भारत के पांच राज्यों के चुनाव की तारीख हुई जारी देखे कोन कोन से राज्य है
देश के पांच राज्य तेलंगाना, मध्य प्रदेश, मिजोरम, छत्तीसगढ़, और राजस्थान में आज चुनाव की तारीख जारी कर दी गई है। चुनाव आयोग के द्वारा पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों को लेकर ऐलान कर दिया गया है। बता दें कि चुनाव आयोग के मुताबिक छत्तीसगढ़ राज्य में दो चरणों में वही मध्य प्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान व मिजोरम जिले में एक चरण में चुनाव होगे। WhatsApp पर भाव देखने के लिए हमारा ग्रुप जॉइन करें
चुनाव की तारीख कब है
आज चुनाव आयोग के द्वारा मिजोरम, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, और राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। बता दे की 7 नवंबर से सबसे पहले मिजोरम जिले में मतदान किया जाएगा। वही मध्य प्रदेश में 17 नवंबर से चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे। राजस्थान में 23 नवंबर और तेलंगाना प्रदेश में 30 नवंबर को वोट डाले जाएंगे वहीं छत्तीसगढ़ राज्य में 7 और 17 नवंबर को दो चरणों में वोटिंग की जाएगी।
इन पांच राज्यों में मध्य प्रदेश राज्य में बीजेपी वहीं छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है वही मिजोरम में मिजो नेशनल फ्रंट और तेलंगाना प्रदेश में कर की पार्टी बीआरएस की सरकार चल रही है।
पांच राज्यों में चुनाव की तारीख का ऐलान होने के साथ ही इन सभी राज्यों में वोटो की गिनती 3 दिसंबर को किया जाएगा। 3 दिसंबर को इन पांच राज्यों में नई सरकार का गठन का रास्ता खुलेगा।
चुनाव आयोग के सीईओ राजीव कुमार ने कहा कि वोटर लिस्ट 17 अक्टूबर को जारी की जाएगी। वही वोटर लिस्ट से संबंधित कोई भी बदलाव करना चाहते हैं तो 17 अक्टूबर से 30 नवंबर तक किया जाएगा। जिसको आधिकारिक वेबसाइट और बीएलओ के जरिये किया जाएगा। पांच राज्यों के इस चुनाव में दो किलोमीटर की दूरी से अधिक पहले बूत नहीं बनाया गया है वहीं पांच राज्यों में कुल 1.77 लाख पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे
👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट
👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव
👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें
About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।