राजस्थान में ओलावृष्टि से गेहूं और सरसों किसानों को झटका, गिरेगा उत्पादन
किसान साथियो जयपुर राजस्थान से खबर आ रही है की वहां ओलावृष्टि हुई है। राजस्थान की तरफ के एरिया में मौसम ने एक बार फिर से करवट बदल ली है। जयपुर मौसम विभाग ने बताया कि राजस्थान में आंधी, बारिश के साथ कई इलाकों में ओले पड़ने की संभावना है। वीरवार को जयपुर जिले की विराटनगर तहसील के मैड़ और बीलवाड़ी व आंतेला सहित आसपास के इलाके में ओलावृष्टि होने की खबर है। राजस्थान में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के चलते राजधानी जयपुर सहित आसपास की के इलाक़ों में दिनभर बादल छाए रहे। पश्चिमी विक्षोभ अलर्ट जारी होने से आने वाले एक दो दिन में बारिश, आंधी और ओले पड़ने की संभावना हैं। गुरुवार को बारिश और ओले पड़ने के कारण राजस्थान में कई जगह पर गेहू की खड़ी फसल आडी तिरछी पसर गई। गेहूं का रकबा बढ़ने के कारण लग रहा था कि इस साल गेहूं का अच्छा उत्पादन होगा लेकिन बिना मौसम की बारिश ने गेहूं की अच्छी फ़सल होने के अरमानो पर पानी फ़ेर दिया है। इससे इलाके के किसानो को झटका लगा है। WhatsApp पर भाव पाने के लिए ग्रुप join करे
21 मार्च तक रह सकता है मौसम खराब
किसान साथियो जयपुर मौसम केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के असर के कारण 17 से 19 तारीख तक बारिश के साथ आंधी आने आने की सम्भावना है और साथ में आकाशीय बिजली चमकने और ओलावृष्टि की भी संभावना भी जताई जा रही है। साथियो इससे गर्मी के तापमान में चार डिग्री तक की गिरावट दर्ज हो सकती है। पश्चिमी विक्षोभ का असर 17 से 19 मार्च तक सर्वाधिक रहेगा। साथियो इस दौरान 30 से 40 किमी प्रतिघंटा की गति से तेज हवा भी चलेगी। दो दिन में सरसों 200 रुपये तेज | सरसों में तेजी कितनी टिकाऊ | रिपोर्ट