Movie prime

हरियाणा का बड़ा फैसला | हर गांव में खुलेगी प्राथमिक कृषि ऋण सोसायटी | किसानों के लिए होगा वरदान साबित

हरियाणा का बड़ा फैसला | हर गांव में खुलेगी प्राथमिक कृषि ऋण सोसायटी | किसानों के लिए होगा वरदान साबित
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

WhatsApp पर भाव देखने के लिए हमारा ग्रुप जॉइन करे 

दोस्तों हरियाणा के किसानों के लिए एक बहुत ही अच्छी खबर है. किसानों को फायदा पहुंचाने के लिए सरकार ने लिया एक बड़ा निर्णय | सरकार किसानों को समृद्ध बनाने के लिए हरियाणा के हर गांव में एक “प्राथमिक कृषि ऋण सोसायटी” खोली जाएगी. जिससे राज्य के हर जिले में 4 प्राइमरी पैक बनाये जायेंगे. अभी हरियाणा में पैक्सों की कुल संख्या 750 है सरकार द्वारा जो नई “प्राथमिक कृषि ऋण सोसायटी” खोली जाएगी जिससे हरियाणा में पैक्सों की कुल संख्या 6,750 हो जाएगी. इन पैक्स पर CSC सेंटर भी खोला जायेंगे और इन सेंटर से आम नागरिकों और किसानों को 176 प्रकार की सेवाएं प्रदान की जाएंगी.

क्या क्या होंगी सुविधाएं
इन पैक्स पर पेट्रोल पंप जैसी सुविधाएं भी दी जाएंगी. जिससे पैक्स के आसपास के गांव के लोगों को रोजगार भी मिलेगा. इन पैक्स से पैसों का लेनदेन भी किया जा सकेगा और सरकारी पैक्स के जरिए 4 महिलाओं को संयुक्त आजीविका समूह में शामिल किया जाएगा. इन महिलाओं को किसी भी प्रकार का रोजगार स्थापित करने के लिए 50 हजार रुपये का लोन भी उपलब्ध कराया जायेगा.

हुकम सिंह ने कही ये बात
हरियाणा राज्य सहकारी बैंक एवं हरको बैंक के चेयरमैन हुकम सिंह भाटी ने कहा कि सरकार किसानों को समृद्ध बनाने के लिए प्रदेश के हर गांव में पैक्स खोलेगी. राज्य में पैक्स सशक्तिकरण के माध्यम से किसान समृद्धि कार्यक्रम चलाया जा रहा है और पूरे राज्य को कवर किया जाएगा. वर्तमान में राज्य में पैक्स की 750 शाखाएँ कार्यरत हैं और जल्द ही सरकार द्वारा राज्य में पैक्स की संख्या बढ़ाकर 6,750 कर दी जायेगी.

कितने पैक्सों को मिला मॉडल पैक्स का दर्जा
इस समय राज्य में 16 पैक्सों को मॉडल पैक्स का दर्जा दिया गया है. आने वाले समय में भारत में राज्य स्तरीय कार्यक्रम भी आयोजित किया जायेगा. कुल मिलाकर किसानों की दशा सुधारने के लिए यह कदम उठाया गया है.

👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट

👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव

👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें

About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों  को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।