सरसों खरीद को लेकर केंद्र सरकार का बड़ा फैसला | 13 लाख टन अतिरिक्त खरीद की संभावना
केंद्र सरकार ने 2024-25 रबी सीजन के लिए पहले ही 15 लाख टन सरसों खरीदने की मंजूरी दे दी है और अब राजस्थान से 13 लाख टन अतिरिक्त खरीद की संभावना है। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी के अनुसार, सरसों के दाम न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) के आसपास बने हुए हैं, इसलिए किसानों को राहत देने के लिए यह कदम उठाया जा सकता है। आज बुधवार को जयपुर में सरसों के दाम ₹6,050-₹6,075 प्रति 100 किलोग्राम रहे, जो कि MSP ₹5,950 से थोड़ा ही ऊपर हैं। सीनियर सरकारी अधिकारी ने बताया कि सोयाबीन और मूंगफली की रिकॉर्ड खरीद के बाद, सरसों की भी बड़ी मात्रा में खरीदारी की जाएगी। हालांकि, राजस्थान सरकार से औपचारिक प्रस्ताव अभी तक नहीं आया है, लेकिन यह बुधवार या गुरुवार तक आने की संभावना है। प्रस्ताव मिलते ही सरकार इसे मंजूरी देगी। राज्य सरकार 1 अप्रैल से खरीद प्रक्रिया शुरू करेगी। सरसों की पल पल की जानकारी पाने के लिए ले हमरी प्रीमियम सर्विस केवल 500 रूपये में 6 महीनो तक लेने के लिए 9518288171 पर मैसेज या कॉल करे |
असम में धीमी गति से शुरू हुई सरसों की खरीद
असम सरकार के एक अधिकारी के अनुसार, राज्य में सरसों की खरीद प्रक्रिया शुरू हो गई है, लेकिन यह अभी पूरी तरह से रफ्तार नहीं पकड़ पाई है। आमतौर पर असम में सरसों की खरीद अप्रैल से शुरू होती है, लेकिन पिछले साल की शुरुआती बारिश को देखते हुए इस बार इसे मार्च में ही शुरू कर दिया गया। हालांकि, इस साल भी मार्च में भारी बारिश के कारण खरीद प्रक्रिया सुचारू रूप से नहीं चल पा रही है। सरकार सूरज निकलने वाले दिनों में खरीद करने की कोशिश कर रही है।
सरसों उत्पादन अनुमान में गिरावट
कृषि मंत्रालय के द्वितीय अग्रिम अनुमान के अनुसार, देश में इस रबी सीजन में 128.7 लाख टन सरसों उत्पादन होने की संभावना है, जो पिछले वर्ष के 132.6 लाख टन के मुकाबले कम है। राजस्थान, जो सरसों का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य है, इस वर्ष 55 लाख टन सरसों उत्पादन करने का अनुमान है। इस समय पुरे भारत में सरसों की कटाई का सीजन चल रहा है और मंडियों में सरसों की आवक चल रही है। हालाँकि सरसों की आवक पिछले साल के मुकाबले काफी कमजोर है इसी को देखते हुए बाजार में स्टॉकिस्ट सक्रिय हो गए हैं। इसी परिस्थिति को देखते हुए सरकार ज्यादा सरसों खरीदना चाह रही है ताकि आगे चलकर महंगाई को काबू किया जा सके। सरसों की पल पल की जानकारी पाने के लिए ले हमरी प्रीमियम सर्विस केवल 500 रूपये में 6 महीनो तक लेने के लिए 9518288171 पर मैसेज या कॉल करे | गौरतलब है की साल 2024-25 में सरकार ने 20 लाख टन सरसों को सरकरी एजेंसी के जरिये बेचा है। कुल मिलाकर, सरकार की इस रणनीति से किसानों को राहत मिलने की उम्मीद है, क्योंकि सरकारी खरीद बढ़ने से बाजार में सरसों की कीमतों को समर्थन मिल सकता है।
👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट
👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव
👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें
About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।