकिन धान सूखने से इसका वजन कम हो जाता है और साथ में रिस्क भी उठाना पड़ता है। हाल फिलहाल गेहूं की बिजाई समाप्त होने तक बासमती बाजार में मंदे की नहीं तेजी की उम्मीद बनी हुई है। व्यापार अपने विवेक से करें। सरसों के भाव देखने के लिए यहां क्लिक करें