अरब सागर में उठ सकता है तेज चक्रवात | देखे आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम का हाल
पिछले दिनो आई बारिश के बाद एक बार फिर से बरसात का माहौल बन सकता है । दरअसल अरब सागर के दक्षिण पूर्व में निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जो अगले दो-तीन दिनों में तेज चक्रवात में बदल सकता है। अभी इसकी तीव्रता का अंदाजा नहीं है, लेकिन भारत मौसम विभाग (आइएमडी) का मानना है कि धीरे-धीरे यह प्रबल हो सकता है। फिलहाल, इसकी निगरानी की जा रही है। अरब सागर के समानांतर बंगाल की खाड़ी में भी निम्न दबाव का एक क्षेत्र विकसित हो रहा है। इसके भी मजबूत होते जाने की आशंका जताई जा रही है। WhatsApp पर भाव देखने के लिए हमारा ग्रुप जॉइन करें
अरब सागर की स्थितियां यदि चक्रवात में बदलती हैं तो 60 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। मुंबई, गोवा, पुणे एवं आसपास के क्षेत्रों में तेज हवा के साथ वर्षा हो सकती है। इससे विश्वकप क्रिकेट के मैचों में व्यवधान हो सकता है या कुछ मैचों को रद किया जा सकता है। हालांकि, मौसम विज्ञानी अभी कुछ कहने से बच रहे हैं। उनका मानना है कि जून में आए तूफान की गति प्रारंभ में कमजोर थी, किंतु जैसे - जैसे वह आगे की ओर बढ़ता गया, वैसे-वैसे खतरनाक होता गया ।
निम्न दबाव की ताजा स्थिति के भी अगले 24 घंटे में मजबूत होने एवं 21 अक्टूबर के आसपास मध्य अरब सागर के ऊपर बदलने के आसार हैं। अभी यह समुद्र तल से 3.1 किलोमीटर ऊपर तक फैला है। हवा के प्रभाव में आकर तेज चक्रवात भी भारत के तटीय क्षेत्र की ओर मुड़ सकता है। दूसरा निम्न दबाव का क्षेत्र बंगाल की खाड़ी में बनता दिख रहा है, जो अगर प्रबल हुआ तो उत्तर प्रदेश, बिहार समेत उत्तर भारत के मौसम को प्रभावित करेगा। हालांकि, इसकी स्थिति के बारे में स्पष्ट तौर पर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता । 20 अक्टूबर तक निम्न दबाव बनने की संभावना है। आइएमडी ने अरब सागर में उठने वाले चक्रवात के मद्देनजर मछुआरों के लिए तटों पर वापस आने की चेतावनी जारी की है। पांच दिनों तक ज्यादातर हिस्से में मौसम शुष्क बना रह सकता है।
👉 यहाँ देखें फसलों की तेजी मंदी रिपोर्ट
👉 यहाँ देखें आज के ताजा मंडी भाव
👉 बासमती के बाजार में क्या है हलचल यहाँ देखें
About the Author
मैं लवकेश कौशिक, भारतीय नौसेना से रिटायर्ड एक नौसैनिक, Mandi Market प्लेटफार्म का संस्थापक हूँ। मैं मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी हूँ। मंडी मार्केट( Mandibhavtoday.net) को मूल रूप से पाठकों को ज्वलंत मुद्दों को ठीक से समझाने और मार्केट और इसके ट्रेंड की जानकारी देने के लिए बनाया गया है। पोर्टल पर दी गई जानकारी सार्वजनिक स्रोतों से प्राप्त की गई है।