सम्पूर्ण भारत का 05 जून 2025 का मौसम पूर्वानुमान| जाने देश भर में हुई मौसमी हलचल
बीते 24 घंटों में देश के कई भूभागों में मौसम का मिजाज कुछ बदला-बदला नजर आया। उत्तर कोंकण, गोवा, ओडिशा का तटीय हिस्सा, पश्चिम बंगाल और असम जैसे राज्यों में कहीं रुक-रुक कर तो कहीं झमाझम वर्षा दर्ज की गई। इन क्षेत्रों में अनेक स्थानों पर वर्षा ने मध्यम से तीव्र रूप ले लिया | वहीं, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, लक्षद्वीप, तमिलनाडु, केरल, तटीय कर्नाटक से लेकर मध्य भारत के हिस्से – जैसे कि मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, और गुजरात तक – में बादलों ने बिजली की कड़कड़ाहट और गरज के साथ हल्की से मध्यम बूंदाबांदी की। बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश समेत हरियाणा और तेलंगाना में भी आसमान कई बार बरसा, जिससे किसानों को राहत मिली
अगले 24 घंटे का अनुमान
अगले 24 घंटों में जो मौसमी परिवर्तन देखने को मिल सकते हैं, वे खासकर देश के पूर्वोत्तर हिस्सों में अधिक प्रभावी रहेंगे। सब-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम और दक्षिण तटीय कर्नाटक में हल्की से मध्यम वर्षा के साथ कुछ स्थानों पर तेज बारिश की आशंका है, जिससे नदियों का जलस्तर बढ़ सकता है और कुछ निचले इलाके प्रभावित हो सकते हैं। केरल के कई जिलों में भी यही रुझान देखा जा सकता है। रायलसीमा, आंध्र प्रदेश, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, गुजरात क्षेत्र और राजस्थान के पूर्वी जिलों में गर्जना, बिजली की चमक और रुक-रुक कर बारिश होने की भविष्यवाणी की गई है,
उत्तर भारत की बात करें तो जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और लद्दाख जैसे पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी या बूंदाबांदी की संभावना बनी हुई है। इसके साथ ही दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार और छत्तीसगढ़ जैसे मैदानी हिस्सों में भी कुछ स्थानों पर बादल गरज सकते हैं और हल्की फुहारें गिर सकती हैं। विदर्भ, तेलंगाना और ओडिशा में भी आसमान से नमी की बौछारें गिरने की संभावना है। इन क्षेत्रों में आंधी-तूफान जैसी परिस्थितियाँ फिलहाल नहीं दिख रहीं, लेकिन गरज के साथ हल्की वर्षा का दौर बना रहेगा।
राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों में, विशेषकर जैसलमेर, बीकानेर और बाड़मेर जैसे इलाकों में गर्मी एक बार फिर से सर चढ़कर बोलेगी। मराठवाड़ा और मध्य महाराष्ट्र में भी दिन के तापमान में स्पष्ट रूप से बढ़ोतरी देखी जा सकती है, जिससे लू जैसे हालात दोबारा बनने के आसार हैं। यह वृद्धि विशेष रूप से उन स्थानों पर देखी जा रही है जहाँ पिछले कुछ दिनों में बादल अपेक्षाकृत कम रहे हैं। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि इन क्षेत्रों में दोपहर के समय खुले में काम करने वालों को सावधानी बरतनी चाहिए और जल आपूर्ति की उचित व्यवस्था बनाए रखनी चाहिए।
सोर्स मौसमविभाग
👉व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े
👉 चावल के रियल टाइम में भाव और चावल व्यापार के लिए एप डाउनलोड करें
👉 सिर्फ सर्विस लेने वाले ही *WhatsApp करें – 9729757540*
👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट
👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव
👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें
About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।